
Gemini Yearly Horoscope 2026: यह साल सोच, संचार, रिश्ते और प्रोफेशन को नई दिशा देगा। साल की शुरुआत के आसपास शनि का कर्मभाव में प्रभाव जिम्मेदारियाँ बढ़ाएगा, जबकि 11 मार्च को गुरु के मार्गी होने से बचत और वाणी से लाभ की संभावनाएँ खुलेंगी। 29 मार्च के केतु नक्षत्र गोचर से छोटे भाइयों, कोशिशों और साहस से जुड़े क्षेत्र में बदलाव आएँगे। वर्ष के मध्य के बाद राहु-केतु और गुरु की चाल विदेश, यात्राओं, शिक्षा, साझेदारी और आंतरिक परिवर्तन को गहराई से प्रभावित करेगी।
मिथुन जातकों को इस साल मानसिक संतुलन और नर्वस सिस्टम पर विशेष ध्यान देना होगा। शुरुआत में काम और परिवार दोनों मोर्चों पर एक्टिव रहने से थकान, बेचैनी या नींद की कमी जैसी दिक्कतें दिख सकती हैं। 17 मई के आसपास शनि के नक्षत्र परिवर्तन से घुटने, रीढ़ और पेशियों से जुड़ी पुरानी शिकायत दोबारा उभर सकती है, इसलिए पोस्चर व एक्सरसाइज पर ध्यान रखें। 19 अगस्त के आस-पास गुरु की स्थिति पाचन और श्वसन तंत्र पर असर डाल सकती है; समय पर जांच और हल्का भोजन आपको फिट रखेगा।
मिथुन राशि वार्षिक राशिफल 2026 बताता है कि बिज़नेस में नए कॉन्टैक्ट और कम्युनिकेशन आपकी सबसे बड़ी ताकत बनेंगे। वर्ष की शुरुआत में शनि कर्मभाव से अनुशासन माँगेगा, इसलिए पेपरवर्क, टैक्स और कानूनी कार्यों को हल्के में न लें। 11 मार्च के बाद, जब गुरु की गति सीधे प्रभाव में आएगी, तब आप ग्राहकों के साथ बातचीत से अच्छी डील निकाल सकेंगे। 30 जून के आसपास राहु की चाल विदेश, ऑनलाइन प्लेटफॉर्म, जॉइंट वेंचर या किसी बड़े ग्रुप के साथ काम के अवसर बढ़ा सकती है। जल्दबाज़ी की बजाय रणनीति आधारित निर्णय लाभ देगा।
वार्षिक राशिफल 2026 के अनुसार नौकरी करने वाले मिथुन जातकों के लिए यह साल पोज़िशन और जिम्मेदारी दोनों बढ़ाने वाला हो सकता है। वर्ष की शुरुआत में बॉस और सीनियर आपसे हाई परफॉर्मेंस की उम्मीद रखेंगे। 20 जनवरी के आसपास शनि की ऊर्जा करियर स्ट्रक्चर को सख्त बना सकती है, पर उसी से आपका प्रोफेशनल इमेज मजबूत होगी। 29 मार्च के बाद छोटी यात्राएँ, ट्रेनिंग और प्रोजेक्ट चेंज के योग बन सकते हैं। जिनको नौकरी बदलनी है, वे 19 अगस्त के बाद मिले ऑफर्स को गंभीरता से देख सकते हैं। टीमवर्क में अहंकार और गॉसिप से दूरी रखें।
इसे जरूर पढ़ें- मिथुन दैनिक राशिफल विस्तार से पढ़ें

मिथुन राशि वार्षिक राशिफल 2026 आपकी इनकम में सुधार और खर्च पर कंट्रोल दोनों की बात करता है। 11 मार्च के बाद गुरु के मार्गी होने से फैमिली इनकम, सेविंग अकाउंट, फिक्स डिपॉज़िट या पुराने निवेश से धीरे-धीरे राहत मिलेगी। साल के बीच में शॉर्ट ट्रिप, गैजेट, कोर्स और गाड़ी से संबंधित खर्च सामने आ सकते हैं, लेकिन इनमें से कई आपकी प्रगति में मदद करेंगे। 19 अगस्त के आसपास भावनात्मक खरीदारी से बचें, वरना बजट डगमगा सकता है। साल के आख़िर तक नियमित प्लानिंग करने पर ऋण कम करने और आपातकालीन फंड बनाने के अच्छे मौके हैं।
