
Meen Dainik Rashifal, 03 January 2026: पौष पूर्णिमा में मीन राशि की महिलाओं को आज किसी भी तरह की कमिटमेंट से बचना चाहिए। आज का समय कंफ्यूजन को हटाने का है। जो लोग इमोशनल जोन में है उन्हें आज कंफर्ट जोन में आने की जरूरत है। पिछले कुछ दिनों से चल रही अटकलें आज खत्म होगी। आज आपके कार्य में मैच्योरिटी आएगी। छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित सौरभ त्रिपाठी बता रहे हैं क्या कहता है मीन राशि का आज का राशिफल?
प्रेम की बात करें तो मीन राशि की महिलाएं बहुत ज्यादा सेंसिटिव होती हैं। आज के दिन आपको उम्मीद से ज्यादा प्रेम मिलेगा। आज के दिन आपका पार्टनर आपको समझेगा आपकी रिस्पेक्ट करेगा। रिलेशनशिप में रह रही महिलाओं के लिए आज चुप्पी तोड़ने का समय है। आपके अधिकार को लेकर वैचारिक मतभेद रहेगा पुराने रिश्ते आज हावी होंगे। सेल्फ रिस्पेक्ट को लेकर पार्टनर से तू तू मैं मैं होगी। अविवाहित महिलाओं को आज जल्दबाजी में किया गया कमिटमेंट नुकसान देगा। भ्रम से निकलकर जीना सीखे। आज कोई आपको आकर्षित कर सकता है।
उपाय - शिव चालीसा का पाठ करें।
करियर के क्षेत्र में आज मीन राशि की महिलाओं को कन्फ्यूजन की स्थिति रहेगी। नौकरी में स्टेबिलिटी आएगी। आज के दिन किसी हिंदी तरह के कोई नए अवसर को नहीं ठुकराना है। डिसिप्लिन में रहकर जॉब करें। स्पिरिचुअल और मेडिकल फील्ड से जुड़ी महिलाओं के लिए आज लाभकारी रहेगा। इमोशनल होकर किसी भी तरह का आज निर्णय नहीं लेना है।
उपाय - आज लाल रंग अवॉइड करें।

आर्थिक स्थिति के मामले में मीन राशि की महिलाओं को आज पैसों की परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। प्लानिंग करके पैसा खर्च करें भावुक होकर किसी की भी मदद करेंगे तो नुकसान पाएंगे। बड़े इन्वेस्टमेंट से बचें पार्टनरशिप में धोखा मिलने की संभावना है। किसी के कहने पर ल आज इन्वेस्टमेंट ना करें। पड़ोसियों से धन लाभ की स्थिति बन रही है।
उपाय - एक चुटकी राई और कपूर अपने वॉलेट में रखें।
यह भी पढ़ें- Varshik Rashifal 2026: मेष से लेकर मीन तक सभी राशियों के लिए कैसा रहेगा नया साल, पंडित जी से जानें वार्षिक राशिफल
स्वास्थ्य की दृष्टि से देखा जाए तो मीन राशि की महिलाओं के लिए आज के दिन थोड़ा सा भारीपन महसूस होगा। लापरवाही महंगी पड़ सकती है। भरपूर मात्रा में नींद ले पेट संबंधी समस्या देखने को मिलेगी। मानसिक तनाव की स्थिति बनेगी। दैनिक रूटिंग को ठीक करें।
उपाय - हनुमान जी को पान का बीड़ा चढ़ाएं।
यह दैनिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित सौरभ त्रिपाठी द्वारा वेरीफाई की गई है।
अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।