herzindagi
body which you should apply oil

सिर ही नहीं, शरीर के इन अंगों पर भी तेल लगाना होता है बेहद जरूरी

ऑयलिंग के बेनिफिट्स से तो हम सभी वाकिफ हैं। लेकिन हर बार सिर्फ स्कैल्प पर ऑयलिंग करना ही काफी नहीं है। आपको अपने शरीर के इन हिस्सों पर भी तेल जरूर लगाना चाहिए।
Editorial
Updated:- 2024-03-10, 08:00 IST

हेल्दी, सॉफ्ट और ग्लोइंग स्किन पाना तो हम सभी चाहती हैं और इसके लिए कई तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं। हालांकि, इस दौरान हम कुछ बेसिक्स को भूल जाते हैं। आज के समय में हम स्किन केयर के लिए कई प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं, लेकिन ऑयलिंग को भूल जाती हैं। जबकि अगर शरीर के कुछ हिस्सों पर ऑयलिंग की जाती है, तो इससे विशेष लाभ मिलता है। ऑयलिंग के कारण ना केवल स्किन की नमी बनी रहती है, बल्कि इससे आपको काफी रिलैक्स भी फील होता है। 

इतना ही नहीं, ऑयलिंग व मसाज करते हुए हैप्पी हार्मोन एंडोर्फिन भी रिलीज होता है। जब आप ऑयलिंग करके मसाज करते हैं तो इससे आपके बॉडी के कई प्वॉइंट्स ट्रिगर होते हैं। यह खुद की केयर करने का एक बेहतरीन तरीका है। अमूमन हम सिर्फ स्कैल्प पर ऑयलिंग करते हैं। लेकिन आज इस लेख में हम आपको शरीर के कुछ ऐसे ही हिस्सों के बारे में बता रहे हैं, जिन पर आपको तेल जरूर लगाना चाहिए-

घुटनों में लगाएं तेल

Where do you apply body oil

आपको अपने घुटनों में भी तेल लगाना चाहिए। खासतौर से, अगर आपको अक्सर ज्वॉइंट पेन की शिकायत रहती है तो इससे यकीनन आपको काफी फायदा मिलेगा। अगर आप प्लांट बेस्ड एसेंशियल ऑयल्स का इस्तेमाल करती हैं तो इससे आपको दर्द से काफी हद तक लाभ मिलता है। साथ ही, रोजाना घुटनों पर तेल लगाने से यह मसल्स की फ्लेक्सिबिलिटी को बेहतर बनाता है। जिससे घुटनों को सपोर्ट मिलता है और दर्द व जकड़न से राहत मिलती है।

हाथों पर लगाएं तेल

How do you put oil on your body

हाथ हमारे शरीर का एक ऐसा पार्ट है, जो सबसे अधिक पानी व केमिकल्स आदि के संपर्क में रहते हैं। ऐसे में वे बहुत अधिक रूखे हो जाते हैं। लेकिन अगर नियमित रूप से हाथों पर तेल लगाया जाता है, तो इससे रूखेपन और दरारों को रोकने में मदद मिल सकती है। आप बादाम का तेल या एवोकाडो ऑयल का इस्तेमाल करके अपने हाथों को डीप हाइड्रेशन प्रदान कर सकते हैं। (अपने हेयर टाइप के अनुसार चुने सही हेयर ऑयल)

इसे भी पढ़ें: Skin Care Tips: त्वचा के निखार के लिए एक्सपर्ट के बताए गए घरेलू नुस्खों को करें ट्राई

यह विडियो भी देखें

नेल्स पर लगाएं तेल

अक्सर यह देखने में आता है कि हम अपने नेल्स को नजरअंदाज करते हैं। लेकिन नाखूनों और क्यूटिकल्स में तेल की मालिश करने से उन्हें हेल्दी और मॉइश्चराइज्ड बनाए रखने में मदद मिलती है। जब आप नेल्स पर ऑयल लगाते हैं तो वे मजबूत बनते हैं और जल्दी टूटते नहीं हैं। साथ ही साथ, इससे उनकी ग्रोथ भी इंप्रूव होती है। आप विटामिन ई ऑयल या जैतून के तेल की मदद से अपने नेल्स व क्यूटिकल्स की मसाज कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: Face Care Tips: त्वचा दिखेगी जवां और चेहरे पर रहेगा नूर, जानें हेल्दी ग्लोइंग स्किन पाने के टिप्स

कोहनी पर लगाएं तेल

आपने शायद कभी अहसास ना किया हो, लेकिन कोहनी पर तेल लगाना भी बहुत अधिक फायदेमंद साबित हो सकता है। कोहनी हमारी बॉडी का ऐसा पार्ट है, जहां पर टैनिंग और कालापन सबसे अधिक नजर आता है। ऐसा इसलिए भी है, क्योंकि यह हिस्सा काफी रूखा होता है। शरीर के इस हिस्से से कालेपन व टैनिंग को हटाना काफी मुश्किल हो जाता है। लेकिन अगर आप समय-समय पर अपनी कोहनी पर तेल लगाते हैं तो इससे स्किन को मॉइश्चराइज करने में मदद मिलती है। जिससे टैनिंग और कालापन दूर करना भी काफी आसान हो जाता है।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

 

Image Credit- freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।