प्रेम जीवन के लिए यह वार्षिक राशिफल 2026 मिश्रित लेकिन सीख देने वाला साबित होगा। साल की शुरुआत में अपने पार्टनर के साथ शब्दों की चुस्ती-कुश्ती से बचना जरूरी रहेगा, वरना छोटी बात बड़ी बन सकती है। 29 मार्च के बाद केतु की चाल आपके भीतर अकेलापन या स्पेस की चाह बढ़ा सकती है; ऐसे में ईमानदारी से feelings शेयर करना बेहतर है। वर्ष के मध्य में छोटी यात्राएँ, सोशल मीडिया या किसी कॉमन फ्रेंड के माध्यम से नया रिश्ता बन सकता है। 19 अगस्त के बाद कई मिथुन जातक किसी गहरे, भरोसेमंद प्रेम संबंध की ओर आकर्षित हो सकते हैं।
मिथुन राशि वार्षिक राशिफल 2026 के अनुसार विवाहित जीवन में संवाद आपका सबसे बड़ा हथियार भी होगा और सबसे बड़ी चुनौती भी। साल की शुरुआत में पार्टनर के करियर, ससुराल या बच्चों की ज़िम्मेदारियों के कारण तनाव रह सकता है, पर धैर्य से चीजें संभलेंगी। 17 मई के आस-पास वैवाहिक जीवन में किसी गंभीर चर्चा या निर्णय का योग दिखता है, जो भविष्य की दिशा तय कर सकता है।
इस वार्षिक राशिफल 2026 के अनुसार गृहस्थ जीवन में भाई-बहन, पड़ोसी और रिश्तेदारों के साथ बातचीत बढ़ेगी। शुरुआत में परिवार में विचारों का टकराव संभव है, पर आप मध्यस्थ की भूमिका निभाकर माहौल हल्का कर सकते हैं। 30 जून के आसपास राहु की स्थिति के चलते भाग्य, तीर्थयात्रा, किसी गुरु या मेंटर से जुड़ाव के योग दिख रहे हैं, जो परिवार की सोच बदल सकते हैं। 19 अगस्त के बाद बच्चों की पढ़ाई, प्रतियोगी परीक्षा या क्रिएटिव टैलेंट को लेकर अच्छी खबर मिल सकती है। घर में नियमित पूजा-पाठ और साथ बैठकर भोजन करने से रिश्ते और मधुर बनेंगे।
इसे जरूर पढ़ें- मिथुन वार्षिक राशिफल विस्तार से पढ़ें

बुधवार को हरे मूंग, हरी सब्जी या हरे वस्त्र का दान करें और “ॐ बुं बुद्धाय नमः” का जप करें, इससे कम्युनिकेशन और दिमागी फुर्ती बेहतर होती है।
शनिवार को लोहे के बर्तन में सरसों का तेल भरकर शनि मंदिर में चढ़ाएँ और श्रमिकों को मीठा भोजन करवाएँ।
हर गुरुवार पीला फूल या हल्दी किसी मंदिर में चढ़ाएँ, तथा योग्य गुरु या बुज़ुर्गों का आशीर्वाद लें।
समय-समय पर गणपति या दुर्गा जी की आराधना करें, “ॐ गं गणपतये नमः” का जप मन को स्थिर करेगा।
रोज़ सुबह कुछ समय प्राणायाम, विशेषकर अनुलोम-विलोम और ब्रह्मरी, तथा हफ़्ते में एक दिन व्रत या सत्संग रखें। बड़े रत्न या विशिष्ट टोटके हमेशा अपनी जन्मकुंडली दिखाकर ही अपनाएँ।
यह वार्षिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।
अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।