herzindagi
Face Pack for oily skin in hindi

विंटर में ऑयली स्किन की केयर करने के लिए बनाएं गाजर और शहद से ये फेस पैक

अगर आपकी स्किन ऑयली है तो ऐसे में आप विंटर में गाजर और शहद की मदद से ये फेस पैक बना सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2022-11-25, 16:29 IST

ठंड के मौसम में हम अक्सर अपनी रूखी स्किन का तो ख्याल रखते हैं, लेकिन ऑयली स्किन की ओर हमारा ध्यान ही नहीं जाता है। अक्सर हम सोचते हैं कि ऑयली स्किन को विंटर में केयर की जरूरत ही नहीं है। जबकि ऐसा नहीं है। चेहरे पर मौजूद तेल के कारण स्किन पर सारी डस्ट व पॉल्यूशन जमा हो जाता है।

इतना ही नहीं, जब हम गर्म पानी से चेहरा धोते हैं तो स्किन में रूखेपन का अहसास होता है, जबकि वास्तव में स्किन ऑयली होती है। इस मौसम में अगर आप सच में अपनी स्किन को पैम्पर करना चाहती हैं तो ऐसे में आप शहद और गाजर की मदद से कुछ बेमिसाल फेस पैक बना सकती हैं। तो चलिए आज इस लेख में आरवीएमयूए एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट आपको कुछ ऐसे ही विंटर फेस पैक के बारे में बता रही हैं, जिन्हें आप ऑयली स्किन के लिए बना सकती हैं-

गाजर, शहद और हल्दी से बनाएं फेस पैक

Carrot and honey face pack

ऑयली स्किन के लिए गाजर और शहद का इस्तेमाल करना काफी अच्छा माना जाता है। आप इसमें हल्दी को मिक्स जरूर करें। यह एक एंटी-बैक्टीरियल होती है, जो आपकी स्किन की कई प्रॉब्लम्स को दूर कर सकती है।

आवश्यक सामग्री-

  • आधी गाजर
  • एक चम्मच शहद
  • दो चुटकी हल्दी
  • आधा नींबू का रस

इस्तेमाल करने का तरीका-

  • इसके फेस पैक को बनाने के लिए सबसे पहले गाजर को कद्दूकस या फिर इसे पीसकर प्यूरी बना लें।
  • इसके बाद आप इसमें शहद, हल्दी व आधा नींबू का रस मिक्स करें।
  • अब आप अपने फेस को क्लीन करें और इस पैक को लगाते हुए हल्की मसाज करें।
  • अब आप इसे चेहरे पर लगाकर दस मिनट के लिए ऐसे ही रहने दें।
  • अंत में आप पानी की मदद से चेहरे को साफ करें।

गाजर, शहद और विटामिन ई कैप्सूल से बनाएं फेस पैक

अगर आप विंटर में अपनी ऑयली स्किन में एक खिंचाव या रूखापन महसूस करती हैं तो ऐसे में आप गाजर व शहद के साथ-साथ विटामिन ई कैप्सूल को मिक्स कर सकती है।

इसे भी पढ़ें-गर्मियों में ऑयली स्किन के लिए बेस्ट है ये 4 फेस पैक, चेहरा पर आएगा नेचुरल ग्लो

आवश्यक सामग्री-

  • आधी गाजर
  • एक चम्मच शहद
  • एक विटामिन ई कैप्सूल

इस्तेमाल का तरीका-

  • इस फेस पैक को बनाने के लिए सबसे पहले गाजर की प्यूरी बना लें।
  • अब आप इसमें शहद व विटामिन ई कैप्सूल डालकर अच्छी तरह मिक्स करें।
  • इसके बाद आप अपने चेहरे को वॉश करें और इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं।
  • करीबन दस मिनट बाद आप अपने चेहरे को पानी की मदद से धो दें।

गाजर, शहद, मुल्तानी मिट्टी और चंदन पाउडर से बनाएं फेस पैक

Carrot and Multani Mitti face pack

ऑयली स्किन के लिए मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल करना काफी अच्छा माना जाता है। लेकिन विंटर में इसका इस्तेमाल करने से आपकी स्किन के रूखापन की समस्याबढ़ सकती है। इसलिए आप इसे शहद के साथ अप्लाई करें।

आवश्यक सामग्री-

इस्तेमाल करने का तरीका-

  • सबसे पहले आप गाजर को ब्लेंड करके इसकी प्यूरी बना लें।
  • अब आप इसमें शहद डालकर अच्छी तरह मिक्स करें।
  • अब आप इसमें मुल्तानी मिट्टी और चंदन पाउडर डालकर एक स्मूद पेस्ट बना लें।
  • अब आप अपनी स्किन को वॉश करके इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं।
  • करीबन दस मिनट बाद आप हल्के गुनगुने पानी से अपने चेहरे को पानी से धोएं।

इसे भी पढ़ें-ऑयली स्किन से हैं परेशान?तो ट्राई करें बेसन से बना यह फेस पैक

तो अब आप भी विंटर में अपनी ऑयली स्किन का ख्याल रखने के लिए गाजर और शहद की मदद से ये बेमिसाल फेस पैक बनाएं और अपनी स्किन का बेहतर तरीके से ख्याल रखें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।