स्किन केयर रूटीन में हैंड क्रीम को शामिल करने से मिलेंगे ये फायदे

स्किन केयर रूटीन में हम सभी अक्सर हैंड क्रीम को नजरअंदाज कर देते हैं। जबकि इनका इस्तेमाल करने से आपको कई फायदे मिल सकते हैं। जानिए इस लेख में।

hand cream used on face

हम सभी की स्किन केयर किट में फेस वॉश से लेकर बॉडी मॉइश्चराइजर, सीरम तक कई प्रोडक्ट्स हमेशा ही रहते हैं। लेकिन अक्सर हम हैंड क्रीम को इस्तेमाल करने पर बहुत अधिक ध्यान नहीं देते हैं। जबकि फेस और बॉडी की ही तरह हाथों को भी पैम्परिंग की जरूरत होती है। यहां तक कि उसे आपकी स्किन से कहीं अधिक केयर की जरूरत होती है, क्योंकि आपके हाथ स्किन से कहीं अधिक मौसम की मार झेलते हैं।

अक्सर यह देखने में आता है कि हाथों पर ही एजिंग के साइन्स नजर आते हैं। ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि हम अपने हाथों की सही तरह से देखभाल नहीं करते हैं। तो चलिए आज इस लेख में आरवीएमयूए एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट आपको बता रही हैं कि हैंड क्रीम को अपने ब्यूटी रूटीन में शामिल करना क्यों जरूरी है-

benefits of using hand cream in skin care routine

एजिंग साइन्स नहीं

हम सभी शायद इस ओर ध्यान ना दें, लेकिन हाथों की स्किन पर भी चेहरे की स्किन की ही तरह तेजी से एजिंग के साइन्स नजर आते हैं। ऐसे में जिस तरह हम अपनी स्किन का ख्याल रखते हैं, ठीक उसी तरह हाथों की स्किन का ध्यान रखना भी बेहद जरूरी है। जब नियमित रूप से हैंड क्रीम का इस्तेमाल किया जाता है तो इससे एजिंग के साइन्स को लंबे समय तक रिवर्स किया जा सकता है। इसलिए, आपको हैंड क्रीम को बिल्कुल भी मिस नहीं करना चाहिए।

Expert, benefits of using hand cream in skin care routine

डैमेज स्किन रिपेयर करना

यह तो हम सभी जानते हैं कि हाथ हमारी बॉडी का ऐसा हिस्सा है, जिन्हें सबसे अधिक एक्सपोजर मिलता है। फिर चाहे धूप में जाना, हाथ या बर्तन व कपड़े धोना हो या फिर आटा गूंथना हो आदि। इन सभी कामों में हम लगातार केमिकल के संपर्क में आते हैं या फिर भारी वस्तुएं उठाते हैं। जिसके चलते हाथों की स्किन पर नेगेटिव असर पड़ता है। कई बार स्किन रूखी व डैमेज्ड भी हो जाती है। खासतौर से, अगर आप ग्लव्स आदि पहने बिना काम करते हैं तो स्किन पर और भी ज्यादा गहरा असर पड़ता है। इसलिए, कोशिश करें कि आप हैंड क्रीम का इस्तेमाल करें। यह आपकी स्किन डैमेज को रिपेयर करने में मदद करेगी।

benefits of use hand cream in skin care routine

मिलता है मॉइश्चर

जब हमारे हाथ बार-बार डिटर्जेंट, साबुन या फिर तरह-तरह के केमिकल्स के संपर्क में आते हैं तो ऐसे में स्किन में रूखापन बढ़ने लगता है। यहां तक कि बार-बार हाथों को धोने या फिर सैनिटाइजर के इस्तेमाल से भी हाथ अधिक रूखे दिखते हैं। इस लिहाज से भी हैंड क्रीम का इस्तेमाल करना काफी अच्छा माना जाता है। जब आप अपने हाथों पर क्रीम लगाते हैं तो इससे स्किन की खोई हुई नमी रिस्टोर होती है और आपके हाथ अधिक मुलायम नजर आते हैं।

इसे भी पढ़ें: रूखे हाथों के लिए बेस्ट हैं ये 5 हैंड क्रीम

इरिटेशन होती है कम

कई बार जब हाथों का रूखापन बढ़ने लगता है तो इससे स्किन में इरिटेशन या फिर जलन का अहसास भी हो सकता है। ऐसे में स्किन को आराम दिलाने के लिए हैंड क्रीम से बेहतर दूसरा ऑप्शन नहीं हो सकता। यह आपकी स्किन इरिटेशन या सेंसेटिविटी को कम करता है। जिससे आप अधिक कंफर्टेबल फील करते हैं।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP