ज्योतिष शास्त्र में तकिये से जुड़े कुछ उपाय बताए गए हैं जो न सिर्फ प्रभावशाली हैं बल्कि उनसे कई लाभ भी मिल सकते हैं। इसी कड़ी में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि जीवन की कई परेशानियों का अंत महज एक नमक की पोटली ही कर सकती है। एक्सपर्ट ने हमें बताया कि अगर रात को सोने से पहले तकिये के नीचे नमक रखा जाए तो इससे कई प्रकार के लाभ व्यक्ति को मिलने शुरू हो जाते हैं। आइये जानते हैं इस बारे में विस्तार से।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, नमक में नकारात्मक ऊर्जा को सोखने की क्षमता होती है। ऐसे में रात के समय अगर तकिये के नीचे नमक रख कर सोया जाए तो इससे न सिर्फ नकारात्मकता दूर होती है बल्कि बुरी नजर भी उतर जाती है। इसके अलावा, अगर रात को बुरे सपने आते हैं तो वह भी आने बंद हो जाते हैं।
यह भी पढ़ें: हर वक्त महसूस होता है मन पर बोझ तो करें ये 3 ज्योतिष उपाय
नमक का संबंध शुक्र और चंद्रमा से माना गया है। जहां एक ओर शुक्र धन-वैभव और ऐश्वर्य के कारक हैं तो वहीं, चंद्रमा मन के कारक हैं। ऐसे में तकिये के नीचे नमक रखने से दोनों ग्रह मजबूत होते हैं और दोनों ग्रहों की कृपा से व्यक्ति को सुख-समृद्धि, धन-संपदा, ऐश्वर्य एवं मानसिक शांति की प्राप्ति होती है।
नमक एक ऐसा खाद्य पदार्थ है जिसे अगर अभिमंत्रित करके तकिये के नीचे रखा जाए तो इससे धन आकर्षित किया जा सकता है। तकिये के नीचे नमक को पोटली में रखें। रोजाना सोने से पहले नमक की पोटली को हाथ में लेकर 'ॐ धनाय नमः' मंत्र का 11 बार जाप करें। इससे धन का घर में आगमन होगा।
यह विडियो भी देखें
यह भी पढ़ें: शिव जी के प्रिय '3 अंक' से जुड़ा करें ये उपाय, मिलेंगे अनेकों लाभ
अगर आपके घर में वास्तु दोष है तो ऐसे में किसी भी शुक्रवार के दिन रात के समय तकिये के नीचे नमक रखें और फिर हर शुक्रवार को उस पोटली को बदलें। ऐसा 11 शुक्रवार तक करना है। इससे धीरे-धीरे वास्तु दोष दूर होने लगेगा और घर में सुख-सौभाग्य का आगमन होगा। धन में वृद्धि होगी।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।