herzindagi
Glowing skin care tips

रात को सोने से पहले ट्राई करें ये टिप्स, खिल उठेगा चेहरा

 हमारी लाइफ स्टाइल का सीधा असर हमारे कुछ समय बाद हमारे चेहरे पर दिखाई देने लगता है। तनाव के कारण चेहरे का ग्लो खत्म हो जाता है। ऐसे में आप इन टिप्स को जरूर ट्राई करना चाहिए।
Editorial
Updated:- 2023-06-28, 13:05 IST

बदलते मौसम और हमारी बिजी लाइफ का सीधा असर हमारी स्किन पर दिखने लगता है। ऐसे में आप स्किन को ग्लोइंग दिखने के लिए अलग-अलग तरह के प्रोडक्ट और घरेलू तरीकों का इस्तेमाल करते हैं। कई महिलाएं होती हैं जो पार्लर में जाकर महंगे ट्रीटमेंट लेती हैं ताकि स्किन का ग्लो दोबारा वापस आ जाए। लेकिन स्किन पर इस्तेमाल होने वाले केमिकल प्रोडक्ट के कारण वो और डैमेज हो जाती है।

अगर आप चाहती हैं चेहरे का ग्लो नेचुरली बना रहे तो इसके लिए आपको कुछ तरीके बताएंगे। जिन्हें आप रात में अपने चेहरे पर लगाएं और ग्लो वापस पा सकती हैं।

नारियल तेल को चेहरे पर लगाएं

Coconut oil

स्किन हो या फिर हेयर नारियल तेल का इस्तेमाल हर एक महिला करना पसंद करती हैं। कई तरह के फेस पैक और हेयर कंडीशनर, शैम्पू और हेयर मास्क में भी इसका इस्तेमाल किया जाता है। इस बार आपको इसका इस्तेमाल रात के समय चेहरे पर करना है। इसके लिए एक कटोरी में नारियल का तेल लें। फिर इसे अपने चेहरे पर लगाएं। इसके बाद हल्के हाथों से चेहरे की मसाज करें। सुबह उठे और चेहरे को अच्छे से पानी से साफ कर लें। इससे स्किन ग्लोइंग बनी रहेगी। इसे आप रोजाना रात को अपने चेहरे पर अप्लाई कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: रिफ्रेशिंग स्किन के लिए खीरे की मदद से इस तरह बनाएं फेशियल मिस्ट

खीरा का रस चेहरे पर लगाएं

Cucumber for skin

स्किन को हाइड्रेट रखने के लिए खीरा काफी फायदेमंद होता है। इसका इस्तेमाल अगर आप रात में करेंगी तो स्किन (स्किन पर खीरे का इस्तेमाल) बेहतर रहेगी। ऐसे में सबसे पहले आपको खीदे को कद्दूकस करना है। फिर इसे अपने चेहरे पर अप्लाई करना है। सुबह उठकर चेहरे को साफ कर लेना है। इससे स्किन हमेशा हेल्दी रहती है।

शहद से करें चेहरे की मसाज

यह विडियो भी देखें

Honey massage

स्किन के लिए शहद काफी फायदेमंद होता है। अगर आप इसका इस्तेमाल चेहरे पर करेंगी तो इससे स्किन की गंदगी साफ हो जाएगी। ऐसे में रात को सोने से पहले अपनी स्किन पर 10-15 मिनट के लिए शहद की मसाज करें। फिर सुबह उठकर चेहरे को साफ कर लें। स्किन के चेहरे का निखार (स्किन ब्यूटी टिप्स) बरकरार रहेगा। 

इसे भी पढ़ें: ग्लोइंग स्किन के लिए ये टिप्स होंगी एकदम असरदार, एक बार जरूर आजमाएं

इन बातों का रखें ध्यान

  • अगर आपकी स्किन ऑयली है तो शहद की जगह आप ग्लिसरीन का इस्तेमाल करें।
  • स्किन को पानी से साफ करने के बाद ही इन चीजों की मसाज करें।
  • इस बात का ध्यान रखें की एलर्जी होने पर चेहरे पर किसी भी तरीके की चीज को बिना एक्सपर्ट की सलाह के इस्तेमाल न करें।

नोट- ऊपर बताए गए नुस्खों को अपनाने से पूर्व स्किन पैच टेस्ट जरूर कर लें। सबकी स्किन अलग-अलग होती है, हम ऐसा कोई दावा नहीं कर रहे हैं कि ऊपर बताए गए नुस्खे आपको इंस्‍टेंट लाभ पहुंचाएंगे। आप अपने स्किन एक्‍सपर्ट से एक बार जरूर सलाह लें और फिर उसका प्रयोग करें।

 

उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ। 

Credit- Freepik

 

FAQ
स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए क्या करें?
इसके लिए स्किन केयर रूटिन को फॉलो करें।
स्किन पर किस तरह के प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें ताकि स्किन ग्लो बनी रहे?
ऐसे में आपको स्किन टाइप का ध्यान रखकर प्रोडक्ट खरीदें और एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।