मौसम के बदलने के साथ त्वचा और बालों में बहुत सारी समस्याएं उत्पन्न होने लग जाती हैं। त्वचा की देखभाल पर तो हम फिर भी ध्यान रखते हैं, मगर बालों की देखभाल पर हमारा इतना ध्यान नहीं रहता है।
बालों में जुएं की समस्या भी बहुत आम है। यह बालों में गंदगी, संक्रमण या पॉल्यूशन के संपर्क में आने के कारण होती है। ये छोटे-छोटे कीट सिर की त्वचा पर रहते हैं और खून चूसते हैं, जिससे खुजली और जलन होती है। जुओं से छुटकारा पाना आसान नहीं होता है, लेकिन घरेलू उपचार और घर पर बने एक खास तेल की मदद से आप इस समस्या से आसानी से छुटकारा पा सकती हैं। इस लेख में हम आपको ऐसा ही एक तेल बनाने की रेसिपी बताएंगे। यह रेसिपी हमें ब्यूटी एक्सपर्ट रेनू माहेश्वरी ने बताई है। अगर आप भी जुओं की समस्या से जूझ रहे हैं, तो यह तेल ट्राई करके देखें।
जुओं को भगाने के लिए तेल बनाने की विधि
सामग्री:
- 2 चम्मच नारियल तेल
- 1 चम्मच नीम का तेल
- 10 बूंदें टी ट्री तेल
- 10 बूंदें लैवेंडर तेल
- 1 चुटकी कपूर
- 5 बूंद पिपरमिंट ऑयल

तेल बनाने का तरीका:
एक बाउल में नारियल का तेल, नीम का तेल, टी-ट्री ऑयल, लैवेंडर ऑयल, कपूर और पिपरमिंट ऑयल डालें। इस मिश्रण को अपने बालों की जड़ों और लेंथ पर लगाएं। आप इस तेल को किसी कांच की शीशी में स्टोर करके रखें। आप 10 दिन तक इस तेल का इस्तेमाल कर सकती हैं।
प्रयोग का तरीका
- सबसे पहले बालों को अच्छे से कंघी कर लें ताकि वह उलझे हुए न रहें। फिर तैयार तेल को उंगलियों की मदद से स्कैल्प पर लगाएं और हल्के हाथों से मालिश करें। यह सुनिश्चित करें कि तेल पूरी स्कैल्प पर अच्छी तरह से लग चुका है।
- तेल लगाने के बाद सिर को एक साफ कपड़े या शॉवर कैप से ढक लें। इसे कम से कम 2-3 घंटे या रात भर के लिए छोड़ दें। इससे तेल का असर बेहतर होगा और जुएं मर जाएंगे।
- अगले दिन, सिर को हल्के शैंपू और गुनगुने पानी से धो लें। सुनिश्चित करें कि तेल पूरी तरह से निकल जाए। इसके बाद बालों को साफ तौलिए से सुखाएं।
- बालों को सुखाने के बाद, जुओं की कंघी का उपयोग करें। यह कंघी जुओं और उनके अंडों को बालों से निकालने में मदद करती है। कंघी को हर बार साफ करें ताकि जुओं का संक्रमण न फैले। साथ ही अपने पास एक गरम पानी का बर्तन रखें और मरे एवं जिंदा जुओं को उसमें डाल दें। आप कंघी को भी उसमें डिप कर सकती हैं और सूखे कपड़े से कंघी को साफ करें।
- इस प्रक्रिया को हफ्ते में 2-3 बार दोहराएं। नियमित उपयोग से जुएं पूरी तरह से खत्म हो जाएंगे और सिर की त्वचा भी स्वस्थ रहेगी।
इस तेल का फायदा
- नारियल तेल में एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण होते हैं, जो जुओं को मारने और सिर की त्वचा को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं। यह बालों के स्वास्थ्य के लिए भी बहुत अच्छा होता है।
- नीम का तेल अपने एंटीसेप्टिक और एंटी पैरासिटिक गुणों के लिए जाना जाता है। यह हर तरह के संक्रमण से स्कैल्प को बचाने में मदद करता है।
- टी ट्री ऑयल में मजबूत एंटीमाइक्रोबियल और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो जुओं को मारने और स्कैल्प की जलन को कम करने में सहायक होते हैं। यह बालों को जड़ों से मजबूत करते हैं।
- लैवेंडर तेल की खुशबू से ही जुएं मर जाते हैा। उपयोग उसकी सुखद खुशबू और एंटीसेप्टिक गुणों के कारण किया जाता है। यह तेल सिर की त्वचा को शांत करता है और जुओं को मारने में मदद करता है।
- पिपरमेंट ऑयल भी जुओं को मारने के में बहुत लाभकारी होता है और इससे स्कैल्प की जलन भी शांत होती है।
- कपूर में एंटीपैरासिटिक और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जो जुओं को मारने और सिर की त्वचा को ठंडक पहुंचाने में सहायक होते हैं।
अन्य जरूरी टिप्स:
- अपने बिस्तर को साफ-सुथरा रखें। कई बार गंदी चादरों से भी स्कैल्प में संक्रमण हो जाता है। इससे भी जुओं के होने की संभावना बढ़ जाती है।
- जुओं का संक्रमण फैलता है। इसके लिए आप किसी की भी कंघी, टोपी, तौलिया या तकिया का उपयोग न करें।
- इस तेल के अलावा, आप नीम की पत्तियों का पेस्ट, लहसुन का रस या प्याज का रस भी जुओं को मारने के लिए उपयोग कर सकते हैं।
- जुओं से छुटकारा पाना मुश्किल हो सकता है, लेकिन सही घरेलू उपचार से आपको जरूर फायदा मिलेगा। और धैर्य से यह संभव है।
नोट-अगर आपकी स्कैल्प सेंसिटिव है, तो ऊपर बताए गए किसी भी नुस्खे को आजमाने से पहले एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें। किसी भी नुस्खे से आपको तुरंत रिजल्ट नहीं मिलेगा। यह उपाय केवल आपके बालों की अच्छी सेहत के लिए हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
इसे जरूर पढ़ें-Moringa Powder For Hair Care: इस जादुई पाउडर के इस्तेमाल से बालों को बनाया जा सकता है काला, घना और लंबा
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों