हिन्दू धर्म में एकादशी तिथि का बहुत महत्व माना जाता है। पंचांग के अनुसार, साल में कुल 24 एकादशी तिथियां पड़ती हैं। इन्हीं में से एक है आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी जिसे योगिनी एकादशी के नाम से जाना जाता है। योगिनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा का विधान है। इस दिन व्रत रख भगवान विष्णु की आराधना करने से व्यक्ति को उसके पुण्यों का दोगुना फल प्राप्त होता है। ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि आखिर इस साल कब पड़ रही है योगिनी एकादशी, कयता है इस दिन पूजा का शुभ मुहूर्त और इस एकादशी का महत्व।
योगिनी एकादशी 2024 कब है?
आषाढ़ माह की योगिनी एकादशी की तिथि 1 जुलाई, दिन सोमवार को सुबह 10 बजकर 26 मिनट पर शुरू हो रही है। वहीं, इसका 2 जुलाई, दिन मंगलवार को सुबह 8 बजकर 42 मिनट पर होगा। ऐसे में उदया तिथि के अनुसार, इस साला योगिनी एकादशी का व्रत 2 जुलाई को रखा जाएगा।
योगिनी एकादशी 2024 शुभ मुहूर्त
उदया तिथि के अनुसार यूं तो योगिनी एकादशी की तिथि सुबह जल्दी समाप्त हो जाएगी, लेकिन 2 जुलाई को त्रिपुष्कर योग और सर्वार्थ सिद्धि योग का निर्माण हो रहा है। दोनों योग योगिनी एकादशी की तिथि से लेकर अगले दिन 3 जुलाई को सुबह ब्रह्म मुहूर्त तक रहेंगे। दोनों ही योग बहुत शुभ हैं।
ऐसे में तिथि समाप्त हो जाने के बाद भी योगिनी एकादशी के व्रत का पालन पुरे दिन 2 जुलाई को रहेगा और पारण 3 जुलाई को होगा। पूजा के लिए शुभ मुहूर्त 2 जुलाई को सुबह मुहूर्त सुबह 8 बजकर 56 मिनट से शूरू होगा और दोपहर 2 बजकर 10 मिनट तक रहेगा। यानी कुल अवधि 6 घंटे की है।
यह भी पढ़ें:Mythology Mystery: जानें तीन-तीन भगवान विष्णु का रहस्य
योगिनी एकादशी 2024 महत्व
योगिनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा करने से 88 हजार ब्राह्मणों को भोजन कराने के बराबर फल की प्राप्ति होती है। शास्त्रों में वर्णित है कि जो भी कोई व्यक्ति योगिनी एकादशी का व्रत रखता है। उसके द्वारा किये गए पुण्य 100 गुना अधिक बढ़ जाते हैं और शुभ फल प्रदान करते हैं।
आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि इस साल कप रखा जाएगा योगिनी एकादशी का व्रत, क्या है इस दिन पूजा का शुभ मुहूर्त और क्यों मानी जाती है योगिनी एकादशी सर्वाधिक पुण्यकर। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों