अब मौसम के बदलते ही हम सबके हाथों में पेट्रोलियम जेली आ जाएगी। फटी त्वचा को मॉइश्चराइज करने का इससे बेहतर तरीका कुछ हो नहीं सकता। ऐसे में चेहरे, हाथ के साथ-साथ पैर भी फटने लगते हैं। कुछ महिलाओं को तो खास इसी समय पर एड़ियों के फटने की समस्या शुरू होती है। त्वचा के फटने की समस्या कई सारे कारणों से होती है।
क्या आपको पता है कि पैरों को सॉफ्ट बनाने के लिए और फटी एड़ियों को भरने के लिए पेट्रोलियम जेली कितना काम आ सकती है? यह रूखी त्वचा को सॉफ्ट बनाती है और घावों को भरने का काम करती हैं। इसे थोड़ा सा हाथ पर लेकर भी बस पैरों की त्वचा पर लगाने से काम चल जाएगा, लेकिन आज इसके कुछ जबरदस्त नुस्खे भी जानें।
पेट्रोलियम जेली के ये घरेलू नुस्खे क्या जादू करेंगे, वो आपको तभी पता चलेगा जब आप इसे लगाकर देखेंगी। आइए फिर जानें इन नुस्खों के बारे में।
यह एक हेल्दी बैरियर बना देती है, जिससे मॉइश्चर त्वचा में सील हो जाता है। हल्दी एक हीलिंग एजेंट के रूप में काम करती है और दर्द को कम करने के साथ घावों को भरती हैं।
इसे भी पढ़ें: घी के इन 2 नुस्खों से पैर दिखेंगे सॉफ्ट, फटी एड़ियां भी 2 दिन में होंगी ठीक
यह विडियो भी देखें
शहद में रोगाणुरोधी और जीवाणुरोधी गुण होते हैं। कई अध्ययनों से पता चलता है कि शहद घावों को भरने और साफ करने के साथ त्वचा को मॉइश्चराइज करने में मदद करता है। वहीं नींबू जब पेट्रोलियम जेली के साथ मिलाकर लगाया जाता है तो रूखी त्वचा पर काम करके उसे सॉफ्ट बनाता है।
इसे भी पढ़ें: फटी एड़ियों पर जादू की तरह काम करेंगे ये 2 घरेलू नुस्खे
ग्लिसरीन स्किन की आउटर लेयर को हाइड्रेट करती है और एक बैरियर स्किन पर बनाती है। इससे त्वचा रूखी नहीं होती है। यह एक बेहतरीन मॉइश्चराइजिंग एजेंट है जो त्वचा सॉफ्ट बनाकर ड्राई स्किन से छुटकारा दिलाता है। इसे पेट्रोलियम जेली के साथ मिलाकर लगाने से आपको बहुत फायदा मिलता है।
हमें उम्मीद है ये नुस्खे आपकी मदद करेंगे और पैरों को सॉफ्ट बनाएंगे। इस लेख को लाइक और शेयर करना न भूलें। ऐसे ही आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।