How To Choose Perfect Lip Shades: त्यौहारों का सिलसिला शुरू हो चुका है। वहीं रोजाना से लेकर हर छोटे-बड़े त्यौहार के लिए हम मेकअप करना पसंद करते हैं और इसके लिए मार्केट में अनेक वैरायटी के प्रोडक्ट्स भी आसानी से मिल जाएंगे, लेकिन ज्यादातर हम बोल्ड कलर की लिपस्टिक लगाना ही पसंद करते हैं। इसके लिए हम आए दिन नए से नए कलर्स लिपस्टिक भी खरीदते हैं।
वहीं दिवाली के मौके पर अक्सर हम ट्रेडिशनल लुक को कैरी करना पसंद करते हैं। इस मौके पर अपनी खूबसूरती में चार चांद लगाने के लिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं लिपस्टिक के कुछ नए शेड्स और बताएंगे कुछ खास टिप्स ताकि आपका लुक नजर आए बेहद आकर्षक।
यह कलर लगभग हर इंडियन स्किन टोन पर खूबसूरत नजर आता है। अगर आप बोल्ड कलर की लिपस्टिक लगाना पसंद करती हैं तो इस तरह के डीप रेड कलर को चुन सकती हैं। यह कलर खासकर नाइट लुक में बेहद खूबसूरत नजर आता है। बता दें कि इसके अलावा यह कलर आपके छोटे होंठों को बड़ा दिखने और पाउटी लुक देने में मदद करेगा।
इसे भी पढ़ें: होंठों के आकार को बड़ा और पाउटी दिखाने के लिए करें इन लिप शेड्स का चुनाव
वैसे तो ब्राउन फैमिलीपैलेट में आपको कई कलर आप्शन आसानी से मिल जाएंगे, लेकिन अगर आप किसी नए शेड को ट्राई करना चाहती हैं तो रस्टी कलर के लिप शेड आपके लिए बेस्ट रहेगा। यह कलर खासकर मीडियम से लेकर डार्क स्किन टोन पर बेहद खूबसूरत नजर आता है।
इसे भी पढ़ें: बिना मेकअप केवल लिपस्टिक के इन शेड्स को लगाने से मिलेगा आकर्षक लुक, वैनिटी में करें शामिल
अगर आप पिंक फैमिली के कलर पैलेट की लिपस्टिक लगाना पसंद करती हैं। इस तरह का लिप शेड लगभग हर तरह के लुक के साथ आप कैरी कर सकती हैं। वहीं यह लिप कलर भी लगभग हर स्किन टोन पर खूबसूरत नजर आता है। ध्यान रहे कि इसमें आप ग्लॉस का इस्तेमाल न करें और लिप शेड को मैट ही रखें।
यह विडियो भी देखें
अगर आपको ट्रेडिशनल लुक को खास बनाने के लिए लिपस्टिक के ये खास शेड्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।