Easy Nail Art: छोटे नाखूनों पर आसानी से बन जाएंगे ये खूबसूरत नेल आर्ट, देखें डिजाइंस की तस्वीरें

नाखूनों को खूबसूरत बनाने के लिए आपको इनकी शेप से लेकर नेल केयर रूटीन तक को समय-समय पर फॉलो करना चाहिए। इसके लिए आप वीकली नेल केयर रूटीन कर सकते हैं।

nail art designs for small nails

नाखूनों की खूबसूरती बरकरार रखने के लिए हम अक्सर पार्लर में जाकर तरह-तरह के पेडीक्योर और मैनीक्योर करते हैं। बदलते ब्यूटी ट्रेंड्स में आजकल हम नेल एक्सटेंशन पर काफी रुपये खर्च खर्च कर देते हैं। वहीं हम से कई आज भी अपने नाखूनों को ज्यादा बड़ा नहीं करता है और छोटे शेप के ही नाखून रखना पसंद करते हैं।

फैशन के बदलते दौर में आप घर पर भी छोटे नाखूनों पर कई तरह के नेल आर्ट डिजाइंस कर सकती हैं। तो आइये देखते हैं छोटे नाखूनों के लिए खास नेल आर्ट की खूबसूरत डिजाइंस। साथ ही, बताएंगे नेल्स को स्टाइलिश लुक देने के आसान टिप्स-

चेक नेल आर्ट डिजाइन

check nail art

नेल आर्ट डिजाइन पसंद है, लेकिन ज्यादा हैवी या फैंसी लुक की जगह सिंपल या फॉर्मल लुक वाले नेल आर्ट डिजाइन को नाखूनों पर बनाना चाहती हैं तो इस तरह से आप किसी भी सिंपल नेल पोलिश पर व्हाइट या ब्लैक कलर की नेल आर्ट पेन से इस तरह से चेक आर्ट कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: Dry Hands: बार-बार क्यों हो जाते हैं हाथ ड्राई? जानें इन्हें मॉइश्चराइज करने का सही तरीका

स्टोन नेल आर्ट डिजाइन

stone nails ()

शादी या पार्टी में जा रही हैं तो इस तरह की स्टोन वाली डिजाइन की नेल आर्ट आपके लिए बेस्ट साबित हो सकती है। आप चाहें तो मिनिमल लुक के लिए सिंपल से डिजाइन के लिए केवल एक-एक स्टोन को नाखून पर चिपका सकती हैं या चाहें तो केवल एक उंगली में फैंसी डिजाइन से अलग-अलग कलर्स के बारीक स्टोन भी चिपका सकती हैं।

stone nail art ()

मल्टी-कलर नेल आर्ट डिजाइन

multi color nail art

कलरफुल नेल्स पसंद करती हैं तो इस तरह की खूबसूरत डिजाइन वाले नेल आर्ट को नाखूनों पर कर सकती हैं। इसमें एक कलर पैटर्न को फॉलो करें जैसे कि अगर मैट फैमिली की नेल पोलिश चुन रही हैं तो ग्लॉसी को बिल्कुल ही अवॉयड करें। इसके अलावा चाहें तो पेस्टल या ब्राइट कलर के कॉम्बिनेशन को भी चुन सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:Nail Art At Home: घर में आसानी से बनाएं ये 5 तरह के नेल आर्ट डिजाइंस, जानें इसे नाखूनों पर बनाने का तरीका

कूल लुक नेल आर्ट डिजाइन

multi color nails

अगर आप हर उंगली पर अलग-अलग तरह के नेल आर्ट डिजाइन को बनाना चाहती हैं तो इस तरह से टाइगर पैटर्न, फ्लोरल डिजाइन, स्टोन, ग्लॉसी जैसे अन्य डिजाइंस को चुनकर आप नाखूनों पर बना सकती हैं। इस तरह के नेल आर्ट हर साइज के नेल्स पर बेस्ट दिखाई देंगे।

अगर आपको नेल आर्ट के ये डिजाइंस पसंद आए हों, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP