मैट लिपस्टिक रिमूव करने के आसान टिप्स करें फॉलो

मैट लिपस्टिक लगाना हर लड़की को पसंद होता है। लेकिन इसे रिमूव करना उतना ही मुश्किल होता है। यहां बताए गए तरीकों से आप इसे आसानी से रिमूव कर सकती हैं।

matte lipstick remove tips

आजकल हर महिला को ऐसी लिपस्टिक चाहिए होती है जो ट्रांसफर प्रूफ हो साथ ही मैट फिनिशिंग में हो। इस तरह की लिपस्टिक आपको मार्केट में आसानी से मिल जाएगी। ऑफिस से लेकर नाइट पार्टी तक आप इस लिपस्टिक को लगा सकती हैं। लेकिन इसे हटाने में आपको काफी दिक्कत हो सकती है।

शायद आप इसे हटाने के लिए अपने होठ को कपड़े या रूई से जोर-जोर से रगड़ने से आपके होंठ जख्मी भी हो सकते हैं। इससे बेहतर है की आप यहां बताए गए तरीकों को ट्राई करें और मैट प्रूफ लिपस्टिक को रिमूव करें।

लिप क्रीम का करें इस्तेमाल

Lipcream

अगर आपके पास मेकअप रिमूवर नहीं है तो ऐसे में आप होठों पर थोड़ा सा लिप क्रीम लगाएं या फिर इसकी जगह पर मॉइस्चराइजर लगाएं और थोड़ी देर के लिए इसे होठों पर लगे रहने दें। फिर कॉटन लें और हल्के-हल्के हाथों से इसे साफ करें। इसको लगाने से आपकी मैट लिपस्टिक आसानी से होठों से साफ हो जाती है। साथ ही आपके होठ मॉइश्चराइज हो जाते हैं।

इसे भी पढ़ें: ठंड के मौसम में मैट लिपस्टिक से रूखे नहीं लगेंगे होंठ, बस लगाएं कुछ इस तरह

नारियल तेल का करें इस्तेमाल

Coconut oil lips

नारियल तेल स्किन के लिए काफी अच्छा होता है। ऐसे में आप नारियल का तेल या फिर जैतून के तेल का इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे होठों पर लगी मैट लिपस्टिक आसानी से हट जाएगी। बस आपको एक कॉटन लेनी है, इसमें थोड़ा सा तेल लें और इसे होठों पर लगाएं। इसके बाद इसे थोड़ी देर के लिए होठों पर लगे रहने थे। इसके बाद रब करें और लिपस्टिक को साफ कर लें। इस तरीके के बाद आप कभी भी मैट लिपस्टिक लगाने से अपने आपको नहीं रोकेगी।

टिप्स: होठों को रगड़कर साफ ना करें।

लिपस्टिक लगाने से पहले होठों पर लगाए लिप बाम

Iip balm for lips

लिप बाम फटे होठों के लिए ही नहीं अच्छा होता। बल्कि इसका इस्तेमाल लिपस्टिक हटाने के लिए भी किया जाता है। जब भी आप मैट लिपस्टिक यूज करें तो सबसे पहले लिप बाम को अप्लाई करें। ऐसा करने से आपके होंठ सॉफ्ट बने रहेंगे। साथ ही पार्टी से आने के बाद मेकअप उतारने में कोई दिक्कत भी नहीं आएगी।

टिप्स: होठों के लिए आप घर पर भी लिप बाम बना सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: विंटर में त्वचा को सॉफ्ट रखने के लिए इन स्किन केयर रूटीन की लें मदद

लिपस्टिक लगाने से पहले इन तरीकों को जरूर ध्यान में रखें, ताकि आप अपने मेकअप लुक को और अच्छे से क्रिएट कर सके और पार्टी के लिए तैयार हो सके।

आपको यह आर्टिकल कैसा लगा? हमें कमेंट करके जरूर बताएं। इस तरह की और जानकारी पाने के लिए हरजिंदगी से जुड़े रहें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP