कॉम्बिनेशन स्किन वाली ब्राइड्स ट्राई करें ये होममेड फेस पैक

हमें अपनी स्किन टाइप के अनुसार ही त्वचा की केयर चाहिए। साथ ही स्किन में नेचुरल ग्‍लो के लिए हमें घरेलू उपायों को ट्राई करना चाहिए।

face pack for combination skin type ladies
face pack for combination skin type ladies

हम सब अपनी शादी को लेकर बहुत उत्सुक रहते हैं। हम यही चाहते हैं की अपनी अपनी शादी वाले दिन सबसे खूबसूरत और सुंदर नजर आएं। इसके साथ ही हमारे चेहरे पर एक अलग ही नेचुरल ग्‍लो नजर आए जिसके कारण सभी की नजर हम पर रहें। इसके लिए हम अपनी शादी के कई दिन पहले से ही अपनी स्किन की देखभाल करना शुरू कर देते है। इसके लिए हम बाजार में मिलने वाली कई महंगी ब्यूटी क्रीम से लेकर कई घरेलू नुस्खों तक को ट्राई कर लेते हैं, लेकिन फिर भी कभी-कभी हमें मनचाहा नतीजा नहीं मिलता है। ऐसा इसलिए होता है क्यों कि हम अपनी स्किन टाइप के अनुसार त्वचा की केयर नहीं करते हैं। त्वचा की सही तरीके से केयर करने के लिए हमें स्किन टाइप के हिसाब प्रॉपर केयर रूटीन को फॉलो करना चाहिए।स्किन कई तरीके की होती है जैसे ऑयली, ड्राई, सेंसिटिव, कॉम्बिनेशन स्किन।

ऐसे में अगर हम बात करें कॉम्बिनेशन स्किन की तो ये न ज्यादा ऑयली होती है न ही ज्यादा ड्राई। जिसके कारण हमें इसकी बहुत अच्छे तरीके से देखभाल करनी चाहिए। ऐसे में अगर आपकी भी कॉम्बिनेशन स्किन है तो आपको परेशान होने की जरूरत नही है क्यों कि इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कॉम्बिनेशन स्किन के लिए कुछ होममेड फेस पैक जिन्हें आप आसानी से ट्राई कर सकती हैं। आइए जानते हैं ब्‍यूटी एक्‍सपर्ट छाया आनंद से कुछ असरदार फेस पैक।

चावल का आटा, दूध और शक्कर से बनाएं फेस पैक

gharelu face pack

सामग्री

shakkar for skin

  • 1 बड़ा चम्‍मच चावल का आटा
  • 2 बड़ा चम्मच कच्चा दूध
  • 1 बड़ा चम्मच पिसी हुई शक्कर

विधि

raw milk for skin

  • सबसे पहले एक बाउल में चावल का आटा ले लें।
  • फिर इसमें कच्चा दूध और पिसी हुई शक्कर को डालकर अच्छी तरह से मिलाएं।
  • इसका एक मिश्रण तैयार कर लें।
  • ध्यान रहे की पेस्‍ट ना ज्यादा टाइट हो ना ही ज्यादा पतला।
  • लीजिए बन गया आपका होममेड फेसपैक।
  • अब चेहरे को अच्छी तरह साफ करके इस पैक को लगा लें।
  • करीब 15 से 20 मिनट के बाद जब ये पै सूख जाए, तब चेहरे को सादे पानी से धो लें।
  • इसके बाद चेहरे पर क्रीम लगा लें। (स्किन केयर टिप्‍स )
expert chaya

इस फेस पैक के फायदे

chawal je aate

चावल के आटे को चेहरे पर लगाने से चेहरा साफ होता है। साथ ही दाग-धब्बे भी कम हो जाते हैं। ये एंटीऑक्सीडेंट्स, विटामिन्स और फोलिक एसिड से भरपूर होता है जो चेहरे की कई समस्याओं को कम करने में भी मदद करता है। वहीं कच्‍चे दूध स्किन के लिए नैचुरल मॉइश्चराइजर का काम करता है। इसके साथ ही शक्कर स्किन एक्सफोलिएट करती है और त्वचा से डेड स्किन सेल्स को भी कम करता है।

नोट: इस फेसपैक को इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर कर लें।

जरूरी बातें

अगर आपको स्किन पर किसी तरह की एलर्जी है, तो आप ये फेस पैक का इस्तेमाल न करें।

हमें उम्मीद है यह जानकारी आपको पसंद आएगी। अगर यह लेख आपको पसंद आया तो इसे लाइक और शेयर करें। हेयर केयर के टिप्स जानने के लिए पढ़ते रहें हरजिंदगी।

pic credit: free pik

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP