image

किन जगहों पर नहीं रुकती हैं मां लक्ष्मी?

ऐसा कहा जाता है कि मां लक्ष्मी स्वभाव से बहत चंचल हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि सिर्फ चंचल स्वभाव के कारण ही नहीं बल्कि एक स्थान पर लक्ष्मी के न टिकने पाने की और भी कई वजहें हैं। जानें कब, कहां और क्यों नहीं रुकतीं मां लक्ष्मी। 
Editorial
Updated:- 2024-10-12, 13:00 IST

मां लक्ष्मी धन की देवी हैं और ऐसा कहा जाता है कि मां लक्ष्मी स्वभाव से बहत चंचल हैं। इसी कारण से यह कहावत बोली जाती है कि 'लक्ष्मी कभी भी एक जगह नहीं टिकती', लेकिन क्या आपको पता है कि सिर्फ चंचल स्वभाव के कारण ही नहीं बल्कि एक स्थान पर लक्ष्मी के न टिकने पाने की और भी कई वजहें हैं। ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि आखिर किन जगहों पर मां लक्ष्मी का वास कभी नहीं होता और क्या है उसके पीछे का कारण।

किन स्थानों पर कभी नहीं होता मां लक्ष्मी का वास?

where goddess lakshmi does not stay

जिन घरों में मां, बेटी या बहु का अपमान होता है। उन्हें अपशब्द कहे जाते हैं। उनके साथ हिंसा होती है। ऐसे घरों में मां लक्ष्मी निवास नहीं करती हैं। ऐसे घरों में हमेशा धन की कमी बनी रहती है।

यह भी पढ़ें: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार रात को सोते समय कौन से काम नहीं करने चाहिए?

जिन घरों में अपने परिवार की बहु-बेटी का सम्मान तो होता है, लेकिन दूसरे की घर की महिलाओं का अनादर किया जाता है। वहां भी मां लक्ष्मी नहीं रुकती हैं। ऐसे घरों में हमेशा क्लेश बना रहता है।

जिन घरों में स्वच्छता नहीं रहती है या फिर जिन घरों में धन की कोई कमी नहीं लेकिन इसके बाद भी किसी और की मदद नहीं की जाती है या धन का अपव्यय होता है, वहां से लक्ष्मी चली जाती है।

यह भी पढ़ें: घर की अलमारी का दरवाजा किस दिशा में खुलना शुभ होता है?

अगर आप घर में बहुत पूजा-पाठ करते हैं, लेकिन बाहर निकलते ही दूसरों के साथ बुरा करने की सोचते हैं तो ऐसे लोगों का घर, नौकरी, व्यापार आदि सभी छिन जाता है और लक्ष्मी रूठ जाती हैं।

यह विडियो भी देखें

where goddess lakshmi does not stop

घर-दुकान के मुख्य द्वार पर जूते-चप्पल रखे हों तो लक्ष्मी नहीं आती हैं। रसोई में जूठे बर्तन देर तक पड़े रहें तो लक्ष्मी नहीं टिकती हैं। भगवान विष्णु के बिना उनकी पूजा हो तब भी वह नहीं रुकती हैं।

आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर किन स्थानों पर नहीं टिकती हैं मां लक्ष्मी। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;