मेकअप की शुरूआत से सबसे पहले फाउंडेशन अप्लाई किया जाता है। यह ना सिर्फ आपके मेकअप को एक बेस देता है, बल्कि आपकी स्किन को फ्लॉलेस भी बनाता है। इसकी मदद से आपकी स्किन की कुछ छोटी-छोटी कमियां भी छिप जाती हैं। लेकिन सबसे जरूरी है कि आप इसे सही तरह से अप्लाई करें। अगर आप फाउंडेशन एप्लीकेशन के दौरान गलतियां करती हैं तो इससे आपका पूरा मेकअप streaky और cakey हो जाता है। फाउंडेशन एप्लीकेशन मिसटेक्स के कारण आपको फ्रेश लुक मिलने की जगह चेहरा थका हुआ व एजिंग नजर आने लगता है। फाउंडेशन एप्लीकेशन मेकअप का सबसे पहला और बेहद महत्वपूर्ण स्टेप है। अगर आप फाउंडेशन को सही तरह से अप्लाई नहीं करतीं तो फिर आपका आई या लिप मेकअप कितना भी अच्छा हो, उसका कोई फायदा नहीं है। इसलिए जरूरी है कि आपको फाउंडेशन सही तरह से अप्लाई करना आना चाहिए। आज हम आपको फाउंडेशन एप्लीकेशन के दौरान की जाने वाली कुछ ऐसी ही गलतियों के बारे में बता रहे हैं, जो आपके मेकअप लुक को खराब करती हैं। आपको भी इनसे बचना चाहिए-
उंगलियों से फाउंडेशन लगाना
अधिकतर लड़कियां फाउंडेशन अप्लाई करते हुए अपनी उंगलियों की मदद लेती हैं। इससे भले ही आप फाउंडेशन को जल्दी अप्लाई कर पाती हों, लेकिन इससे स्किन पर हार्श लाइन रह जाती हैं जो बाद में भी नजर आती हैं। इस तरह से फाउंडेशन अप्लाई करने से आपके मेकअप का बेस blotchy और streaky नजर आता है। इसलिए बेहतर होगा कि आप उंगलियों की मदद लेने की जगह ब्यूटी ब्लेंडर या फाउंडेशन ब्रश की मदद लें।
इसे भी पढ़ें: अगर सांवली है त्वचा तो आपके लिए बेस्ट साबित हो सकते हैं ये 5 फाउंडेशन शेड्स, कीमत 350 रुपए से शुरू
गर्दन को इग्नोर करना
फाउंडेशन लगाते समय यह भले ही एक छोटी सी गलती दिखाई दे, लेकिन वास्तव में इससे आपका पूरा लुक बिगड़ जाता है। अमूमन जब हम फाउंडेशन लगाती हैं, तो अपने फेस पर तो उसे अप्लाई करती हैं, लेकिन गर्दन को इग्नोर कर देती हैं। दरअसल, गर्दन की स्किन फेस से हल्की सी लाइट होती है और अगर वहां पर फाउंडेशन ना लगाया जाए तो इससे चेहरे व गर्दन के कलर में अंतर साफतौर पर नजर आता है, जो देखने में बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता।
मॉइश्चर के ठीक बाद लगाना
अब आप सोच रहे होंगे कि इसमें क्या गलत है। जी हां, स्किन पर मॉइश्चराइजर लगाने के बाद फाउंडेशन अप्लाई करने की सलाह दी जाती हैं। लेकिन इसका अर्थ यह नहीं है कि आप मॉइश्चराइजर लगाने के तुरंत बाद ही फाउंडेशन लगा लें। दो प्रॉडक्ट के बीच में आपको कुछ वक्त इंतजार करना चाहिए। पहले आप मॉइश्चराइजर को स्किन में अब्जार्ब होने दें। जब आपका मॉइश्चराइजर ड्राई हो जाए, तभी आप फाउंडेशन अप्लाई करें। इससे ना सिर्फ फाउंडेशन को अच्छा बेस मिलेगा, बल्कि आपकी स्किन भी अधिक नेचुरल लगेगी।
इसे भी पढ़ें: मार्केट में मिलने वाले प्रॉडक्ट्स से स्किन हो जाती है खराब तो घर पर ही बनायें फाउंडेशन, प्राइमर और लिपग्लॉस
फाउंडेशन से पहले कंसीलर
बहुत सी महिलाएं अपनी स्किन के डार्क सर्कल्स व ब्लेमिश को छिपाने के लिए कंसीलर का इस्तेमाल करती हैं, लेकिन अगर आप फाउंडेशन अप्लाई करने से पहले कंसीलर यूज कर रही हैं तो यह तरीका गलत है। दरअसल, जब फाउंडेशन आपकी स्किन को पूरी तरह से कवर नहीं कर पाता, तब कंसीलर आपकी स्किन को अतिरिक्त कवरेज देता है। इसलिए सही तरीका यह है कि आप पहले फाउंडेशन अप्लाई करें और अगर आपको जरूरत महसूस हो, तब आप Flaws को करेक्ट करने के लिए कंसीलर यूज करें।
Recommended Video
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।