उमस वाली गर्मी में चेहरे पर हफ्ते में 2 बार करें ये होममेड स्क्रब, स्किन रहेगी फ्रेश

Best homemade scrub: अगर उमस वाली गर्मी में आपके भी फेस की स्किन डल हो गई है, तो आप इन दो होममेड स्क्रब को घर पर बनाकर चेहरे पर अप्लाई करें। इनको लगाने से आपकी स्किन एकदम फ्रेश नजर आने लगेगी।
natural glowing skin tips

उमस वाला मौसम कई तरह की परेशानियां लेकर आता है। बारिश के बाद अक्सर हवा नहीं चलने और वातावरण में नमी की वजह से उमस होने लगती है। इस मौसम में सबसे ज्यादा स्किन से जुड़ी समस्याएं होने लगती हैं। चेहरे की त्वचा भी उमस वाली गर्मी में अपनी चमक खोने लगती है। इसी मौसम में सबसे ज्यादा टैनिंग की भी समस्या देखने को मिलती है। अक्सर आपने देखा होगा चिपचिपी वाली गर्मी में फेस की स्किन डल होने लगती है। जिसके लिए हम तरह-तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स लगाकर उपाय करने के लिए सोचते हैं, लेकिन इसके बावजूद भी स्किन पर कोई असर नहीं होता है। ऐसा अक्सर ज्यादा पसीना और तेज धूप के कारण होता है। यदि आपकी भी उमस वाली गर्मी की वजह से स्किन काफी डल हो गई है तो आज हम आपको कुछ घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं।

दरअसल, बाजारों में मिलने वाले प्रोडक्ट्स काफी महंगे होते हैं और इनमें केमिकल मिला होता है। जिसकी वजह से स्किन और ज्यादा खराब भी हो जाती है। या फिर कभी-कभी इनका असर ही नहीं होता है। इसके बजाय घरेलू चीजें स्किन को काफी आराम देती है और ज्यादा समय तक स्किन को ग्लोइंग बनाए रखने में भी मदद करती हैं। यदि आपकी भी स्किन इस चिपचिपी गर्मी में डार्क हो गई है तो आप डेड स्किन को हटाने के लिए घर पर ही एक्सपर्ट के बताए दो स्क्रब का यूज कर सकती हैं। इनको आप यदि हफ्ते में अपने चेहरे पर दो बार अप्लाई करती हैं, तो आपकी स्किन एकदम चमकदार दिखने लगेगी। इन स्क्रब को बनाने का तरीका हमें ब्यूटी एक्सपर्ट कुशाग्री व्यास ने बताया है। आइए जानें किन नेचुरल चीजों का इनको बनाने के लिए यूज होगा और इन्हें इस्तेमाल करने का तरीका।

उमस वाली गर्मी में लगाएं ये होममेड स्क्रब

इन नेचुरल स्क्रब को आप घर पर बनाकर तैयार कर सकती हैं और हफ्ते में दो बार इन्हें लगाकर अपनी स्किन को ग्लोइंग बना सकती हैं।

ब्राउन शुगर और ऑलिव आयल स्क्रब

आवश्यक सामग्री

  • 1 चम्मच ब्राउन शुगर
  • 2 चम्मच ऑलिव आयल
  • 1 चम्मच एलोवेरा जेल
  • 2 बूंद नींबू का रस

बनाने का तरीका

  • इसके लिए आपको एक कटोरी में ब्राउन शुगर लेनी है।
  • फिर आप इसमें दो चम्मच ऑलिव ऑइल डालकर मिक्स करें।
  • अब आपको एक चम्मच एलोवेरा जेल और दो बूंद नींबू की डालकर मिलाना है।

brown sugar scrub

  • इस तैयार स्क्रब को आपको फेस पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज करनी है।
  • इसके बाद फेस को नार्मल पानी से वाश करके गुलाब जल लगा लेना है।

चावल और दूध का स्क्रब

आवश्यक सामग्री

  • 1 चम्मच चावल का आटा
  • 4 चम्मच कच्चा दूध
  • 1 चम्मच चंदन पाउडर
  • 2 चम्मच गुलाब जल

बनाने का तरीका

  • आपको एक बाउल में चावल का आटा लेना है।
  • अब इसमें आपको चार चम्मच कच्चा दूध मिक्स करना है।
  • फिर आप इसमें एक चम्मच चंदन पाउडर डालकर मिलाएं।
  • आखिर में आप दो चम्मच गुलाब जल डालकर इसको मिक्स करें।

rice scrub

  • अब इस मिश्रण को फेस पर लगाकर हल्के हाथों से स्क्रब करना है।
  • करीब पांच मिनट बाद फेस को कॉटन से साफ करके पानी से धो लें।
  • इसके बाद कोई जेल या गुलाब जल फेस पर लगाएं।

ये भी पढ़ें:Coconut Scrub: टैनिंग कम करने में मदद करेगा ये घर बना सस्ता कोकोनट स्क्रब, जानें बनाने का तरीका

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP