
Meen Dainik Rashifal, 24 December 2025: शुक्ल चतुर्थी और विघ्नेश्वर चतुर्थी का असर मीन राशि की महिलाओं के लिए आज उन मामलों पर ध्यान खींचेगा, जिन्हें अब तक टालती आई थीं। कोई पुरानी बात आज नए तरीके से सामने आ सकती है। दिन किसी अनचाही स्थिति को संभालने की सलाह दे रहा है। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है मीन राशि का आज का राशिफल?
मीन राशि की महिलाएं आज अपने निजी जीवन में किसी पुराने अधूरे संवाद को लेकर सोच सकती हैं। शुक्ल चतुर्थी यह बता रही है कि कोई बात, जो अधर में लटकी थी, अब धीरे-धीरे ज़ुबान तक आ सकती है। विघ्नेश्वर चतुर्थी का असर यह समझा रहा है कि जब तक चीज़ें पूरी तरह साफ न हों, खुद को रोके रखना ही अच्छा है। किसी नए रिश्ते की शुरुआत फिलहाल रुक सकती है, लेकिन यह देरी बाद में आपके पक्ष में साबित होगी।
उपाय: चांदी के बर्तन में पानी भरकर तुलसी के पास रखें।
मीन राशि की महिलाएं आज अपने करियर को लेकर किसी एक विषय में काफ़ी सोच-विचार करेंगी। शुक्ल चतुर्थी कह रही है कि कोई पुराना विचार फिर से प्रासंगिक हो सकता है। वहीं विघ्नेश्वर चतुर्थी का संकेत है कि किसी वरिष्ठ व्यक्ति से मिली सलाह को आज अनदेखा न करें। दफ़्तर में कोई ऐसा काम हाथ में आ सकता है जो पहले अस्वीकार कर चुकी थीं, पर अब वही अवसर बन सकता है। पढ़ाई कर रही महिलाओं को नई योजना बनानी पड़ सकती है।
उपाय: नारियल का एक टुकड़ा जेब में रखकर घर से निकलें।

मीन राशि की महिलाएं आज पैसों को लेकर खुद के बनाए दबाव से बाहर निकलने की कोशिश करेंगी। शुक्ल चतुर्थी दिखा रही है कि पुरानी योजना कुछ फेरबदल मांग रही है, जबकि विघ्नेश्वर चतुर्थी सुझाव दे रही है कि सब कुछ एक साथ ठीक करने के बजाय, छोटे हिस्सों में काम करना ज़्यादा ठीक रहेगा। आज किसी पारिवारिक सदस्य से पैसे को लेकर चर्चा हो सकती है। निवेश से पहले सभी काग़ज़ खुद पढ़ें, बिना किसी पर निर्भर हुए।
उपाय: दो सिक्के पीले कपड़े में लपेटकर पूजा स्थान में रखें।
यह भी पढ़ें- Varshik Rashifal 2026: मेष से लेकर मीन तक सभी राशियों के लिए कैसा रहेगा नया साल, पंडित जी से जानें वार्षिक राशिफल
मीन राशि की महिलाएं आज अगर किसी शारीरिक या मानसिक थकावट से जूझ रही हैं, तो उसका एक बड़ा कारण ज़रूरत से ज़्यादा ज़िद हो सकता है। शुक्ल चतुर्थी और विघ्नेश्वर चतुर्थी का असर यह बताता है कि आज जितना संभव है, बस उतना करें, बाकी को जाने देना ही आपकी सेहत के लिए बेहतर रहेगा। जो चीज़ें अभी टल रही हैं, उन्हें पकड़कर बैठने की बजाय थोड़ा लचीलापन रखना आज ज़रूरी है। यही तरीका आज के दिन को सहज बना सकता है।
उपाय: दिन के अंत में नमक मिले गुनगुने पानी से हाथ-पैर धोएं।
यह दैनिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।
अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।