
Scorpio Horoscope Today, 24 December 2025: शुक्ल चतुर्थी और विघ्नेश्वर चतुर्थी के योग में आज वृश्चिक राशि की महिलाओं को अपने निजी और सामाजिक जीवन के बीच एक नई समझ बनानी पड़ सकती है। कोई पुरानी बात दोबारा सामने आ सकती है, लेकिन अब आप उसे अलग तरह से देख पाएंगी। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है तुला राशि का आज का राशिफल?
वृश्चिक राशि की महिलाएं आज अपने रिश्ते को लेकर कोई ठोस निर्णय नहीं लें तो बेहतर होगा। शुक्ल चतुर्थी इशारा कर रही है कि कोई पुराना प्रसंग अचानक दोबारा चर्चा में आ सकता है, वहीं विघ्नेश्वर चतुर्थी यह समझाने की कोशिश कर रही है कि हर बात को उसी वक़्त हल करने की ज़रूरत नहीं होती। आज रिश्ता जितना शांत रहेगा, उतना ही अच्छा चलेगा। किसी का बर्ताव आपको अजीब लग सकता है, लेकिन हो सकता है वह खुद भी असमंजस में हो।
उपाय: गुलाबी कपड़े में एक सुपारी लपेटकर पूजा स्थान में रखें।

वृश्चिक राशि की महिलाएं आज ऑफिस में किसी नये प्रस्ताव या काम को लेकर असमंजस महसूस कर सकती हैं। शुक्ल चतुर्थी पुराने अनुभवों को सामने लाकर उनसे सीख लेने की प्रेरणा दे रही है, जबकि विघ्नेश्वर चतुर्थी इस बात का संकेत है कि अधूरे रह गए प्रयासों को फिर से शुरू किया जा सकता है। दिन में किसी सहकर्मी से विवाद या असहमति की स्थिति बन सकती है, लेकिन चुपचाप काम में लगे रहना ही लाभ देगा। स्टूडेंट्स के लिए फोकस आज थोड़ा बिखर सकता है।
उपाय: ताम्रपात्र में रोली डालकर ईशान दिशा में रखें।
वृश्चिक राशि की महिलाएं आज खर्च और आमदनी के बीच की दूरी को थोड़ा कम करने की कोशिश करें। शुक्ल चतुर्थी यह दर्शा रही है कि घर से जुड़े खर्च अचानक बढ़ सकते हैं, जबकि विघ्नेश्वर चतुर्थी इस ओर इशारा कर रही है कि पूर्व में किया गया कोई निवेश आज लाभ दे सकता है। ऑनलाइन शॉपिंग या इंस्टेंट ट्रांजैक्शन में गड़बड़ी हो सकती है, इसलिए हर कदम सावधानी से उठाएं। किसी करीबी की आर्थिक सलाह आज उलझा सकती है।
वृश्चिक राशि की महिलाएं आज अपने मन में दबे उस बोझ को बाहर निकालने का प्रयास करें, जिसे वह काफी समय से छिपा रही थीं। शुक्ल चतुर्थी और विघ्नेश्वर चतुर्थी का मेल यह बता रहा है कि पुरानी गलती को याद कर खुद को कोसने की बजाय, आज खुद को माफ़ कर आगे बढ़ने का दिन है। शारीरिक थकान से ज़्यादा मानसिक बोझ का असर दिख सकता है, इसलिए खुद से थोड़ी राहत लें। एक छोटी माफ़ी भी आपके भीतर बड़ा बदलाव ला सकती है।
उपाय: अकेले में बैठकर खुद से दो मिनट बात करें।
यह दैनिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसे ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।