ऐसे कई [पेड़-पौधे हैं जिनका घर में होना य घर के सामने होना बहुत शुभ माना जाता है तो वहीं, कई ऐसे पेड़-पौधे भी हैं जिनका घर में होना तो दूर बल्कि घर के सामने होना भी घर के लिए बहुत बुरा हो सकता है। ठीक ऐसे ही, ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आज हम जानेंगे कि आखिर घर के सामने कपास यानी कि रूई का पेड़ होना शुभ होता है या अशुभ।
घर के सामने कपास का पेड़ होने से क्या होता है?
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर के सामने कपास का पेड़ होना बहुत ही बुरा माना जाता है। कपास का पेड़ अगर घर के सामने हो तो नकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाता है जिससे वह घर में प्रवेश करते हुए घर के लोगों पर बुरा प्रभाव डालने लगती है। कपास के पेड़ का घर के सामने होना क्लेश को बढ़ाता है।
कपास का पेड़ अगर घर के सामने है तो इससे धन भी बाधित होता है। घर के सामने कपास का पेड़ होना घर में तंगी को बढ़ावा देता है। घर में धन की कमी होने लगती है और पैसा टिक नहीं पाता है। अधिक खर्च, कर्ज, अटका हुआ धन जैसी आर्थिक समस्याएं जन्म लेने लगती हैं। आय के स्रोत रुक जाते हैं।
यह भी पढ़ें:मोबाइल पर कैसे वॉलपेपर नहीं लगाने चाहिए? जानें एक्सपर्ट से
कपास का पेड़ घर के सामने हो तो इसके बुरे प्रभाव के कारण वास्तु दोष भी उत्पन्न हो जाता है जिससे घर में एक के बाद एक परेशानियों का तांता लगा ही रहता है। वास्तु शास्त्र में यह भी बताया गया है किम कपास के पेड़ का मूल स्वभाव है अपनी जड़ों को फैलाना जिससे जमीन में दरार पैदा होती है।
कपास के पेड़ का यही स्वभाव घर पर भी असर डालता है और पारिवारिक शांति भंग होने लगती है। परिवार के सदस्यों के बीच आपसी मतभेद होने लगते हैं और रिश्तों में से प्यार लुप्त होने लग जाता है। इसी कारण से वास्तु शास्त्र में कपास के पेड़ को नाम देते हुए उसे पापी पेड़ भी बताया गया है।
यह भी पढ़ें:Vastu Tips: बाथरूम का दरवाजा दो पल्ले का होना शुभ या अशुभ, जानें
कपास का पेड़ अगर घर के सामने है तो ऐसे में इससे जुड़े उपाय कर लेना बेहद जरूरी हो जाता है। बिना पेड़ को हानि पहुंचाएं बस इतना कर लें कि कपास के पेड़ पर काला धागा किसी टहनी पर बांध दें। इससे उसकी नकारात्मक ऊर्जा वहीं उसी पेड़ में बांध जाएगी और आपके घर को प्रभावित नहीं करेगी।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों