शरीर कई अंग ऐसे होते हैं, जिन पर हम बहुत अधिक ध्यान नहीं दे पाते हैं। बाजुओं की त्वचा पर भी हम ज्यादा ध्यान नहीं दे पाते हैं। ऐसे में या तो त्वचा पर डेड स्किन की परत जम जाती है या फिर टैनिंग होने लगती है, जिससे त्वचा में कालापन आने लग जाता है। ऐसे में आप प्राकृतिक उपायों को अपनाकर इस समस्या को कम कर सकते हैं।
इसे जरूर पढ़ें- घर पर इन पांच मास्क को बनाएं और अंडरआर्म्स के कालेपन को दूर भगाएं
एलोवेरा जेल में मौजूद पोषक तत्व
एलोवेरा जेल में विटामिन-ए, सी, ई आदि भरपूर मात्रा में होते हैं। इतना ही नहीं, एलोवेरा जेल त्वचा में पाए जाने वाले प्रोटीन कोलेजन (कोलेजन बूस्टिंग फेस मास्क) को भी बूस्ट करता है। इसमें कॉपर, जिंक और ढेरों मिनरल्स पाए जाते हैं। यह सभी तत्व आपकी त्वचा के लिए फायदेमंद होते हैं।
त्वचा के लिए एलोवेरा जेल के फायदे
- एलोवेरा जेल में विटामिन-सी की भरपूर मात्रा होती है और इसे लगाने से त्वचा पर चमक आती है।
- एलोवेरा जेल त्वचा में कोलेजन की मात्रा को बढ़ाता है और उसमें कसाव लाता है। इससे त्वचा में आ रही झुर्रियों की समस्या भी कम हो जाती है।
- इस जेल में प्राकृतिक मॉइश्चराइजर होता है, जो त्वचा को ड्राई होने से बचाता है। ऑयली स्किन वालों के लिए भी एलोवेरा जेल बहुत अधिक फायदेमंद होता है।
क्या कहती है रिसर्च
एनसीबीआई रिसर्च के मुताबिक एलोवेरा जेल हर तरह से त्वचा के लिए फायदेमंद है। एलोवेरा कई वैरायटी आती हैं, मगर इसकी एलो बरबडेंसिस प्रजाती में सबसे ज्यादा औषधीय गुण होते हैं। ऐसे में यदि आप इस वैरायटी के एलोवेरा जेल को त्वचा में लगाती हैं, तो आपकी त्वचा बहुत अधिक चमकदार हो जाएगी और त्वचा के लिए इसके और भी कई फायदे होते हैं।
इसे जरूर पढ़ें- अंडरआर्म्स से आती बदबू तो घर पर बनाएं ये डियोड्रेंट
काली बाजुओं के लिए एलोवेरा जेल के उपाय
सामग्री
- 1 बड़ा चम्मच एलोवेरा जेल
- 5 ड्रॉप्स नींबू का रस
- 1 बड़ा चम्मच चीनी
विधि
- आपको एक बाउल में एलोवेरा जेल, नींबू का रस और चीनी को मिक्स करें और इसका स्क्रब तैयार करें।
- फिर इस मिश्रण को अपनी बाजुओं पर लगाएं और स्क्रब करें। 2 से 5 मिनट स्क्रब करने के बाद आप बाजुओं को वॉश कर लें।
- आप नियमित रूप से इस स्क्रब को बाजुओं पर लगाएं और कुछ ही दिनों में आपको अच्छा रिजल्ट देखने को मिलेगा।
नोट- एलोवेरा जेल वैसे तो हर स्किन टाइप पर लगाया जा सकता है, मगर आपकी स्किन यदि सेंसिटिव है तो आपको बिना स्किन एक्सपर्ट से सलाह लिए इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। आप एलोवेरा जेल को किसी अन्य चीजों के साथ मिक्स करके भी लगा सकती हैं।
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।