Hair Growth: लंबे बाल देखने में बेहद सुंदर लगते हैं। इसलिए ज्यादातर महिलाओं की ख्वाहिश होती है कि उनके बाल लंबे हों। अक्सर लापरवाही और खराब लाइफस्टाइल की वजह से बालों की ग्रोथ रूक जाती है। कई बार समझ नहीं आता कि हेयर ग्रोथ के लिए किन चीजों का इस्तेमाल करना चाहिए।
सालों से ही बालों में तेल लगाया जाता है। तेल लगाने से बाल हेल्दी होते हैं। साथ ही, तेल के उपयोग से बालों संबंधित कई समस्याओं को कम भी किया जा सकता है। अगर आप चाहती हैं कि आपके बाल दोबारा बढ़ने लगे, तो इसके लिए हेयर ऑयल का इस्तेमाल करें। आज इस आर्टिकल में हम आपको हेयर रिग्रोथ के लिए 5 तेल के बारे में बताएंगे।
क्या आप जानती हैं कि कैस्टर ऑयल के भी कई टाइप होते हैं? शायद नहीं। यह तेल तीन प्रकार का होता है, ऑर्गेनिक, हाइड्रोजेनेटेड और जैमिकन। तीनों तेल का इस्तेमाल अलग-अलग बालों से संबंधित समस्याओं के लिए किया जाता है।
बालों के लिए भृंगराज बेहद फायदेमंद होता है। भृंगराज के तेल पौधे से बनता है। इस तेल में विटामिन ई, विटामिन डी, मैग्ननीशियम, कैल्शियम और आयरन पाया जाता है। ये तत्व बालों को हेल्दी रखने का काम करते हैं। खासतौर पर बालों की ग्रोथ के लिए भृंगराज का तेल लगाने से लाभ होगा।
इसके अलावा, बालों में भृंगराज का तेल लगाने से रूसी की समस्या नहीं होती है और यह तेल बालों को असमय सफेद होने से भी बचाता है।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें: बालों की ग्रोथ के लिए इन टिप्स को करें फॉलो
खराब लाइफस्टाइल का असर बालों पर भी पड़ता है। इसके कारण बाल टूटन लगते हैं और कई बार तो हेयर ग्रोथ ही रूक जाती है। बालों की ग्रोथ के लिए तेल बेहद फायदेमंद होते हैं।
इसे भी पढ़ें: इस चमत्कारी नुस्खे के प्रयोग से लंबे हो सकते हैं आपके बाल
ऑलिव ऑयल केवल स्किन को ही नहीं बल्कि बालों को भी कई तरह से फायदा पहुंचाता है। इस तेल में फैटी एसिड और एंटी-ऑक्सीडेंट पाया जाता है, जो बालों को लंबा करने का काम करता है। लंबे बालों की ख्वाहिश है, तो आपको बालों में जैतून के तेल का इस्तेमाल करना चाहिए। नहाने से पहले इस तेल से बालों की चंपी करें।
नारियल के तेल का इस्तेमाल सालों से ही बालों में किया जाता है। खासतौर पर दक्षिण भारत में इस तेल का उपयोग अधिक होता है। नारियल का तेल बालों के साथ-साथ स्किन के लिए भी लाभकारी होता है। बालों की रिग्रोथ के लिए नारियल का तेल लगाने से फायदा मिल सकता है। इस तेल में कई पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो बालों की ग्रोथ में मदद करते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit:Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।