कभी-कभी हम व्यस्तताओं के कारण तो कभी जल्दबाजी के चक्कर में बाल धो नहीं पाते और उस दिन कहीं बाहर जाना पड़ जाए तो और आफत आती है। बाल बनते ही नहीं फिर ऐसे में समझ नहीं आता कि क्या किया जाए। जैसा मौसम आजकल में हो रहा है, ऐसे में अपने फ्रिजी और बिगड़े हुए बालों को मैनेज कर पाना और भी मुश्किल हो जाता है। ऐसे ‘बैड हेयर डे’ में अगर 5-10 मिनट में कोई हेयरस्टाइल बन जाए, तो काम आसान हो जाता है। इसलिए आप बिल्कुल चिंता न करें, क्योंकि आपके ‘बैड हेयर डे’ का हल हमने निकाल लिया है। इस आर्टिकल में हम आपके लिए ऐसे ही कुछ हेयरस्टाइल्स लेकर आए हैं, जिन्हें आप आसानी से मिनटों में बना सकती हैं।
अब जिस दिन बाल न धोएं हों उस दिन बाल वैसे भी फ्रिजी रहते हैं। उन्हें बनाने में और मैनेज करने में दिक्कत का भी सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में आप जल्दी-जल्दी में स्क्रंचिंग हेयरस्टाइल को ट्राई कर सकती हैं।
एक ही तरह की पोनीटेल बनाकर थक गई हैं, तो नया स्टाइल ट्राई कर सकती हैं। फ्रिजी और अनमैनेजेबल बालों के लिए यह हेयरस्टाइल एकदम बढ़िया है। इसे बनाने में आपको ज्यादा वक्त भी नहीं लगेगा। ऑफिस जाने के लिए भी यह हेयर स्टाइल अच्छा रहेगा।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें : लंबे बालों पर ट्राई करें ये quick & Easy हेयरस्टाइल्स
अगर आपके पतले बाल हैं और आप इन्हें वॉल्यूमिनोस दिखाना चाहती हैं, तो आप इस सुंदर फिशटेल चोटी को ट्राई कर सकती हैं। अच्छी बात यह है कि आपके मेसी बाल इसे और खूबसूरत बना देंगे। आप सिंपल या एक साइड स्वेप्ट फिशटेल ब्रैड भी ट्राई कर सकती हैं। कूल लुक देने के लिए थोड़े बाल बाहर निकाल लें।
इसे भी पढ़ें : इन साइड ब्रेड लुक्स से दें अपने हेयरस्टाइल को एक स्टाइलिश ट्विस्ट
अब हममे से कुछ लड़कियों के बाल एक ही दिन में चिपचिपे हो जाते हैं, तो बाहर जाने के लिए आप सिंपल और स्लीक लुक पा सकती हैं। स्लीक लुक वैसे भी आजकल चलन में है और आपको इसे ज़रूर आज़माना चाहिए।
इसके अलावा भी कई हेयरस्टाइल हैं, जो ‘बैड हेयर डे’ में भी आप बिंदास तरीके से ट्राई कर सकती हैं। अब बाल कैसे भी हों, बाहर जा रही हैं, तो ये ईजी हेयरस्टाइल्स बनाकर देखें। अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया तो इसे लाइक और शेयर करें। इस तरह के अन्य हेयरस्टाइल्स जानने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit:hairstylecamp,curlhairstyle & behindthechair
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।