मानसून सीजन में अक्सर लोग सोचते हैं कि केवल ऑयली स्किन को ही ज्यादा देखभाल की जरूरत होती है, लेकिन इस मौसम में त्वचा के ड्राई होने की समस्या भी बढ़ जाती है। दरअसल,मानसून में बढ़ती नमी और हवा में मौजूद प्रदूषण का असर हमारी त्वचा पर पड़ता है, जिससे स्किन ड्राई हो जाती है और इससे जुड़ी अन्य समस्याएं भी शुरू हो सकती हैं। अगर आप इस मौसम में त्वचा के ड्राई होने की समस्या से बचना चाहती हैं और अपनी त्वचा का ग्लो बनाए रखना चाहती हैं, तो हम आपको कुछ खास टिप्स बता रहे हैं।
इस आर्टिकल में हम आपको ऐसी कुछ टिप्स बता रहे हैं जिन्हें आप अपने स्किन केयर रूटीन में शामिल करके मानसून सीजन में ड्राई स्किन की समस्या से निजात पा सकती हैं।
ग्लिसरीन का चेहरे पर करें इस्तेमाल
ड्राई स्किन की समस्या को कम करने और चेहरे की नमी को बनाए रखने के लिए आप ग्लिसरीन का इस्तेमाल कर सकती हैं। ग्लिसरीन को आप चेहरा अच्छी तरह धोने या नहाने के बाद लगाएं। ध्यान रहे, ग्लिसरीन को नहाने या चेहरा धोने के 3 मिनट के अंदर ही लगा लेना चाहिए ताकि नमी त्वचा में लॉक हो जाए।
सीरम का करें इस्तेमाल
ड्राई स्किन की समस्या को कम करने साथ ही, चेहरे की नमी को लॉक करने के लिए आप चेहरे पर ग्लिसरीन अप्लाई कर सकती हैं। ग्लिसरीन आप चेहरे को अच्छी तरह से धोने या नहाने के बाद अप्लाई करें, वहीं ग्लिसरीन को नहाने या चेहरा धोने के 3 मिनट के अंदर इसे लगाएं।
सनस्क्रीन को न करें स्किप
मानसून के मौसम में कई महिलाएं सनस्क्रीन नहीं लगाती हैं, लेकिन मौसम कोई भी हो, सनस्क्रीन लगाना बहुत जरूरी है। सनस्क्रीन बादलों के दौरान भी यूवी किरणों से आपकी त्वचा को बचाने का काम करता है, साथ ही स्किन के ड्राई होने की समस्या को कम करने में मदद करता है। सनस्क्रीन का इस्तेमाल आप बाहर जाने से पहले करें और कम से कम SPF 30 वाला सनस्क्रीन लगाएं।
इन बातों का भी रखें ध्यान
- स्किन को गुनगुने पानी से अच्छी तरह साफ करें।
- चेहरे को धोने के तुरंत बाद मॉइस्चराइजर लगाएं।
- सोने से पहले नाइट क्रीम का इस्तेमाल करें।
इन आसान टिप्स को अपनाकर आप मानसून सीजन में ड्राई स्किन की समस्या को कम कर सकती हैं, साथ ही ग्लोइंग और हेल्दी स्किन भी पा सकती हैं।
इसे भी पढ़ें-ड्राई स्किन के लिए बेस्ट हैं ये सनस्क्रीन, मिलेगा सन डैमेज से प्रोटेक्शन और कालापन भी रहेगा कोसों दूर
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit - myntra
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों