पोनीटेल एक ऐसा हेयरस्टाइल है, जिसे अपने बालों में बनाना लगभग हर उम्र की लड़की को पसंद आता है। भले ही आप टीनेजर्स हो या फिर मिडिल एज वुमेन। पोनीटेल हेयरस्टाइल वैसे तो एक सिंपल हेयरस्टाइल माना जाता है, लेकिन फिर भी यह आपको एक चिक लुक देता है। इतना ही नहीं, आप पोनीटेल हेयरस्टाइल को कई डिफरेंट तरीकों से कैरी कर सकती हैं। मसलन, हाई पोनीटेल से लेकर स्लीक लो पोनीटेल हर हेयरस्टाइल का अपना ही एक अलग लुक है। वैसे तो इसे आप रबर बैंड की मदद से सिक्योर करके यूं ही कैरी कर सकती हैं। लेकिन अगर आप अपने लुक को और भी अधिक स्पाइस अप करना चाहती हैं तो यह जरूरी है कि आप अपने पोनीटेल हेयरस्टाइल को स्टाइलिश बनाने के लिए हेयरएसेसरीज की मदद लें। जी हां, ऐसी कई सिंपल हेयरएसेसरीज हैं, जिन्हें अगर पोनीटेल के साथ टीमअप किया जाए तो इससे आपका लुक पहले की अपेक्षा कहीं अधिक स्टाइलिश नजर आता है। तो चलिए जानते हैं ऐसी ही कुछ हेयरएसेसरीज के बारे में-
सिल्क रिबन
सिल्क या Satin रिबन देखने में भले ही एक सिंपल एसेसरीज लगे, लेकिन वास्तव में यह आपके पोनीटेल लुक को स्टाइलिश बनाने में मददगार है। अगर आप लो पोनीटेल बना रही हैं तो अपने लुक में कलर एड करने के लिए आप डिफरेंट कलर्स जैसे ब्लैक, ब्लू, व ग्रे आदि कलर्स के रिबन को पोनीटेल के उपर बांधें। यह देखने में काफी अच्छा लगेगा।
इसे भी पढ़ें:अगर बाल हैं पतले तो आप इन हेयरस्टाइल्स को कर सकती हैं ट्राई
एक स्टाइलिश हेडबैंड
अगर आप पार्टी के लिए तैयार हो रही हैं और सिंपल पोनीटेल हेयरस्टाइल में भी एक फेमिनिन व पार्टी लुक चाहती हैं तो इसके लिए जरूरी है कि आप पोनीटेल के साथ हेडबैंड कैरी करें। हेडबैंड एक ऐसी हेयरएसेसरीज है, जो आपके पोनीटेल लुक को बदल देती है और आपको एक फेमिनिन लुक मिलता है। पार्टी के लिए आप साइड पोनीटेल बनाकर फ्लोरल हेडबैंड को यूज कर सकती हैं।
स्कार्फ
स्कार्फ एक ऐसी हेयरएसेसरीज के रूप में इस्तेमाल की जा सकती है, जिसे आप कई तरह से अपने पोनीटेल हेयरस्टाइल के साथ कैरी कर सकती हैं। आप चाहें तो प्रिंटेड स्कार्फ को यूज करें या फिर डिफरेंट कलर स्कार्फ भी बालों में काफी अच्छा लगता है। (समर्स में इन हेयर एसेसरीज से पाएं लुक) यह ना सिर्फ आपके पोनीटेल हेयरस्टाइल को स्पाइस अप करता है, बल्कि इससे आपका पूरा लुक काफी बेहतरीन लगता है।
फ्लोरल हेयर टाई
फ्लोरल लुक को आप चाहे अपने आउटफिट में कैरी करें या फिर फुटवियर में या फिर बतौर हेयर एसेसरीज के रूप में, यह हर तरह से अच्छी ही लगती है। अगर आप भी पोनीटेल हेयरस्टाइल को और भी ज्यादा खूबसूरत बनाना चाहती हैं तो ऐसे में पोनीटेल बनाने के बाद आप उसे फ्लोरल हेयर टाई से सिक्योर करें। केजुअल में आप छोटे फ्लोरल हेयर टाई को चुन सकती हैं। वहीं पार्टीवियर में ऐसे हेयर टाई को चुनें, जिसमें फूल थोड़ा बड़ा हो।
इसे भी पढ़ें:करीना कपूर से लेकर प्रियंका चोपड़ा तक, ये हैं bollywod के सबसे cool hairstyles
हेयर क्लिप
जिस तरह पोनीटेल हेयरस्टाइल को अलग-अलग तरह से बनाया जा सकता है, ठीक उसी तरह उसे स्टाइल करने के भी कई तरीके हैं। मसलन, अगर आप हाफ पोनीटेल लुक बना रही हैं तो उसे स्टाइल करने का एक सबसे अच्छा तरीका हेयर क्लिप का इस्तेमाल करना है। आजकल मार्केट में डिफरेंट कलर्स, शेप्स व डिजाइन में हेयर क्लिप्स मिलती है, जिन्हें केजुअल से लेकर पार्टी पोनीटेल हेयरस्टाइल में यूज किया जा सकता है। आप केजुअल में बनाना क्लिप यूज कर सकती हैं, वहीं पार्टी में स्टोन्स या फिर पार्टी लुक हेयरक्लिप का इस्तेमाल करें।(पतले बाल भी दिखेंगे voluminous,इन हेयर एसेसरीज की लें मदद)
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:(@luluandsky.com,louiseroe.com,i.pinimg.com,unileverservices.com)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों