गर्मियों की तेज धूप हमारी स्किन पर सबसे ज्यादा असर डालती है। ऐसे में इस मौसम में स्किन से जुड़ी बहुत परेशानियां देखने को मिलती हैं। चिलचिलाती धूप की वजह से सनबर्न, टैनिंग और स्किन झुलसने की वजह से काली पड़ने लगती है। ऐसे में हमें स्किन की देखभाल करनी बहुत जरूरी हो जाती है। बाजार में वैसे तो बहुत सारे ब्यूटी प्रोडक्ट्स धूप से स्किन के बचाव के लिए उपलब्ध हैं, लेकिन यह सभी प्रोडक्ट्स हर किसी की स्किन पर असरकारी नहीं होते हैं। इन सभी प्रोडक्ट्स में मौजूद केमिकल की वजह से स्किन पर कभी-कभी साइड इफेक्ट्स भी देखने को मिल जाते हैं।
ऐसे में अधिकतर लोग स्किन को प्रोटेक्ट करने के लिए घरेलू विधियों का सहारा लेते हैं। अगर आपको भी अपनी स्किन को इस भीषण गर्मी के प्रकोप से बचाना है, तो आज हम आपको गर्मियों के मौसम में आने वाला ठंडा-ठंडा तरबूज का मास्क बनाने का तरीका बताने जा रहे हैं। जिस तरह तरबूज के सेवन से गर्मियों में पेट ठंडा रहता है। ठीक उसी तरह इसका त्वचा पर इस्तेमाल करने से स्किन ग्लो करने लगती है और फेस पर ठंडक की वजह से पिंपल्स और मुंहासे भी नहीं होते हैं। आइए जान लेते हैं इंटरनेशनल मेकअप आर्टिस्ट कुशाग्री व्यास से तरबूज के फेस पैक में किन दो चीजों को मिलाकर लगाया जा सकता है। जिससे आपकी त्वचा भी गर्मियों में खिली-खिली रहे।
ये भी पढ़ें: चेहरे को साफ करेगा ये फेस मास्क, शीबा आकाशदीप से जानें इसे बनाने का तरीका
यह विडियो भी देखें
ये भी पढ़ें: टैन रिमूवल के लिए फेस मास्क बनाते समय ये गलतियां पड़ जाएंगी स्किन पर भारी
इस फेस पैक से आपकी गर्मियों में तेज धूप की वजह से झुलस चुकी त्वचा या सनबर्न आदि में राहत मिलती है। इससे आपकी स्किन ग्लोइंग बनने के साथ उसपर फुंसी-दाने आदि भी नही निकलते हैं। आप तरबूज के इस फेस पैक को हफ्ते में एक बार फेस पर लगा सकती हैं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।