Utpanna Ekadashi 2024 Date: कब है उत्पन्ना एकादशी? जानें शुभ मुहूर्त और महत्व

ऐसा माना जाता है कि मार्गशीर्ष माह में जिस दिन एकादशी माता का जन्म हुआ था उसी तिथि को एकादशी के नाम से जाना जाने लगा और फिर बाद में भगवान विष्णु के आशीर्वाद और वरदान से एकादशी तिथि हर माह में 2 बार आने लगी।
utpanna ekadashi 2024 shubh muhurat
utpanna ekadashi 2024 shubh muhurat

मार्गशीर्ष माह के कृष्ण पक्ष की उत्पन्ना एकादशी का हिन्दू धर्म में बहुत महत्व माना जाता है। उत्पन्ना एकादशी के दिन भगवान विष्णु और माता एकादशी की पूजा की जाती है। ऐसा माना जाता है कि मार्गशीर्ष माह में जिस दिन एकादशी माता का जन्म हुआ था उसी तिथि को एकादशी के नाम से जाना जाने लगा और फिर बाद में भगवान विष्णु के आशीर्वाद और वरदान से एकादशी तिथि हर माह में 2 बार आने लगी।

पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, पहला व्रत एकादशी का मार्गशीर्ष एकादशी के दिन ही रखा गया था। इसी कारण से साल में आने वाली सभी एकादशियों में से मार्गशीर्ष माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी का सर्वाधिक महत्व माना जाता है। ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि इस साल कब पड़ रही है उत्पन्ना एकादशी और क्या है इस दिन पूजा के लिए शुभ मुहूर्त एवं इस एकादशी के व्रत का गूढ़ महत्व।

उत्पन्ना एकादशी 2024 कब है?

utpanna ekadashi 2024 ka shubh muhurat

मार्गशीर्ष माह की उत्पन्ना एकादशी तिथि का आरंभ 25 नवंबर, दिन सोमवार को रात 1 बजकर 1 मिनट पर होगा। वहीं, इसका समापन 26 नवंबर, दिन मंगलवार को रात 3 बजकर 47 मिनट पर होगा। ऐसे में उदया तिथि के अनुसार, उत्पन्ना एकादशी इस साल 26 नवंबर को मनाई जाएगी।

यह भी पढ़ें:Utpanna Ekadashi Daan 2024: उत्पन्ना एकादशी के दिन दान में क्या देना चाहिए?

उत्पन्ना एकादशी 2024 शुभ मुहूर्त

utpanna ekadashi 2024 ka mahatva

उत्पन्ना एकादशी के दिन ब्रह्म मुहूर्त का समय सुबह 5 बजकर 5 मिनट से शुरू हो रहा है जो सुबज 5 बजकर 59 मिनट तक रहेगा। वहीं, अभिजीत मुहूर्त इस दिन सुबह 11 बजकर 47 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 29 मिनट तक रहने वाला है। अभिजीत मुहूर्त में पूजा करना श्रेष्ठ माना जाता है।

यह भी पढ़ें:Utpanna Ekadashi Upay 2024: धन-वैभव प्राप्ति के लिए उत्पन्ना एकादशी के दिन करें ये उपाय

उत्पन्ना एकादशी 2024 महत्व

utpanna ekadashi 2024 ki tithi

उत्पन्ना एकादशी के दिन व्रत रखकर भगवान विष्णु की पूजा करने से जीवन के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं। शुभ परिस्थितयां जीवन में उत्पन्न होती हैं और अशुभ घटनायों का जीवन से पलायन हो जाता है। इस एकादशी पर भगवान विष्णु की पूजा करने से सभी एकादशियों के बराबर का पुण्य मिलता है।

अगर आप भी एकादशी का व्रत रखते हैं तो इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि इस साल कब पड़ रही है मार्गशीर्ष माह के कृष्ण पक्ष की उत्पन्ना एकादशी, क्या है इस दिन पूजा का शुभ मुहूर्त और उत्पन्ना एकादशी व्रत रखने का क्या महत्व बताया गया है।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP