Vastu Tips For T-Point Facing House: टी-प्‍वॉइंट पर है घर तो जान लें ये वास्‍तु टिप्‍स

जिन लोगों का घर टी-पॉइंट में है, उन लोगों के जीवन में क्‍या कठिनाइयां आ सकती हैं और इसका क्‍या उपाय है। जानने के लिए लेख पढ़ें। 

t point facing house vastu tips by expert pic

टी-पॉइंट वाले घरों को वास्‍तु शास्‍त्र में बहुत अच्‍छा नहीं माना गया है। टी-पॉइंट क्‍या होता है इसे आप ऐसे समझ सकते हैं कि एक सीधी रोड के बाद जब दाएं और बाएं दो रास्‍ते जाते हैं, तो उसे टी पॉइंट कहा जाता है और इस पॉइंट पर जब किसी का घर होता है, तो उसे बहुत अच्‍छा नहीं माना जाता है। इसको अंग्रेजी में डेड एंड कहा जाता है। वास्‍तु के हिसाब से ऐसे घरों में रहने वालों को दुर्भाग्‍य का सामना करना पड़ता है। खासतौर पर अगर अगर टी-पॉइंट पर आपके घर का प्रवेश द्वार है, तो यह और भी अशुभ माना गया है।

इस विषय पर हमारी बात वास्‍तु एक्‍सपर्ट रिद्धि बहल से हुई है। वह कहती हैं, "ऐसा बहुत मुश्किल है कि टी-पॉइंट पर यदि घर है तो उसे बदल दिया जाए या वहां रहना बंद कर दिया जाए। ऐसे में कुछ वास्‍तु टिप्‍स को फॉलो करके आप टी-पॉइंट वाले घर में भी रह सकती हैं।"

टी-पॉइंट वाली प्रॉपर्टी को ऊर्जा में सुधारने के लिए कुछ उपाय हो सकते हैं:

  • वास्तु शुद्धिकरण: टी-पॉइंट प्रॉपर्टी के आस-पास की ऊर्जा को शुद्ध करने के लिए, वास्तु शुद्धिकरण की प्रक्रिया का अनुसरण किया जा सकता है। यह उपाय प्रॉपर्टी की ऊर्जा को पॉजिटिव दिशा में बदल सकती है। इसके लिए आप घर में वास्‍तु पूजा करा सकती हैं।
  • वास्तु दोष निवारण: यदि किसी प्रॉपर्टी में वास्तु दोष हों, तो वास्तु दोष निवारण के उपाय किए जा सकते हैं। इससे प्रॉपर्टी की ऊर्जा में सुधार हो सकता है। वास्‍तु दोष कम करने के लिए आप घर के प्रवेश द्वार पर नींबू और मिर्च लटका सकती हैं।
best way to set up a living room
  • फेंग शुई : फेंग शुई भी एक वास्तुशास्त्रीय प्रणाली है, जो प्रॉपर्टी की ऊर्जा को बैलेंस करती है। इससे प्रॉपर्टी के टी-पॉइंट या डेड एंड क्षेत्र की ऊर्जा को सुधारा जा सकते हैं। आपको इसके लिए घर के मुख्‍य द्वार को लाल और नीले रंग से पेंट कराना चाहिए।
  • ऊर्जा निवारण उपकरण: टी-पॉइंट प्रॉपर्टी में ऊर्जा को नियंत्रित करने के लिए सकारात्‍मक ऊर्जा निवारण उपकरणों का उपयोग किया जा सकता है। इससे प्रॉपर्टी की ऊर्जा को स्थिर रखने में मदद मिलती है। इसके लिए आप घर में वास्‍तु यंत्र रख सकती हैं या आप घर के बाहर सूर्य यंत्र लगा सकती हैं।
  • घर के मुख्‍य द्वार को बदलें- अगर टी-पॉइंट पर ही घर का प्रवेश द्वार खुल रहा है तो मुख्य प्रवेश द्वार की दिशा को वास्तुशास्त्री से सलाह लेने के बाद ही बदलें, ताकि घर की पूरी ऊर्जा पर प्रभाव पड़े।
  • कैसी हो टी-पॉइंट घर की बाउंडरी- टी-पॉइंट प्रॉपर्टी के प्रवेश में सड़क की ओर मुंह करके क्रिस्टल स्ट्रिप बाउंड्री का इस्तेमाल करें, ताकि वास्‍तु दोषों को ठीक किया जा सके।
  • इन पौधों को लगने से दूर होगी नकारात्‍मकता- प्रॉपर्टी में बांस के पौधे लगाएं, जो नकारात्मकता को दूर करने में मदद करती हैं। साथ ही यह ध्वनि प्रदूषण को भी कम करते हैं।
  • कैसा हो प्रवेश द्वार- आप लोहे के दरवाजे में कॉपर और ब्रास की कोई मूर्ति आदि लगा सकती हैं। इससे भी घर को बुरी नजर से बचाया जा सकता है।
  • टी-पॉइंट पर घर है तो यह हो सकती है समस्‍या
  • दो सड़कों से निकलने वाली ऊर्जा का निरंतर प्रवाह घर के अंदर अस्थिरता और बेचैनी पैदा कर सकता है।
  • दो सड़कों से निकलने वाली ऊर्जाओं का टकराव घर में रहने वालों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकता है, जिससे तनाव और बीमारियां हो सकती हैं।
  • टी-पॉइंट पर स्थित घर में ऊर्जा का प्रवाह बाधित होने के कारण वित्तीय कठिनाइयां हो सकती हैं।
  • खुली जगह के कारण टी-पॉइंट में रहने वालों के लिए गोपनीयता की कमी हो सकती है।

इन उपायों का अनुसरण करके, टी-पॉइंट प्रॉपर्टी की ऊर्जा को सुधारा जा सकता है, जो वहां रहने वाले लोगों को लाभ भी पहुंचाएगा ।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP