हर महिला चाहती है कि उसके बाल लंबे, घने और सुंदर हों। हालांकि, बालों को खूबसूरत बनाने वाले बहुत सारे प्रोडक्ट्स बाजार में उपलब्ध हैं, लेकिन केमिकल्स की मौजूदगी के कारण यह बालों को फायदे की बजाय नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसके अलावा, महंगे होने के कारण महिलाएं इनके इस्तेमाल से बचती हैं। इसलिए आज भी कई महिलाएं केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स से ज्यादा किचन में मौजूद देसी चीजों का इस्तेमाल करना पसंद करती हैं। आम महिलाओं के अलावा बॉलीवुड और टीवी की एक्ट्रेसेस भी इन नुस्खों में विश्वास रखती हैं और आजमाती हैं।
जी हां, टीवी एक्ट्रेस जूही परमार अक्सर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपने फैन्स के साथ हेल्थ और ब्यूटी टिप्स शेयर करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने बालों के लिए देसी नुस्खा शेयर किया है। दरअसल, जूही ने फैन्स के साथ एक हेयर स्प्रे की रेसिपी शेयर की है।
अगर आप भी झड़ते बालों से परेशान रहती हैं और बालों को लंबा, घना और काला बनाए रखना चाहती हैं तो इसे जरूर आजमाएं। इस नुस्खे की खास बात यह है कि यह किचन में मौजूद चीजों से बना है, यह सस्ता होने के साथ-साथ आसानी से बनाया जा सकता है और इसके कोई साइड इफेक्ट्स नहीं हैं।
बालों को मजबूत बनाने वाला नुस्खा इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए जूही ने कैप्शन में लिखा, 'रविवार का दिन लाड़-प्यार का होता है और इसलिए इस हफ्ते के अंत में मैंने बालों की देखभाल को चुना है। मेथी के दानों को रात भर भिगोने की कोशिश करें और फिर देखें जादू।' आइए इस नुस्खे को बनाने के तरीके के बारे में आर्टिकल के माध्यम से विस्तार में जानें।
यह विडियो भी देखें
इसे जरूर पढ़ें:जूही परमार की तरह घर में बनाएं होममेड क्रीम, स्किन हो जाएगी टाइट और ब्राइट
इस नुस्खे के फायदे बताते हुए जूही ने कैप्शन में लिखा, 'मेथी दाना बालों से जुड़ी कई समस्याओं को ठीक करता है। यह डैंड्रफ से लड़ने, डैमेज बालों को रिपेयर करने के लिए बहुत अच्छा है और यह बालों के झड़ने और समय से पहले सफेद होने से भी रोकता है। यह स्कैल्प और बालों को गहराई से मॉइश्चराइज करता है। यह सुपर बेनिफिट्स के साथ बेहद आसान है। आप हफ्ते में 1 बार या 2 बार इसे अपने बालों में लगा सकती हैं।'
आगे उन्होंने लिखा, 'अपने संडे का आनंद लें और हां बीज मत फेंको, मैं अगले रविवार को आपको यह दिखाने के लिए वापस आऊंगा कि आप उसी बीज से अधिक लाभ कैसे प्राप्त कर सकती हैं। आप इस पानी को एक हफ्ते के लिए फ्रिज में स्टोर करके रख सकती हैं।'
इसे जरूर पढ़ें:जूही परमार की तरह करें अपनी बेटी का हेयर केयर, बाल दिखेंगे लंबे और घने
अगर आप भी अपने बालों को काला, सुंदर और घना बनाना चाहती हैं तो मेथी दाने से बने इस स्प्रे का इस्तेमाल कर सकती हैं। हालांकि, यह पूरी तरह से नेचुरल चीजों से बना है और इसके कोई साइड इफेक्ट्स नहीं हैं। लेकिन फिर भी इसे इस्तेमाल करने से पहले एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें। बालों से जुड़ी ऐसी ही और जानकारी पाने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।
Article & Image Credit: Instagram (@Juhi Parmar)
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।