Marriage Astro: हिन्दू धर्म में शादी से जुड़े कई रीति-रिवाज होते हैं। हर रीति-रिवाज का अपना महत्व है और उसके पीछे छिपे हैं कई कारण। इन्हीं सब रीति-रिवाजों में से एक है दूल्हा-दुल्हन को हल्दी लगाना। शादी से पहले दूल्हा और दुल्हन को हल्दी लगाई जाती है।
वहीं, ऐसी भी मान्यता है कि हल्दी लगने के बाद दूल्हा और दुल्हन घर से बाहर नहीं जा सकते हैं। ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि आखिर क्यों हल्दी की रस्म के बाद दूल्हा-दुल्हन का घर से बाहर जाना माना जाता है वर्जित और क्या है इसका महत्व।
हल्दी के बाद दूल्हा-दुल्हन का घर से बाहर न जाने का धार्मिक कारण
हल्दी लगने के बाद दूल्हा-दुल्हन (दुल्हन का क्यों होता है मंगल स्नान) का घर से बाहर न जाना ज्यादातर लोगों को मात्र अंधविश्वास लगता है। जबकि इसके पीछे का महत्व बहुत गहरा है। असल में हल्दी में एक विशेष तरह की गंध होती है जो व्यक्ति के आसपास मौजूद सभी नकारात्मक और सकारात्मक ऊर्जाओं को अपनी तरफ खींचती है।
यह भी पढ़ें:Hindu Wedding Rituals: दुल्हन को शादी से पहले क्यों बांधी जाती है हल्दी की गांठ
यही शक्तियां जब व्यक्ति के शरीर को स्पर्श करती हैं तब उसके शरीर पर कई तरह के शुभ और अशुभ प्रभाव देखने को मिलते हैं। अगर व्यक्ति मानसिक रूप से सशक्त है तो सकारात्मक शक्तियां उसके शरीर में दिव्य ऊर्जा जगाती है जबकि नकारात्मक शक्तियां व्यक्ति को कमजोर बनाती हैं।
ऐसी मान्यता है कि हल्दी की गंध से नकारात्मक शक्तियां जब व्यक्ति पर हावी होती हैं तब व्यक्ति मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान होने लगता है। ऐसा होने की वजह से शुभ काम में बाधाएं आने लगती हैं और इसके अलावा, राहु (राहु को मजबूत करने के उपाय) का दुष्प्रभाव भी विवाह में देखने को मिलता है।
यह भी पढ़ें:हिंदू शादियों में हमेशा दुल्हन दूल्हे के बाईं ओर ही क्यों बैठती है? जानें कारण
हल्दी के बाद दूल्हा-दुल्हन का घर से बाहर न जाने का वैज्ञानिक कारण
हल्दी लगाकर दूल्हा-दुल्हन का बाहर न जाने का वैज्ञानिक कारण भी मौजूद है जिसके मुताबिक हल्दी लगाने के बाद सीधे धूप में निकलने से त्वचा काली पड़ जाती है। साथ ही, निखार आने के बजाय चला जाता है। ऐसे में शादी के दिन दूल्हा हो या दुल्हन दोनों को हल्दी के बाद बाहर नहीं जाना चाहिए।
आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर क्यों हल्दी लगने के बाद दूल्हा-दुल्हन घर से बाहर नहीं निकल सकते। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: pinterest
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों