herzindagi
Blackheads without damaging your skin

Blackheads Problem: ब्लैकहेड्स हटाते समय न करें ये गलतियां, वरना स्किन पर हो सकती है ये समस्या

अगर आप घर पर ब्लैकहेड्स हटा रही हैं तो इन्हें निकालते समय कई चीजों का आपको खास ध्यान रखना होगा, ताकि आपकी त्वचा खराब न हो।
Editorial
Updated:- 2023-10-10, 09:53 IST

Skin Care Tips: बढ़ते प्रदूषण और धूल मिट्टी के कारण ज्यादातर लोगों के चेहरे पर ब्लैकहेड्स नजर आते हैं। कई बार तो ये इतना ज्यादा दिखते कि चेहरे डल और बेजान सा हो जाता है। इसे निकालने के लिए कई सारी महिलाएं पार्लर जाती हैं तो कुछ कोशिश करती हैं कि उन्हें घरेलू तरीके का इस्तेमाल करके निकाल लिया जाए। क्योंकि जिस तरीके से पार्लर में इन्हें निकाला जाता है उसके लिए उन्हें पूरा ट्रीटमेंट लेना पड़ता है।

लेकिन अगर आप इन्हें घर पर निकालने के बारे में विचार कर रही हैं तो इसके लिए आपको कुछ बातों का खास ध्यान रखना होगा, ताकि आपकी स्किन पर किसी तरह के दाग-धब्बे न रहें और कोई परेशानी न हो। इसके लिए आपको यहां बताई गई बातों को जानना बेहद जरूरी है।

ज्यादा स्क्रबिंग कर न निकालें ब्लैकहेड्स (How To Remove Blackheads Naturally)

Scrub your face Remove Blackheads

अगर आपको अपने चेहरे पर ज्यादा ब्लैकहेड्स नजर आ रहे हैं और इन्हें स्क्रब करके निकालने के बारे में सोच रही हैं तो ऐसा बिल्कुल भी न करें। ऐसा इसलिए क्योंकि कई बार स्किन पर ज्यादा स्क्रब का इस्तेमाल या फिर स्क्रबिंग करने से चेहरे पर रेडनेस होने लगती है। इसलिए कोशिश करें कि हल्के हाथों से स्क्रब करके उन्हें निकालने की कोशिश करें। इसी के साथ आप जो भी स्क्रब अपनी स्किन के लिए इस्तेमाल कर रही हैं वो भी अपने स्किन टाइप के हिसाब से चुने।

ज्यादा स्टीमिंग कर न हटाएं ब्लैकहेड्स (Mistakes To Avoid While Removing Blackheads)

Blackheads remove

कई बार हम स्किन पर स्टीम का इस्तेमाल करते हैं ताकि पोर्स ओपन हो जाए और स्किन पर किसी भी तरह की जो गंदगी से वो आसानी से साफ हो जाए। लेकिन ज्यादा स्टीमिंग भी आपकी (ब्लैकहेड्स के लिए घरेलू नुस्खे) स्किन को नुकसान पहुंचा सकती है। इसलिए आपको ब्लैकहेड्स हटाने के लिए कम स्टीम का इस्तेमाल करना चाहिए। इससे स्किन पर रेडनेस नहीं दिखाई देती है साथ ही आप आसानी से अपने ब्लैकहेड्स निकाल लेते हैं। 

इसे भी पढ़ें: ब्लैकहेड्स रिमूव करते समय न करें ये गलतियां

ब्लैकहेड्स को हटाने के लिए सही टिप्स का रखें ध्यान (Home Remedies For Blackheads)

blackheads and its problem

आजकल हम सभी लोग घर पर कई चीजों का इस्तेमाल कर लेते हैं लेकिन स्किन पर किसी तरह की कोई दिक्कत न हो इसके लिए जरूरी है कि आप ब्लैकहेड्स (ब्लैकहेड्स हटाने के लिए एक्सपर्ट टिप्स) को हटाने के लिए सही टिप्स का ध्यान रखें। क्योंकि इनको ध्यान में रखकर ही आप अपनी स्किन पर मौजूद ब्लैकहेड्स को निकाल सकती हैं। इससे आपकी स्किन भी खराब नहीं होगी।

इसलिए जब भी आप घर पर ब्लैकहेड्स निकालें तो इन जरूरी बातों का ध्यान जरूर रखें। इससे आपकी स्किन कभी खराब नहीं होगी, साथ ही आपको बार-बार पार्लर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। 

इसे भी पढ़ें: ब्लैकहेड्स को दूर करने के लिए घर पर मिनटों में तैयार करें ये फेस मास्क, जानिए बनाने का तरीका

नोट: सबकी स्किन अलग-अलग होती है इसलिए अपने स्किन एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

 

उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। अगर आपको स्टोरी से जुड़े कुछ सवाल हैं तो इसके लिए हमारे कमेंट सेक्शन पर अपनी राय साझा कर सकते हैं। आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें और जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit- Herzindagi

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।