Fasting Tips: हिन्दू धर्म में व्रत पालन का बहुत महत्व माना जाता है।
अधिकतर पर्वों में व्रत रखने का विशेष विधान शास्त्रों में बताया गया है।
ऐसा माना जाता है कि व्रत रखने से देवी-देवता जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं।
वहीं, व्रत टूट जाए तो मन में कुछ अशुभ होने का भय पैदा हो जाता है।
व्रत टूटने का पाप लगेगा, भगवान नाराज हैं आदि विचार आने लगते हैं।
ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने बताया कि व्रत टूटने पर क्या करना चाहिए।
तो चलिए जानते हैं कि व्रत गलती से टूट जाये तो क्या उपाय करें।
व्रत गलती से टूट जाए तो करें दान (Do Daan If Fast Broken By Mistake)
- व्रत ज्यादातर कुछ खाने-पीने के कारण ही टूटता है।
- जिस चीज को खाने से व्रत टूटे उसे दान करना चाहिए।
- व्रत टूटने के बदले किया गया दान (हिन्दू धर्म के गुप्त दान) दोगुना होना चाहिए।
- वहीं, जल के कारण व्रत टूटने पर जल दान करना चाहिए।
- आप जरूरतमंद या पशु-पक्षियों को जल पिला भी सकते हैं।
व्रत गलती से टूट जाए तो करें हवन (Do Havan If Fast Broken By Mistake)
- शास्त्रों के अनुसार, व्रत टूट जाए तो घबराने के बजाय हवन करना चाहिए।
- छोटा सा हवन आप जिन भगवान को मानते हैं उनके निमित्त करना चाहिए।
- हवन के दौरान आप जिन्हें मानते हैं उनके मंत्रों का जाप करना चाहिए।
- हवन के बाद पुनः अपने इष्ट देव के लिए व्रत का पालन करना चाहिए।

व्रत गलती से टूट जाए तो मांगे क्षमा (Apologize If Fast Broken By Mistake)
- व्रत अगर गलती से टूटा है तो अपने इष्ट देव से क्षमा मांगे।
- अपने इष्ट देव की पूजा करें और जल अर्पित कर व्रत का संकल्प लें।
- पुनः व्रत रखें और टूटे व्रत को दोबारा रखने के बाद अगले दिन पारण करें।
व्रत गलती से टूट जाए तो करें मूर्ति स्थापना (Keep Deities Idol If Fast Broken By Mistake)
- शास्त्रों में ऐसा बताया गया है कि व्रत टूटने पर मूर्ति स्थापना (मंदिर में न रखें ऐसी मूर्तियां) करनी चाहिए।
- आप जिन भगवान को मानते हैं उनकी मूर्ति रूप में स्थपना करनी चाहिए।
- फिर दोबारा व्रत रखें और पूरा जाने के बाद उसे मूर्ति को मंदिर में देना चाहिए।
अगर आपसे भी कभी व्रत बीच में टूट गया है तो आपको घबराएं नहीं बल्कि इन उपायों को करके व्रत टूटने के पाप से बचें। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: shutterstock
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों