Ghar Mein Chuhiya Ke Bachche Dene Ka Kya Matlab Hai: ज्योतिष शास्त्र में ऐसे कई घटनाएं बताई गई हैं जिनके पीछे कोई न कोई संकेत छुपा होता है। ऐसी घटनाएं किसी वस्तु, जीवन-जंतु या मनुष्य से जुड़ी हो सकती हैं। वहीं, अगर जानवरों से जुड़े संकेतों की बात करें तो यह भी आने वाली परिस्थितियों को दर्शाते हैं। इसी कड़ी में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि घर में अगर चुहिया बच्चे दे दे तो इसके पीछे कौन-कौन से संकेत छिपे हैं।
अगर आपके घर में चुहिया बच्चे दे दे तो इसका अर्थ होता है कि आपको जल्दी ही संतान की प्राप्ति होने वाली है। इसका एक अर्थ यह भी होता ही कि आपकी संतान पर आया संकट या आने वाला संकट दूर होने वाला है।
यह भी पढ़ें: घर के मुख्य दरवाजे पर नमक की पोटली बांधने से क्या होता है?
इसके अलावा, इसके पीछे का एक संकेत यह भी है कि घर में चुहिया का बच्चा देना इस बात को दर्शाता है कि आपको कोई शुभ समाचार मिलने वाला है। अगर आपका कोई काम लंबे समय से रुका हुआ है तो वह भी पूरा हो जाएगा।
इसके अलावा, ऐसा भी माना जाता है कि घर में चुहिया का बच्चा देना यह भी दर्शाता है कि आप पर श्री गणेश की कृपा बनी हुई है।साथ ही, आपका भाग्य आपका साथ देने वाला है जिसके चलते आपकी इच्छाएं पूरी हीनी वाली हैं।
यह भी पढ़ें: कैसे मिला दशानन को 'रावण' नाम?
घर में चुहिया का बच्चे देना पारिवारिक सुख का सबसे शुभ और बड़ा प्रतीक माना जाता है। चुहिया के घर में बच्चे देने का अर्थ है कि आपके घर में चला आ रहा पारिवारिक क्लेश खत्म होने वाला है और आपके संबंधों में मधुरता आने वाली है।
यह विडियो भी देखें
हालांकि अगर घर में चुहिया ने बच्चे दिए हों और उनमें से किसी भी बच्चे की मृत्यु हो जाए तो इसे अशुभ माना जाता है। यह इस बात को दर्शाता है कि आपकि संतान पर जल्दी ही कोई विपदा आने वाली है।
अगर आपके घर में भी कभी चुहिया ने बच्चे दिए हैं तो इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर घर में चुहिया के बच्चे देने के पीछे क्या संकेत छिपे होते हैं। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।