सर्दियों में हमारी स्किन काफी ज्यादा खराब हो जाती हैं। कई बार ड्राई स्किन के कारण भी हमें पिंपल जैसी समस्या का भी सामना करना पड़ता है। ड्राई स्किन की दिक्कत से बचने के लिए भी मॉइश्चराइजर लगाना जरूरी होता है। अब प्रश्न यह है कि कौन सा मॉइश्चराइजर खरीदा जाए?
मैंने हाल ही में COLORBAR ब्रांड का मॉइश्चराइजर ट्राई किया है। अगर आपकी स्किन भी रूखी है और आप इससे छुटकारा पाना चाहते हैं तो यह प्रोडक्ट रिव्यू जरूर पढ़ें। साथ ही इस प्रोडक्ट को आप अपने लिए खरीद भी सकती हैं। यह प्रोडक्ट आपके स्किन के लिए बेस्ट है।इस प्रोडक्ट को आप ऑफलाइन या ऑनलाइन खरीद सकते है।
COLORBAR ब्रांड का मॉइश्चराइजर 30 एमएल की बोतल में आता है। अच्छी बात यह कि इसकी पैकेजिंग पर प्लास्टिक की सील लगी होती है। वहीं इस्तेमाल करने के लिए मॉइश्चराइजर पंप बॉटल में पैक्ड है जिसे आप आसानी से इस्तेमाल कर सकती हैं। पैकेजिंग आपको पसंद आएंगी।
इसे भी पढ़ेंःस्किन टाइप के अनुसार घर पर बनाएं मॉइश्चराइजर, जानें स्टेप बाय स्टेप तरीका
COLORBAR ब्रांड के मॉइश्चराइजर क्रीमी हैं जिन्हें आप आसानी से अपने चेहरे पर लगा सकती हैं।
अगर हम इसकी कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 850 रूपये हैं। आप इसे किसी भी दुकान से आसानी से खरीद सकती हैं।
इसे भी पढ़ेंःगर्मियों में ट्रैवल के दौरान इस तरह करें अपनी स्किन की देखभाल
यह विडियो भी देखें
वाटर बॉम्ब मैजिक वाटर क्रीम हाइड्रेटिंग ग्लो मॉइस्चराइज़र मुझे काफी ज्यादा पसंद आया है। यह मेरी स्कीन को टैनिंग जैसी समस्या से बचा सकता है। वहीं मॉइश्चराइजर रोजाना के इस्तेमाल के लिए फायदेमंद है। साथ ही खुशबू भी बहुत ज्यादा स्ट्रांग नहीं है।
रेटिंग - 5
आपका इसमॉइश्चराइजर के बारे में क्या कहना है, यह हमें कमेंट सेक्शन में बताएं। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी के साथ।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।