गर्मियों के मौसम में तेज धूप के कारण त्वचा में टैनिंग की समस्या होने लग जाती है। यह समस्या केवल चेहरे पर ही नजर नहीं आती है बल्कि शरीर के और भी अंग जो खुले रहते हैं और सूर्य के डायरेक्ट संपर्क में आते हैं, वहां भी टैनिंग की समस्या हो जाती है।
कई बार हाथों की उंगलियों पर भी टैनिंग का प्रभाव देखा जाता है। खासतौर पर उंगलियों में जो जोड़ होते हैं, जिन्हें अंग्रेजी में knuckles कहा जाता है, वह तेज धूप के संपर्क में आ कर काले पड़ने लग जाते हैं।
सबसे बड़ी समस्या यह है कि यदि हाथों की उंगलियां काली पड़ने लग जाएं, तो उनके कालेपन को दूर करना एक चुनौती होती है। वैसे बाजार में आपको टैनिंग रिमूव करने के लिए बहुत सारे प्रोडक्ट्स मिल जाएंगे, मगर आप कुछ कुदरती तरीकों को अपना कर भी इस समस्या को कम कर सकते हैं।
इस कुदरती उपायों के बारे में हमने ब्यूटी एक्सपर्ट पूनम चुघ से बात की। पूनम जी कहती हैं, 'आमतौर पर देखा जाए तो उंगलियों के जोड़ों का हिस्सा शरीर के बाकी हिस्से की त्वचा से थोड़ा डार्क ही होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि यहां की स्किन बहुत पतली होती है और तेज धूप में यह जल जाती है।'
पूनम जी कुछ कुदरती चीजें भी बताती हैं, जो आपको घर की रसोई में ही आसानी से मिल जाएगी-
इसे जरूर पढ़ें- तेज धूप से हाथों का रंग पड़ गया है काला तो बड़े काम आएंगे ये नुस्खे
बेकिंग पाउडर
बेकिंग सोडा में एक्सफोलिएटिंग प्रॉपर्टीज होती हैं। यह डेड स्किन को रिमूव करने में आपकी मदद करता है। ऐसे में अगर आपको टैनिंग हो रही है, तो उसके लिए भी बेकिंग पाउडर का आप इस्तेमाल कर सकती हैं-
सामग्री
- 1 छोटा चम्मच बेकिंग पाउडर
- 1 छोटा चम्मच गुलाब जल
विधि
- बेकिंग पाउडर में गुलाब जल मिक्स कर लें।
- अब इस मिश्रण को उंगलियों के जोड़ों पर लगाएं और स्क्रब करें।
- 2 मिनट स्क्रब करने के बाद उंगलियों को पानी से साफ कर लें।
टिप-त्वचा सेंसिटिव है तो आपको यह मिश्रण नहीं इस्तेमाल करना चाहिए। बहुत अधिक मात्रा में भी बेकिंग पाउडर को त्वचा पर न लगाएं। आपको बेकिंग पाउडर को त्वचा पर लगा कर छोड़ना नहीं है क्योंकि इससे आपको इचिंग की समस्या हो सकती है।
इसे जरूर पढ़ें- Hand Care Tips: हाथों की झुर्रियां कम करने के सरल उपाय
हल्दी
हल्दी और कच्चे दूध को अगर आप मिक्स करके उसके लेप से उंगलियों को साफ करेंगे तो भी आपको फायदा मिलेगा। हल्दी त्वचा को ब्लीच करती है और कच्चा दूध त्वचा को एक्सफोलिएट और मॉइस्चराइज करता है।
सामग्री
- 1 छोटा चम्मच कच्चा दूध
- चुटकी भर हल्दी
- 1 कॉटन बॉल
विधि
- दूध में हल्दी को मिक्स कर लें अब इस मिश्रण में कॉटन बॉल डालें और इसे उंगलियों पर लगाएं।
- आपको इस मिश्रण का इस्तेमाल क्लींजिंग लोशन की तरह उंगलियों पर करना है।
- आप दिन में कम से कम 2 बार इस घरेलू नुस्खे को ट्राई करें।
- टिप- आप हल्दी के साथ- ही 1-2 थ्रेड केसर की भी डाल सकती हैं। केसर भी त्वचा के रंग को ब्लीच करता है और कालेपन को कम करता है।
Recommended Video
लेमन वॉटर
विशेषज्ञों की मानें तो नींबू का त्वचा पर डायरेक्ट इस्तेमाल नहीं करना चाहिए क्योंकि इसमें मौजूद एसिड त्वचा को पील ऑफ करता है, जिससे त्वचा में कालापन आ जाता है। वहीं अगर आप पानी में नींबू के रस को डायल्यूट करके इस्तेमाल करेंगी तो आपको टैनिंग कम करने में मदद मिल सकती है।
सामग्री
- 1 बाउल में हल्का गर्म पानी
- 1 बड़ा चम्मच नमक
- 1 बड़ा चम्मच नींबू का रस
विधि
- गर्म पानी में नींबू का रस और नमक मिक्स करें।
- फिर इस पानी में हाथों को डिप कर लें।
- अब 10 मिनट तक पानी हाथों को पानी में मिक्स करके रखें।
- इसके बाद आप हाथों को टॉवल से पोछ कर उसमें हैंड क्रीम लगाएं।
अगर आपके हाथों की उंगलियां भी काली पड़ रही हैं, तो आपको भी ऊपर बताई गई टिप्स को एक बार जरूर ट्राई करके देखना चाहिए। अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी ब्यूटी हैक्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।