herzindagi
homemade hair dye remover

बालों से जल्दी डाई के निशान हटाने के 2 नेचुरल तरीके

बालों को कलर करने के बाद अगर आपके माथे या फिर स्कैल्प पर निशान रह गए हैं, तो आप इन हेयर डाई रिमूवर का इस्तेमाल कर सकती हैं। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2022-08-23, 19:01 IST

Hair Colour Remover: आजकल वक्त से पहले ही महिलाओं के बाल ज्यादा सफेद होने लगे हैं। इसलिए महिलाएं बालों की देखभाल अपने चेहरे से ज्यादा करती हैं और समय-समय पर हेयर कलर करवाती हैं। हालांकि, ज्यादातर महिलाएं हेयर कलर पार्लर जाकर करवाती हैं, लेकिन आज भी कुछ महिलाएं ऐसी हैं जो पार्लर जाना पसंद नहीं करतीं और घर पर ही बालों को डाई कर लेती हैं।

घर पर कई बार बालों के साथ-साथ स्कैल्प और स्किन पर भी कलर लग जाता है। हालांकि, स्किन से कलर आसानी से साफ हो जाता है, लेकिन स्कैल्प से हेयर डाई हटाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। स्कैल्प पर लगा कलर सिर्फ न सिर्फ बेकार लगता है बल्कि लुक को भी बूढ़ा बना देता है।

अगर आपके भी बाल कलर करने के बाद स्कैल्प पर डाई के निशान रह जाते हैं, तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं हैं क्योंकि आज हम आपको 2 होममेड रिमूवर बनाने के तरीके बता रहे हैं, जिनका इस्तेमाल आप आसानी से कर सकती हैं।

गुलाब जल आएगा काम

How to remove colour from hair

सामग्री

  • 1 कप- गुलाब जल
  • 1 छोटा चम्मच- नींबू का रस
  • 1 चम्मच- पानी

विधि

लगाने का तरीका

  • इसे लगाने से पहले अपने बालों को अच्छी तरह से सुखा लें।
  • अब तैयार मिश्रण को बालों में उंगलियों की मदद से आहिस्‍ता-आहिस्‍ता लगा लें।
  • आप सिर्फ निशान पर भी इस मिश्रण को लगा सकती हैं।
  • कुछ वक्त तक मिश्रण को लगा रहने दें और फिर बालों को सादे पानी से वॉश कर लें।

इसे ज़रूर पढ़ें-Hair Colour Tips: किचन में मौजूद केवल इस 1 चीज से रिमूव हो सकता है बालों में लगा कलर

एलोवेरा जेल से करें साफ

Hair colour remover

सामग्री

यह विडियो भी देखें

  • 1 कप- एलोवेरा जेल
  • 1/2 कप- दूध
  • 1 छोटा चम्मच- बेकिंग सोडा

विधि

  • इसे बनाने के लिए सबसे पहले एलोवेरा से जेल निकाल लें।
  • फिर मिक्सर में एलोवेरा जेल, दूध और बेकिंग सोडा मिलाकर एक पेस्ट बना लें।
  • बस आपका होममेड हेयर कलर रिमूवर तैयार है।

इसे ज़रूर पढ़ें-स्कैल्प में लगे हेयर कलर के दाग को हटाने के 3 आसान तरीके जानें

लगाने का तरीका

  • एक बाउल में एलोवेरा हेयर कलर रिमूवर निकालें।
  • फिर इसे उंगलियों की टिप से अपने स्कैल्प पर लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें।
  • इसके बाद आप बालों को पानी से वॉश कर लें।

नोट:इसका इस्तेमाल करने से पहले अपने बालों पर लगाकर देख लें या फिर पैच टेस्ट जरूर कर लें।

इस तरह आप अपने बालों से हेयर कलर रिमूव कर सकती हैं। यह आर्टिकल आपको पसंद आया हो तो इसे शेयर और लाइक करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- (@Freepik)

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।