herzindagi
how to treat back acne at home

इन कारणों से होते हैं पीठ में छोटे-छोटे दाने, ये चीजें आपको दिलाएंगी राहत

कई महिलाओं के चेहरे पर ही नहीं, पीठ पर भी मुहांसे होते हैं। इनके कई कारण हो सकते हैं। आज चलिए कुछ आम कारणों के साथ ही इनकी होम रेमेडीज भी जानें।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-10-18, 19:30 IST

चेहरे पर हो रहे एक्ने पर आपने ध्यान दिया होगा, लेकिन पीठ के एक्ने को क्यों नजरअंदाज करती हैं? ऐसा मेरे साथ और भी महिलाएं करती होंगी और फिर जब समस्या गंभीर होने लगती है, तो हम उसे ठीक करने के लिए कुछ भी आजमा लेती हैं।

मुझे पहले लगता था कि मुंहासे तो सिर्फ चेहरे पर होते हैं, लेकिन बाद में पता चला कि मुंहासे शरीर के उन सभी जगहों पर हो सकते हैं जहां से ऑयल सीक्रिट होता है। हेयर फॉलिकल और ऑयल का उत्पादन वाली ग्लैंड्स के कारण ऐसा होता है। बैक शरीर के उसी हिस्से में आती है, जहां ये ग्लैंड्स होती हैं। इन्हें 'बैक्ने' भी कहा जाता है।

मगर सवाल है कि इसका क्या कारण हो सकता है? क्या बैक्ने को ठीक किया जा सकता है? चलिए इस आर्टिकल नें हम आपको पीठ में होने वाले इन दानों के कारण बताएं और साथ ही कुछ काम करने वाली अच्छी होम रेमेडीज।

क्यों होते हैं पीठ में दाने या मुंहासे?

causes of back acne

जिस तरह से हमारे चेहरे पर मुंहासे होने के कुछ कारण होते हैं, ठीक वैसे ही पीठ पर होने वाले दानों के भी कई कारण हो सकते हैं। 

1. पसीना आने और टाइट कपड़ों के कारण

कुछ महिलाओं को बहुत ज्यादा पसीना आता है। कपड़ों के कारण यह ठीक से सूख नहीं पाता और पोर्स को बंद करने लगता है, जिससे ब्रेकआउट्स हो सकते हैं। वहीं, अगर आप बहुत ज्यादा टाइट कपड़े पहनती हैं तो भी ऐसा हो सकता है। इससे त्वचा में फ्रिक्शन होता है, जो आपके बैक्ने के कारण बनता है।

इसे भी पढ़ें: क्या आपकी पीठ में भी हैं एक्ने? एक्सपर्ट से जानें कारण

2. डैंड्रफ के कारण

डैंड्रफ एक ऐसा तीसरा कारण है, जिसके कारण भी पीठ पर मुंहासे हो सकते हैं। डैंड्रफ (डैंड्रफ ट्रीटमेंट) सिर्फ स्कैल्प पर नहीं होता बल्कि यह स्किन पर भी नजर आता है। यदि आपकी स्किन बहतु ज्यादा ड्राई रहती है, तो संभावना है कि आपकी पीठ पर एक्ने हो जाएं। डैंड्रफ से भी आपके पोर्स बंद हो जेते हैं और फिर ब्रेकआउट्स होने लगते हैं। 

यह विडियो भी देखें

3. हार्मोनल इंबैलेंस

हार्मोनल इंबैलेंस के कारण हमें कई समस्याएं घेर सकती हैं और पीठ पर होने वाले दाने उनमें से एक है। हार्मोनल इंबैलेंस के कारण होने वाले ब्रेकआउट्स और मुंहासों को हार्मोंनल एक्ने भी कहा जाता है। ये माइल्ड स्किन कंजेशन से लेकर सिस्टिक एक्ने तक का रूप ले सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: वैक्स करने से पीठ पर निकल रहे हैं दानें तो ये घरेलू उपाय आपकी समस्‍या को करेंगे कम

पीठ पर होने वाले दानों को ठीक करने के लिए होम रेमेडीज

aloevera gel to get rid of back acne

मुंहासों को ठीक करने के लिए सबसे लोकप्रिय होम रेमेडीज वो होती हैं, जिससे आपको किसी तरह का खतरा नहीं होता और जो हर्बल एक्स्ट्रैक्ट से तैयार की गई हों। ऐसी ही कुछ हम रेमेडीज आपके साथ शेयर कर रहे हैं-

एलोवेरा और हल्दी का करें इस्तेमाल

एलोवेरा और हल्दी दोनों में ही एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं। एलोवेरा त्वचा को ठंडक पहुंचाता है, वहीं हल्दी घाव को ठीक करने में मदद करती है। 

क्या करें-

शुद्ध एलोवेरा जेल में 1/4 छोटा चम्मच हल्दी पाउडर डालकर मिला लें। इसे 30 मिनट के लिए फ्रिज में रख दें। अपनी पीठ को साफ करें और फिर 30 मिनट बाद इसे अपनी पीठ पर लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें। साफ गीले कपड़े से पीठ को साफ करें। इस नुस्खे को हफ्ते में 3 बार आजमा सकती हैं। 

ग्रीन टी का करें इस्तेमाल

green tea for back acne

ग्रीन टी में ऐसे एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो त्वचा से एक्सेस तेल को हटाने में मदद करते हैं। इसके साथ ही यह एक्ने को नियंत्रित करने में भी कोशिश करता है। ग्रीन टी त्वचा के लिए अच्छी होती है क्योंकि इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण भी होते हैं और यह त्वचा से रैशेज और रेडनेस को कम करती है। 

क्या करें-

एक पैन में 1 कप पानी डालकर उसे गर्म करें और उसमें 1 बड़ा चम्मच ग्रीन टी (ग्रीन टी के इस्तेमाल) डालकर उबाल आने तक पकाएं। इसके बाद, इसे ठंडा कर लें और इसमें एलोवेरा जेल डालकर मिक्स करें। इस पैक को अपनी पीठ पर लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें और उसके बाद अपनी पीठ को साफ पानी से धो लें।

 

इन दो रेमेडीज को आप भी आजमाकर देखें और पीठ के दानों की समस्या से राहत पाएं।  हमें उम्मीद है यह लेख आपको पसंद आया होगा। इसे लाइक और शेयर करें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए विजिट करें हरजिंदगी।

Image Credit: Freepik

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।