Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    Dark Arms Remedies: काली बाजुओं से हैं परेशान तो अपनाएं एलोवेरा जेल के ये घरेलू नुस्‍खें

    बाजुओं में टैनिंग की वजह से वह काली नजर आने लगी हैं तो आप भी एलोवेरा का इस्‍तेमाल करके कालेपन को कम कर सकती हैं। 
    author-profile
    Updated at - 2023-02-20,14:25 IST
    Next
    Article
    bkack arms tips

    शरीर कई अंग ऐसे होते हैं, जिन पर हम बहुत अधिक ध्‍यान नहीं दे पाते हैं। बाजुओं की त्‍वचा पर भी हम ज्‍यादा ध्‍यान नहीं दे पाते हैं। ऐसे में या तो त्‍वचा पर डेड स्किन की परत जम जाती है या फिर टैनिंग होने लगती है, जिससे त्‍वचा में कालापन आने लग जाता है। ऐसे में आप प्राकृतिक उपायों को अपनाकर इस समस्‍या को कम कर सकते हैं।

    इसे जरूर पढ़ें- घर पर इन पांच मास्क को बनाएं और अंडरआर्म्स के कालेपन को दूर भगाएं

    dark arm remedies

    एलोवेरा जेल में मौजूद पोषक तत्‍व 

    एलोवेरा जेल में विटामिन-ए, सी, ई आदि भरपूर मात्रा में होते हैं। इतना ही नहीं, एलोवेरा जेल त्‍वचा में पाए जाने वाले प्रोटीन कोलेजन (कोलेजन बूस्टिंग फेस मास्क) को भी बूस्‍ट करता है। इसमें कॉपर, जिंक और ढेरों मिनरल्‍स पाए जाते हैं। यह सभी तत्‍व आपकी त्‍वचा के लिए फायदेमंद होते हैं। 

    त्‍वचा के लिए एलोवेरा जेल के फायदे 

    • एलोवेरा जेल में विटामिन-सी की भरपूर मात्रा होती है और इसे लगाने से त्‍वचा पर चमक आती है। 
    • एलोवेरा जेल त्‍वचा में कोलेजन की मात्रा को बढ़ाता है और उसमें कसाव लाता है। इससे त्‍वचा में आ रही झुर्रियों की समस्‍या भी कम हो जाती है। 
    • इस जेल में प्राकृतिक मॉइश्‍चराइजर होता है, जो त्‍वचा को ड्राई होने से बचाता है। ऑयली स्किन वालों के लिए भी एलोवेरा जेल बहुत अधिक फायदेमंद होता है। 

    क्‍या कहती है रिसर्च 

    एनसीबीआई रिसर्च के मुताबिक एलोवेरा जेल हर तरह से त्‍वचा के लिए फायदेमंद है। एलोवेरा कई वैरायटी आती हैं, मगर इसकी एलो बरबडेंसिस प्रजाती में सबसे ज्‍यादा औषधीय गुण होते हैं। ऐसे में यदि आप इस वैरायटी के एलोवेरा जेल को त्‍वचा में लगाती हैं, तो आपकी त्‍वचा  बहुत अधिक चमकदार हो जाएगी और त्‍वचा के लिए इसके और भी कई फायदे होते हैं। 

    इसे जरूर पढ़ें- अंडरआर्म्‍स से आती बदबू तो घर पर बनाएं ये डियोड्रेंट

    aloe vera gel for dark arms

    काली बाजुओं के लिए एलोवेरा जेल के उपाय 

    सामग्री 

    • 1 बड़ा चम्‍मच एलोवेरा जेल 
    • 5 ड्रॉप्‍स नींबू का रस 
    • 1 बड़ा चम्‍मच चीनी 

    विधि 

    • आपको एक बाउल में एलोवेरा जेल, नींबू का रस और चीनी को मिक्‍स करें और इसका स्‍क्रब तैयार करें। 
    • फिर इस मिश्रण को अपनी बाजुओं पर लगाएं और स्‍क्रब करें। 2 से 5 मिनट स्‍क्रब करने के बाद आप बाजुओं को वॉश कर लें। 
    • आप नियमित रूप से इस स्‍क्रब को बाजुओं पर लगाएं और कुछ ही दिनों में आपको अच्‍छा रिजल्‍ट देखने को मिलेगा। 

    नोट- एलोवेरा जेल वैसे तो हर स्किन टाइप पर लगाया जा सकता है, मगर आपकी स्किन यदि सेंसिटिव है तो आपको बिना स्किन एक्‍सपर्ट से सलाह लिए इसका इस्‍तेमाल नहीं करना चाहिए। आप एलोवेरा जेल को किसी अन्‍य चीजों के साथ मिक्‍स करके भी लगा सकती हैं। 

    उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ। 

    Disclaimer

    आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

    बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

    Her Zindagi