herzindagi
cracked heel treatment with petroleum jelly

1 चम्मच पेट्रोलियम जेली से सॉफ्ट होंगी फटी एड़ियां, बस 2 दिन में दिखेगा जादुई कमाल

पेट्रोलियम जेली का जो नुस्खा हम आपको बताने जा रहे हैं, वो आपके पैरों को सॉफ्ट बनाने का काम करेगा।
Editorial
Updated:- 2022-09-29, 20:17 IST

अब मौसम के बदलते ही हम सबके हाथों में पेट्रोलियम जेली आ जाएगी। फटी त्वचा को मॉइश्चराइज करने का इससे बेहतर तरीका कुछ हो नहीं सकता। ऐसे में चेहरे, हाथ के साथ-साथ पैर भी फटने लगते हैं। कुछ महिलाओं को तो खास इसी समय पर एड़ियों के फटने की समस्या शुरू होती है। त्वचा के फटने की समस्या कई सारे कारणों से होती है।

क्या आपको पता है कि पैरों को सॉफ्ट बनाने के लिए और फटी एड़ियों को भरने के लिए पेट्रोलियम जेली कितना काम आ सकती है? यह रूखी त्वचा को सॉफ्ट बनाती है और घावों को भरने का काम करती हैं। इसे थोड़ा सा हाथ पर लेकर भी बस पैरों की त्वचा पर लगाने से काम चल जाएगा, लेकिन आज इसके कुछ जबरदस्त नुस्खे भी जानें।

पेट्रोलियम जेली के ये घरेलू नुस्खे क्या जादू करेंगे, वो आपको तभी पता चलेगा जब आप इसे लगाकर देखेंगी। आइए फिर जानें इन नुस्खों के बारे में।

पेट्रोलियम जेली और हल्दी का मास्क लगाएं

petroleum jelly turmeric for cracked feet

यह एक हेल्दी बैरियर बना देती है, जिससे मॉइश्चर त्वचा में सील हो जाता है। हल्दी एक हीलिंग एजेंट के रूप में काम करती है और दर्द को कम करने के साथ घावों को भरती हैं।

सामग्री-

  • 1 चम्मच पेट्रोलियम जेली
  • 1 छोटा चम्मच हल्दी पाउडर

क्या करें-

  • सबसे पहले अपने पैरों को गुनगुने पानी में 10 मिनट के लिए डुबोएं।
  • इसे प्यूमिक स्टोन से रगड़कर डेड स्किन को निकाल लें। पैरों को अच्छी तरह धोकर सुखा लें।
  • इसके बाद एक कटोरी में जेली और हल्दी डालकर अच्छी तरह से मिलाएं।
  • इस मास्क को अपनी एड़ियों पर लगाकर सॉक्स पहनकर पूरी रात रखें।
  • सुबह नियमित तौर से अपने पैरों को साफ करके फिर जेली से मॉइश्चराइज करें।

इसे भी पढ़ें: घी के इन 2 नुस्खों से पैर दिखेंगे सॉफ्ट, फटी एड़ियां भी 2 दिन में होंगी ठीक

यह विडियो भी देखें

पेट्रोलियम जेली, शहद और नींबू के रस से बनाएं मास्क

शहद में रोगाणुरोधी और जीवाणुरोधी गुण होते हैं। कई अध्ययनों से पता चलता है कि शहद घावों को भरने और साफ करने के साथ त्वचा को मॉइश्चराइज करने में मदद करता है। वहीं नींबू जब पेट्रोलियम जेली के साथ मिलाकर लगाया जाता है तो रूखी त्वचा पर काम करके उसे सॉफ्ट बनाता है।

सामग्री-

  • 1 चम्मच पेट्रोलियम जेली
  • 1 चम्मच नींबू का रस
  • 1 चम्मच शहद
  • आधा बाल्टी गर्म पानी

क्या करें-

  • सबसे पहले बाल्टी में नींबू का रस और थोड़ा सा शहद और पेट्रोलियम जेली डालकर मिला लें।
  • इस पानी में पैरों को 20-25 मिनट डुबोकर रखें। उसके बाद टॉवल से पोंछकर साफ कर लें।
  • अब एक कटोरी में पेट्रोलियम जेली और शहद को मिलाएं और पैरों पर लगाकर सॉक्स पहन लें।
  • सुबह ही आपको अपने पैरों में फर्क दिखने लगेगा और दर्द में भी राहत मिलेगी।

इसे भी पढ़ें: फटी एड़ियों पर जादू की तरह काम करेंगे ये 2 घरेलू नुस्खे

पेट्रोलियम जेली और ग्लिसरीन से बनाएं मास्क

petroleum jelly for cracked feet

ग्लिसरीन स्किन की आउटर लेयर को हाइड्रेट करती है और एक बैरियर स्किन पर बनाती है। इससे त्वचा रूखी नहीं होती है। यह एक बेहतरीन मॉइश्चराइजिंग एजेंट है जो त्वचा सॉफ्ट बनाकर ड्राई स्किन से छुटकारा दिलाता है। इसे पेट्रोलियम जेली के साथ मिलाकर लगाने से आपको बहुत फायदा मिलता है।

सामग्री-

  • 1 चम्मच पेट्रोलियम जेली
  • 1 चम्मच ग्लिसरीन
  • आधा बाल्टी गुनगुना पानी
  • 1 चम्मच एप्सम सॉल्ट

क्या करें-

  • सबसे पहले बाल्टी में गर्म पानी ट्रांसफर कर, इसमें एप्सम सॉल्ट डालकर मिलाएं।
  • अब पैरों को इसमें डालकर 20 मिनट के लिए डुबोएं। एप्सम सॉल्ट दर्द कम करेगा और डेड स्किन को हटाने में मदद करेगा।
  • पैरों को धोकर सुखाएं और फिर एक कटोरी में पेट्रोलियम जेली और ग्लिसरीन को मिलाकर इसे लगाएं।
  • क्रैक हील्स में इसे अच्छी तरह से भरें और फिर सॉक्स पहनकर रात भर के लिए रहने दें।
  • अब आप भी पेट्रोलियम जेली के इन नुस्खों को आजमाकर जरूर देखें। अपने पैरों को हर बार धोकर सुखाकर जेली से मॉइश्चराइज करें।

हमें उम्मीद है ये नुस्खे आपकी मदद करेंगे और पैरों को सॉफ्ट बनाएंगे। इस लेख को लाइक और शेयर करना न भूलें। ऐसे ही आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।