जब भी मां को खुश करने की बात आती है, तो हम अक्सर उन्हें अलग-अलग तरह की चीजों को दिलाते हैं। साथ ही, उन्हें स्पेशल फील करवाने के लिए बाहर घुमाने ले जाते हैं। लेकिन आपको इस बार ऐसा कुछ भी करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप अपने हाथों में मां के टैटू डिजाइन को क्रिएट करवाएं। इस तरह के टैटू देखकर आपकी मां काफी खुश हो जाएंगी। चलिए आपको बताते हैं किस तरह के टैटू को आप क्रिएट करा सकती हैं।
हाथ में लिखवाएं मां
मां हर किसी के दिल में रहती है। लेकिन उसे प्यार जाहिर करने के लिए आप उनके एक शब्द मां के टैटू डिजाइन को अपने हाथों में बना सकती हैं। इससे आपके हाथ अच्छे लगेंगे। साथ ही, इस तरह के टैटू डिजाइन को देखकर मां काफी खुश हो जाएगी। इसमें चिड़िया के डिजाइन के साथ मां लिखा सकती हैं। इससे आप मदर्स डे खास बना सकती हैं।
रिंग फिंगर पर लिखवाएं मां
मां शब्द बेहद खास होता है। ऐसे में आप अपनी मां के लिए हाथों पर डिजाइन क्रिएट करा सकती हैं। इसके लिए आप रिंग फिंगर पर मां को हार्ट डिजाइन में क्रिएट करवाएं। इस तरह के मां वाले टैटू बनने के बाद अच्छा लगेगा। साथ ही, आप अपनी मां को हमेशा अपने पास पाएंगे।
इसे भी पढें: Tattoo Designs For Legs: पैरों में बनाएं ये सिंपल टैटू, देखें डिजाइंस
मां के नाम का बनवाएं टैटू
अगर आपको कुछ अलग डिजाइन हाथों में क्रिएट करवाना है, तो ऐसे में आप मां के नाम वाले टैटू को गणेश जी के डिजाइन में क्रिएट कर सकती हैं। इससे आप इसे डार्क कलर में क्रिएट करवाएं। इसके बाद इंग्लिश में मां लिखवाएं। इसे बनाने के बाद आपके हाथ अच्छे लगेंगे।
ब्रेसलेट डिजाइन वाला टैटू
आप अपनी कलाई पर मां के इन टैटू डिजाइन को क्रिएट करा सकती हैं। इस तरह के टैटू से आपके हाथ अच्छे लगेंगे। साथ ही, हमेशा मां का नाम आपकी कलाई पर रहेगा। इस तरह के टैटू को ब्रेसलेट डिजाइन में क्रिएट किया जाता है। इसमें इंग्लिश या हिंदी में मॉम लिखा जाता है। इससे आप अच्छे लगते हैं।
इसे भी पढ़ें: Tattoo Designs: हाथ पर बनाएं सिंपल टैटू, देखें डिजाइंस
इस बार अपनी मां को खुश करने के लिए इन टैटू डिजाइन को क्रिएट करें। इससे आपकी मां को मदर्स डे पर अच्छा गिफ्ट मिलेगा।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit-instagram, Aditi Naithani, Silent warrior tattoo studio
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों