खूबसूरत दिखना किसे पसंद नहीं होता है और इसके लिए हम आए दिन तरह-तरह के मेकअप प्रोडक्ट्स को खरीदकर इस्तेमाल करना भी काफी पसंद करते हैं। बता दें कि ओवरऑल लुक में आई मेकअप का अहम रोल होता है और यही आपके लुक को भद्दा या खूबसूरत बना सकता है। वहीं हम जैसे कई बिगिनर्स आई मेकअप करने के लिए इंटरनेट की मदद लेते हैं और उन वीडियो को देखकर कई तरह के लुक्स को रीक्रिएट भी करते हैं।
क्या आप जानती हैं कि अगर आप बिगिनर हैं तो आपको आई मेकअप करने के लिए कई कलर्स को अवॉयड करना चाहिए ताकि आप गलती न करें और एफर्टलेस तरीके से अपना लुक कम्प्लीट कर पाए। अगर नहीं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें। इसमें हम आपको बताने वाले हैं कौन-से हैं वो कलर्स जिसे बिगिनर्स को करना चाहिए अवॉयड ताकि आपका मेकअप लुक दिखे खूबसूरत और फ्लॉलेस।
ब्लैक कलर
ब्लैक कलर काफी बोल्ड कलर है। खासकर इस कलर का इस्तेमाल नाइट मेकअप लुक के लिए किया जाता है। हम अक्सर स्मोकी आई मेकअप या करीना कपूर जैसा कोहल आई लुक करने के लिए ब्लैक कलर का इस्तेमाल करते हैं। बता दें कि ब्लैक कलर की आई शैडो बहुत जल्द फॉल-आउट होने लगती है और वहीं अगर ये फैल गई तो आपका पूरा मेकअप लुक बिगाड़ सकती हैं। इसलिए बिगिनर्स को ब्लैक कलर अवॉयड ही करना चाहिए।
इसे भी पढ़ें : ये टिप्स आपके आई मेकअप में डालेंगी नई जान
मैटेलिक कलर्स
आजकल मैटेलिक कलर्स को मेकअप करने के लिए काफी पसंद किया जा रहा है, लेकिन अगर आप मेकअप बिगिनर हैं तो इस तरह के कलर्स को आपको इस्तेमाल करने से बचना ही चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि ये कलर्स हर एक पर खूबसूरत नहीं लगते हैं। इसलिए अगर आपको मेकअप की ज्यादा जानकारी नहीं है तो इस तरह के मैटेलिक कलर्स की जगह आप न्यूड कलर्स का चुनाव करें। ऐसा इसलिए क्योंकि न्यूड मेकअप लुक लगभग हर आउटफिट के साथ खूबसूरत दिखाई देता है। (आईलाइनर के नए डिजाइंस)
कूल टोन कलर्स
बता दें कि इंडियन स्किन टोन ज्यादातर वार्म या न्यूट्रल टोन की ही होती हैं और अगर आप बिगिनर हैं तो आपको मेकअप करते समय कलर्स का खास ख्याल रखना होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि कूल टोन वाले आई शैडो हर तरह की आउटफिट के साथ नहीं जचते हैं। वहीं वार्म जैसे लाइट ब्राउन और न्यूट्रल जैसे न्यूड कलर्स लगभग हर तरह के लुक के साथ परफेक्ट तरीके से ब्लेंड हो जाते हैं।
इसे भी पढ़ें : Bharti Taneja Tips: मेकअप ब्रश से जुड़ी 5 जरूरी बातें जानें
बिगिनर्स के लिए टिप्स
- मेकअप को शुरू करने से पहले ओवरऑल लुक को पहले ही इमेजिन कर लें ताकि आप आसानी से लुक को क्रिएट कर पाए।
- हर एक स्टेप को करने के लिए ब्लेंडिंग पर खास ध्यान दें। (डबल चिन को मेकअप से छिपाने का आसान तरीका)
- किसी भी प्रोडक्ट की कवरेज को बिल्ड करने के लिए आप हमेशा कम से कम क्वांटिटी का ही इस्तेमाल करें।
अगर आपको ये मेकअप टिप्स पसंद आई हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।