herzindagi
avoid makeup while doing these work main

इन कामों को करते समय भूलकर भी ना करें मेकअप, जानें इसका कारण

अगर आपको भी हर वक्‍त मेकअप लगाए रहने की आदत है तो इसे बदल डालें क्‍योंकि इससे हो सकता है आपको नुकसान। आइए जानें कैसे।
Editorial
Updated:- 2020-06-25, 12:47 IST

अगर आपको भी मेकअप करना अच्‍छा लगता है और आप ज्‍यादातर समय चेहरे पर मेकअप लगाए रहती हैं तो आपके लिए यह जानकारी बहुत जरूरी है। वैसे तो मेकअप से आपका लुक पूरी तरह चेंज हो जाता है। यह आपको खूबसूरत दिखाता है और आपकी पर्सेनेलिटी बूस्ट करता है लेकिन मेकअप का एक वक्त होता है। हर समय मेकअप करना आपको नुकसान पहुंचा सकता है।

avoid makeup while doing some things inside

इसे जरूर पढ़ें: फटे होंठों के निशान छिपाने के लिए इस तरह से करें मेकअप, इन 7 टिप्‍स को आजमाएं

स्वीमिंग करते समय 

अगर आप स्वीमिंग करने जा रही हैं तो चेहरे पर मेकअप (मेकअप अप्लाई करने का तरीका) लगाकर ना जाएं। स्वीमिंग पूल के पानी में क्लोरीन होता है। क्लोरीन मेकअप के साथ रिऐक्ट करके स्किन को नुकसान पहुंचा सकता है। अक्सर स्वीमिंग के बाद हम हॉट शॉवर लेते हैं, ध्‍यान रखें कि इस दौरान चेहरे पर मेकअप नहीं होना चाहिए क्‍योंकि हॉट शॉवर लेने के कारण त्वचा के पोर्स खुल जाते हैं, ऐसे में मेकअप स्किन के अंदर जाने का खतरा होता है। इससे आपकी स्किन डैमेज हो सकती है। इसीलिए जरूरी है कि आप स्वीमिंग करने के बाद चेहरे को अच्छी तरह से साफ करके ही मेकअप अप्‍लाई करें। 

avoid makeup while doing cleaning inside

 

एक्सरसाइज करते समय

इस बात का पूरा ध्यान रखें कि जिम जाते हुए चेहरे पर किसी तरह का मेकअप (फाउंडेशन के लिए इन बातों पर दें ध्यान) ना लगा हो। जब हम एक्सरसाइज करते हैं तो उस समय हमारे शरीर से खूब सारा पसीना निकलता है। ऐसे में अगर चेहरे पर मेकअप लगा रहेगा तो पसीना पोर्स से बाहर नहीं निकल पाएगा। इससे पिंपल और स्किन से जुड़ी कई अन्य समस्याएं हो सकती हैं।

 

साफ-सफाई करते समय

क्‍या आप घर पर भी मेकअप करके रहना पसंद करती हैं तो इस बात का ध्‍यान रखें कि जब भी आप साफ-सफाई से जुड़ा कोई काम करने जाएं तो मेकअप रिमूव कर लें। साफ-सफाई करते समय चेहरे की त्वचा पर धूल-मिट्टी जमने से स्किन पोर्स ब्लॉक हो जाते हैं, जिससे स्किन संबंधी समस्‍या हो सकती है।

यह विडियो भी देखें

avoid makeup while doing some work inside

इसे जरूर पढ़ें: ऑफिस में बालों को मैनेज करने के लिए ट्राई करें यह समर्स लॉन्ग हेयरस्टाइल

अगर आपको मुंहासों की समस्या है तो मेकअप चुनते हुए सावधानी बरतें। नैचुरल प्रॉडक्ट ही चुनें। आपकी स्किन को कुछ खास तत्वों से एलर्जी हो सकती है तो बेहतर है कि उनसे दूरी बनाएं रखें। त्वचा को साफ-सुथरा रखें, तभी आप त्‍वचा से जुड़ी कई तरह की समस्‍याओं से बच सकती हैं। अगर आप त्‍वचा के दाग-धब्‍बे छुपाने के लिए हमेशा कंसीलर (चेहरे को कंसील करने के लिए क्रीम) का इस्तेमाल करती हैं तो ऐसा बिल्‍कुल ना करें क्‍योंकि इससे आपकी त्वचा ज्यादा खराब हो सकती है। अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो जुड़ी रहिए हमारे साथ। इस तरह की और जानकारी पाने के लिए पढ़ती रहिए हरजिंदगी।

Photo courtesy- (freepik.com)

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।