हम सभी चाहते हैं कि हमारे हाथ खूबसूरत नजर आए और इसके लिए हम आए दिन नए से नए नेल ट्रीटमेंट करवाना पसंद करते हैं। नेल ट्रीटमेंट यानी पेडीक्योर के अलावा हम आए दिन लेटेस्ट डिजाइन और थीम के हिसाब से नेल आर्ट करवाना भी काफी पसंद करते हैं।
वहीं वैलेंटाइन डे आने वाला है और इस दिन हम अपने लुक को खासतौर पर स्टाइल करना पसंद करते हैं। स्टाइलिंग में आजकल नेल आर्ट को काफी महत्व दिया जा रहा है। इसलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं बो डिजाइन के कुछ ऐसे स्टाइलिश नेल आर्ट जिसे आप इस वैलेंटाइन डे के लिए चुन सकती हैं।
गोल्डन कलर बो नेल आर्ट
गोल्डन कलर अपने आप में ही बेहद रॉयल लुक देने में मदद करता है। वहीं अगर आप शिमर नेल आर्ट करवाना पसंद करती हैं तो आप इस तरह का गोल्डन कलर शिमर बो डिजाइन वाले नेल करवा सकती हैं। इसे करने के लिए आप सेलो टेप का इस्तेमाल कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें : कलर ब्लाक नेल आर्ट के लेटेस्ट डिजाइंस बढ़ाएंगे आपके हाथों की शोभा
लैस डिजाइन बो नेल आर्ट
देखने में बोल्ड और स्टाइलिश, लेकिन बता दें कि इस तरह का नेल आर्ट करना बेहद आसान होता है। इसे बनाने के लिए आप टूथपिक, धागे और अलग-अलग तरह के नेल कलर का इस्तेमाल कर सकती हैं। (नेल आर्ट के नए डिजाइन)
पेस्टल कॉलर बो नेल आर्ट
वहीं अगर आप सटल और सॉफ्ट नेल आर्ट डिजाइन करवाना पसंद करती हैं तो इस तरह का नेल आर्ट आपके लिए परफेक्ट रहेगा। बता दें कि इस तरह का नेल आर्ट करने के लिए आपको टेप और नेल कलर की जरूरत पड़ेगी। (नेल पोलिश के नए कलर)
3डी लुक बो नेल आर्ट
आजकल 3डी नेल आर्ट को काफी पसंद किया जाने लगा है। बता दें कि इस तरह के नेल आर्ट को करवाने के लिए आपको अलग से एक्सेसरी खरीदनी होगी और उसे चिपकाने के लिए नेल ग्लू का इस्तेमाल करना होगा।
इसे भी पढ़ें : ट्रेडिशनल लुक को अप-टू-डेट बनाएंगे नेल आर्ट के ये डिजाइंस
सटल बो डिजाइन नेल आर्ट
अगर आप सिंगल कलर का नेल आर्ट करवाना चाहती हैं तो इस तरह का बो डिजाइन आप चुन सकती हैं। साथ ही आप चाहे तो केवल एक नेल को अलग लुक दे सकती हैं और उस पर शिमर या नेल स्टीकर का इस्तेमाल कर सकती हैं।
इसी के साथ हमारे दिखाए गए कलर वैलेंटाइन डे के लिए बो नेल आर्ट के लेटेस्ट डिजाइंस पसंद आए हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें। साथ ही नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट कर हम तक अपनी राय जरूर पहुंचाए। ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
Image Credit : pinterest, instagram