Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    वैलेंटाइन डे लुक को खास बनाने के लिए चुनें बो डिजाइन वाले नेल आर्ट

    लुक को आकर्षक और स्टाइलिश बनाने के लिए खासकर नेल आर्ट को काफी पसंद किया जाता है। बता दें कि आप घर पर भी नेल आर्ट कर सकती हैं। 
    author-profile
    Updated at - 2023-01-31,19:06 IST
    Next
    Article
    bow nail art design  hindi

    हम सभी चाहते हैं कि हमारे हाथ खूबसूरत नजर आए और इसके लिए हम आए दिन नए से नए नेल ट्रीटमेंट करवाना पसंद करते हैं। नेल ट्रीटमेंट यानी पेडीक्योर के अलावा हम आए दिन लेटेस्ट डिजाइन और थीम के हिसाब से नेल आर्ट करवाना भी काफी पसंद करते हैं।

    वहीं वैलेंटाइन डे आने वाला है और इस दिन हम अपने लुक को खासतौर पर स्टाइल करना पसंद करते हैं। स्टाइलिंग में आजकल नेल आर्ट को काफी महत्व दिया जा रहा है। इसलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं बो डिजाइन के कुछ ऐसे स्टाइलिश नेल आर्ट जिसे आप इस वैलेंटाइन डे के लिए चुन सकती हैं।

    गोल्डन कलर बो नेल आर्ट 

    golden color bow nail art

    गोल्डन कलर अपने आप में ही बेहद रॉयल लुक देने में मदद करता है। वहीं अगर आप शिमर नेल आर्ट करवाना पसंद करती हैं तो आप इस तरह का गोल्डन कलर शिमर बो डिजाइन वाले नेल करवा सकती हैं। इसे करने के लिए आप सेलो टेप का इस्तेमाल कर सकती हैं।

    इसे भी पढ़ें : कलर ब्लाक नेल आर्ट के लेटेस्ट डिजाइंस बढ़ाएंगे आपके हाथों की शोभा

    लैस डिजाइन बो नेल आर्ट

    lace bow nail art

    देखने में बोल्ड और स्टाइलिश, लेकिन बता दें कि इस तरह का नेल आर्ट करना बेहद आसान होता है। इसे बनाने के लिए आप टूथपिक, धागे और अलग-अलग तरह के नेल कलर का इस्तेमाल कर सकती हैं।  (नेल आर्ट के नए डिजाइन)

    पेस्टल कॉलर बो नेल आर्ट

    pastel color bow nail art

    वहीं अगर आप सटल और सॉफ्ट नेल आर्ट डिजाइन करवाना पसंद करती हैं तो इस तरह का नेल आर्ट आपके लिए परफेक्ट रहेगा। बता दें कि इस तरह का नेल आर्ट करने के लिए आपको टेप और नेल कलर की जरूरत पड़ेगी। (नेल पोलिश के नए कलर)

    3डी लुक बो नेल आर्ट

    d bow nail art

    आजकल 3डी नेल आर्ट को काफी पसंद किया जाने लगा है। बता दें कि इस तरह के नेल आर्ट को करवाने के लिए आपको अलग से एक्सेसरी खरीदनी होगी और उसे चिपकाने के लिए नेल ग्लू का इस्तेमाल करना होगा।

    इसे भी पढ़ें : ट्रेडिशनल लुक को अप-टू-डेट बनाएंगे नेल आर्ट के ये डिजाइंस

    सटल बो डिजाइन नेल आर्ट

    subtle bow nail art

    अगर आप सिंगल कलर का नेल आर्ट करवाना चाहती हैं तो इस तरह का बो डिजाइन आप चुन सकती हैं। साथ ही आप चाहे तो केवल एक नेल को अलग लुक दे सकती हैं और उस पर शिमर या नेल स्टीकर का इस्तेमाल कर सकती हैं।

    इसी के साथ हमारे दिखाए गए कलर वैलेंटाइन डे के लिए बो नेल आर्ट के लेटेस्ट डिजाइंस पसंद आए हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें। साथ ही नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट कर हम तक अपनी राय जरूर पहुंचाए। ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

     

     Image Credit : pinterest, instagram 

    Disclaimer

    आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

    बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

    Her Zindagi