वेडिंग सीजन चल रहा है। जाहिर है आप शादी की पार्टियां अटेंड करने जाएंगी तो दिलकश लुक में दिखना चाहेंगी। आपके लुक्स में सबसे पहले ध्यान जाता है आपकी आंखों के ऊपर। ऐसे में अगर आप अपनी आखों को बेहतरीन मस्कारे के साथ हाइलाइट करें तो आपका लुक दिखेगा सबसे अलग और सबसे अनूठा। अच्छी बात ये है कि इन मस्कारा प्रॉडक्ट्स के लिए आपको बहुत ज्यादा रकम खर्च नहीं करनी पड़ेगी। बेहद सस्ते दाम वाले इन मस्कारा प्रॉडक्ट्स के बारे में आइए जानते हैं-
लैक्मे की आइकॉनिक रेंज में यह प्रॉडक्ट काफी अच्छा है और आपको इसके लिए बहुत ज्यादा खर्च करने की भी जरूरत नहीं होगी। इंटेंस्ली कर्ल्ड लेशेज के साथ लेक्मे आइकॉनिक कर्लिंग मस्कारा आपकी आइज को ड्रेमेटिक लुक देता है। यह स्मार्ट कर्ल आपको परफेक्ट स्ट्रोक्स देता है। डी पेंथेनॉल के साथ यह लाइटवेट मस्कारा दो इंटेंस शेड्स में उपलब्ध है, जो आपके किसी भी तरह के आईमेकअप लुक को कॉम्प्लीमेंट करता है। इसे आप हर रोज इस्तेमाल कर सकती हैं। सबसे पहले इसे ऊपरी पलक में लगाएं। नीचे की तरफ वाली पलक में ऊपर की तरफ उठाते हुए स्ट्रोक दें। इंटेंस लुक के लिए एक बार दोबारा मस्कारा लगाएं। इस लुक को आप 9टू 5 आई क्वार्टर रेंज वाले स्मोकी ग्लेम पैलेट के साथ कॉम्प्लीमेंट भी कर सकती हैं। यह मस्कारा स्मज प्रूफ और वॉटर प्रूफ है और इसे हटाने में भी आसानी होती है।
अगर आप अपनी आंखों को रिच लुक देना चाहती हैं तो इस लिहाज से मेबलीन न्यूयॉर्क वॉल्यूम एक्सप्रेस हाइपर कर्ल मस्कारा आपके लिए परफेक्ट है। यह मस्कारा आपको 18 घंटे के लिए लेंदी एक्सप्रेसिव लेशस देता है। इसका गहरा काला रंग आपकी आंखों को आकर्षक बनाता है। इससे आपकी पल्के घनी नजर आती हैं। इसका स्पेशली डिजाइन्ड एंटी क्लंप ब्रश परफेक्ट स्ट्रोक्स देता है। इसका वॉटरप्रूफ फॉर्मूला इसे लॉन्गलास्टिंग बनाता है।
यह विडियो भी देखें
Read more : समर सीजन में चुने डिफ्रेंट हेमलाइन स्टाइल वाले आउटफिट्स
ब्लैक कलर में उपलब्ध यह ड्युओ स्टेप मस्कारा लेंदनिंग और लेश वॉल्युमाइजर के जरिए आपकी आंखों को नेचुरली थिक लुक देता है। यह आपकी पल्कों को हेवीनेस से बचाता है और साथ ही वॉटर रेसिस्टेंट भी है।
अगर आप अपनी आंखों को सेंसेशनल बनाना चाहती हैं तो मेबलीन लेश सेंसेशनल मस्कारा आपकी यह इच्छा पूरी कर देगा। इस मस्कारा के साथ आपको फेनिंग ब्रश मिलता है, जिसमें 10 लेयर में ब्रिसल्स होते हैं। इससे आपकी पल्कों को घना लुक मिलता है। एक अच्छी बात ये भी है कि इसका सीरम आपकी पल्कों को पोषण देता है और एक ही स्वाइप में आंखों को 100 फीसदी ड्रेमेटिक लुक देता है।
अनूठा मेबलीन न्यूयॉर्क वॉल्यूम एक्सप्रेस हाइपर कर्ल मस्कारा आपकी पल्कों को एक जादुई लुक देता है। इसके स्पेशली डिजाइन्ड ब्रश आपकी पल्कों को रूट्स से ज्यादा करीब दिखाते हैं, जिससे वे घनी नजर आती हैं। इसका कस्टम डिफाइन्ड टिप बहुत बारीकी के साथ आपकी पलकों को डिफाइन करता है और पलक के छोटे से छोट बाल को भी कर्ल कर देता है।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।