भाई दूज इस साल 3 नवंबर, दिन रविवार को पड़ रही है। भाई दूज का पर्व भाई बहन को समर्पित है। इस दिन बहन भाई को तिलक करती है और भाई बहन को उपहार देते हैं। इसके अलावा, ऐसा माना जाता है कि भाई दूज यानी कि यम द्वितीया के दिन बहन द्वारा भाई को तिलक करने से भाई की आयु में वृद्धि होती है। वहीं, अगर तिलक की थाली में संपूर्ण सामग्री न हो तो इससे भाई दूज की पूजा अधूरी मानी जाती है और भाई के ऊपर संकट भी आ सकता है। ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि भाई दूज की तिलक की थाली में क्या के रखना चाहिए।
भाई दूज की पूजा थाली में क्या-क्या रखें?
रोली: भाई को तिलक करने के लिए लाल चंदन या फिर रोली पूजा थाली में रखें।
कलावा: भाई दूज के दिन बहन द्वारा भाई को कलावा बांधा जाता है। ऐसे में लाल कलावा भी रखें।
अक्षत: भाई की सुख-समृद्धि के लिए भाई दूज के दिन तिलक की थाली में सफेद चावल रखें।
सुपारी: सुपारी श्री गणेश की प्रतीक है। उनके कृपा को भाई तक पहुंचाने के लिए सुपारी भी पूजा थाली में रखें।
चांदी का सिक्का: भाई के जीवन में हमेशा धन-वैभव बना रहे इसके लिए चांदी का सिक्का भी रखना चाहिए।
नारियल: भाई के जीवन से नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाए इसके लिए पूजा की थाली में नारियल भी रखें।
फूल माला: अगर आप भाई को फूल माला पहनाती हैं तो भाई दूज के दिन तिलक की थाली में इसे भी शामिल करें।
मिठाई: भाई दूज की थाली में मिठाई सिर्फ मीठे के तौर पर नहीं है बल्कि भाई के जीवन में मिठास बनी रहे, उसका प्रतीक होती है।
यह भी पढ़ें:शाम के समय तेल में ये चीजें डालकर जलाएं दीपक, नहीं रुकेगी घर की बरकत
दूबघास: कई जगहों पर भाई दूज के दिन दूबघास से भाई की नजर उतारी जाती है। आप अगर ऐसा करती हैं तो थाली में इसे भी रखें।
केला: भाई दूज के दिन भाई को केला अवश्य खिलाये क्योंकि इस दिन भाई को केला खिलाने से बृहस्पति ग्रह मजबूत होते हैं।
आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर भाई दूज के दिन पूजा के लिए तिलक की थाली में क्या-क्या रखना चाहिए।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों