अपने चेहरे को खूबसूरत बनाने के लिए महिलाएं बाजार के महंगे प्रोडक्ट से लेकर घरेलू उपाय तक आजमाती है। यही नहीं कुछ महिलाएं, तो चेहरे की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए मेकअप का इस्तेमाल भी करती है। लेकिन इनमें से कुछ महिलाएं ऐसी है, जिन्हें मेकअप करने के बाद कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ता है। अगर आपका भी चेहरा मेकअप के बाद काला पड़ने लगता है, तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। यह खबर आपके लिए बेस्ट हो सकती है। आज हम आपको कुछ ऐसी मिस्टेक बताएंगे, जिन्हें आपको करने से बचना चाहिए।
स्किन टाइप के हिसाब से प्रोडक्ट चुने
अगर आपके चेहरे पर मेकअप के बाद कालापन दिखने लगता है, तो आप अपने स्किन के टाइप के हिसाब से ही मेकअप चुने। कई बार स्किन के प्रकार के हिसाब से मेकअप प्रोडक्ट नहीं होते हैं, जिसके चलते चेहरा खराब दिख सकता है। लेकिन अगर आप स्किन के प्रकार के हिसाब से मेकअप प्रोडक्ट का चयन करती है, तो आप ऐसी परेशानी से बच सकती हैं।
ब्रांडेड और वाटरप्रूफ मेकअप प्रोडक्ट चुने
जब भी आप मेकअप करें, तो मेकअप प्रोडक्ट खरीदते वक्त अच्छी कंपनी के मेकअप प्रोडक्ट का चयन करें साथ ही वाटरप्रूफ मेकअप भी चुन सकती है। इस तरह के प्रोडक्ट आपके मेकअप को फैलने से रोक सकते हैं। इस तरह के मेकअप प्रोडक्ट को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह से खरीद सकती हैं।
लाइट मेकअप करें
अगर आपकी स्किन ऑयली या ड्राई है, तो आपको हैवी मेकअप करने से बचना चाहिए। आप लाइट मेकअप कर सकती हैं। इसमें आप खूबसूरत लगेगी, क्योंकि कुछ महिलाएं फाउंडेशन या कंसीलर की मोटी परत चेहरे पर लगा लेती है, जिसकी वजह से चेहरा काला दिखने लगता है। ऐसे में इस गलती को करने से आपको बचना चाहिए।
नोट: चेहरे पर किसी भी चीज को लगाने से पहले पैच टेस्ट करें। साथ ही, एक्सपर्ट सलाह जरूर लें।
यह भी पढ़ें:घर पर तैयार करें होममेड फेस वॉश, कम खर्च में पाएं ग्लोइंग त्वचा
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit - freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों