त्योहारों का सिलसिला शुरू हो चुका है और इस मौके पर आपस में गिफ्ट्स एक्सचेंज हम सभी करते हैं। हालांकि इसके लिए आपको ऑनलाइन से लेकर ऑफ़लाइन स्टोर्स में कई तरह के प्रोडक्ट्स के कॉम्बो और हैंपर आसानी से मिल जाएंगे।
बता दें कि तोहफे में आप अब ब्यूटी प्रोडक्ट्स को भी अपने खास लोगों को दें सकती हैं। तो चलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं कुछ ऐसे कॉम्बो जिन्हें आप इन त्योहारों पर अपने प्रियजनों को गिफ्ट कर सकती हैं।
अगर आप इलेक्ट्रॉनिक चीज गिफ्ट में देना चाहती हैं तो इकोनिक प्रोफेशनल का स्ट्रैटनर दे सकती हैं। इसमें आपको अपने बजट और डिमांड के हिसाब से कई अन्य डिजाइंस और वैरायटी देखने को आसानी से मिल जाएगी। आप चाहे तो स्ट्रैटनर के अलावा कोई स्टाइलिंग टूल भी गिफ्ट कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: Product Review: चेहरे से लेकर शरीर की त्वचा का ख्याल रखेगा Earthraga के ये प्रोडक्ट्स
अर्थरागा की इस स्किन केयर किट में आपको कुल 4 मिल जाएंगे। इसमें लिप बाम, फेस पैक, बॉडी मॉइस्चराइजर और फेस वॉश आपको मिल जाएगा। बता दें कि इस स्किन केयर किट की रेंज लगभग 2000 1000 रुपये हो सकती है। वहीं आने वाले सीजन यानी सर्दियों के लिए यह बेस्ट ऑप्शन रहेगा।
कलर बार ब्रांड में आपको गिफ्ट करने के लिए कई तरीके के मिक्स किए हुए ब्यूटी प्रोडक्ट्स के कॉम्बो और हैंपर भी मिल जाएंगे। बता दें कि इनमें आपको अपने बजट के हिसाब से कई अन्य वैरायटी भी देखने को मिल जाएगी।
यह विडियो भी देखें
मोदीकेयर इस किट का पूरा नाम मोदीकेयर हेम्प लैब स्किन केयर किट है। बता दें कि इस किट में आपको कुल 5 प्रोडक्ट्स मिल जाएंगे। इसमें आपको फेस वॉश, सीरम, मॉइस्चराइजर, फेस स्क्रब और फेस ऑयल मिल जाएंगे। अगर आप एक्सपेंसिव गिफ्ट देने का सोच रहे हैं तो यह आप्शन बेस्ट रहेगा।
इसे भी पढ़ें: HZ Tried & Tested : फेस सीरम जो आपकी त्वचा को रखेंगे हेल्दी और ग्लोइंग
मेकअप में आई मेकअप का रोल अहम होता है और इसके लिए हम आई शैडो इस्तेमाल करते हैं। बता दें कि कलर बार में आपको इस तरह की कई वैरायटी की और आपने बजट के अनुसार कई तरीके की पैलेट्स आसानी से मिल जाएगी।
अगर आपको दिवाली के मौके पर अपने खास लोगों को देने के लिए ये ब्यूटी गिफ्ट्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।