कर्क, धनु, मीन सहित इन 2 राशि के जातकों के जीवन में होगी 'प्‍यार की बारिश', शादीशुदा जातकों के घर आ सकती हैं कोई खुशखबरी, आप भी पढ़ें साप्‍ताहिक प्रेम राशिफल और जानें अपनी लव लाइफ के बारे में...

14 से 20 जुलाई 2025 का साप्ताहिक प्रेम राशिफल जानें। किसको मिलेगा पार्टनर का साथ और किसे सहना पड़ेगा जुदाई का गम। चलिए इस राशिफल को पढ़कर जानते हैं। 
image

जुलाई का यह तीसरा सप्ताह प्रेम और रिश्तों के लिहाज से सभी 12 राशियों के लिए बेहद खास रहने वाला है। खासकर कर्क, धनु, मीन समेत दो और राशियों के लिए यह सप्‍ताह प्यार, अपनापन और रिश्तों में मिठास लाने वाला साबित हो सकता है। जो लोग पहले से रिश्ते में हैं, उनके लिए यह सप्‍ताह भावनात्मक जुड़ाव और आपसी समझ बढ़ाने का रहेगा। वहीं, जो सिंगल हैं उनके जीवन में भी प्‍यार की बारिश हो सकती है। तो क्‍यों न पंडित सौरभ त्रिपाठी द्वारा की गईं भविष्‍यवाणियों को पढ़ें और जानें इस सप्‍ताह का प्रेम राशिफल।

मेष (Aries)का साप्‍ताहिक प्रेम राशिफल क्‍या है ?

  • इस सप्ताह आप अपने रिश्ते को और भी ज्‍यादा बेहतर ढंग से समझने की कोशिश करेंगे।
  • आपके और आपके साथी के बीच भावनात्मक जुड़ाव पहले से ज्‍यादा मजबूत होगा।
  • आप दोनों साथ में कोई धार्मिक स्‍थान पर जा सकते हैं।
  • अगर आप सिंगल हैं, तो किसी ऐसे व्यक्ति से मिलने के योग बन रहे हैं जो आगे चलकर आपके जीवन का हिस्सा बन सकता है।

उपाय: मंगलवार को शिवलिंग पर गुलाल और लाल फूल चढ़ाएं। "ॐ हं हनुमते नमः" का 108 बार जाप करें।

वृषभ (Taurus)का साप्‍ताहिक प्रेम राशिफल क्‍या है ?

  • इस सप्ताह आप अपने साथी से खुलकर बात करेंगे और अपने मन की भावनाएं उससे साझा करेंगे।
  • आपके विचार एक-दूसरे के लिए स्पष्ट रहेंगे, जिससे आपका रिश्ता और मजबूत बनेगा। साथ ही, सावन का पवित्र महीना आपके प्रेम को और भी आध्यात्मिक बना सकता है।
  • जो लोग सिंगल हैं, उनके लिए कोई पुराना दोस्त या जान-पहचान का व्यक्ति अचानक से अलग मायने रखने लगेगा।
  • आपको उससे बातें करना अच्‍छा लगेगा, हो सकता है कि आपके मन में उसके लिए प्यार अंकुर फूट पड़ें।

उपाय: शुक्रवार को श्री राधा-कृष्ण को मिश्री और तुलसी चढ़ाएं और “ॐ क्लीं कृष्णाय नमः” मंत्र का जाप करें।

best zodiac signs for love this week

मिथुन (Gemini)का साप्‍ताहिक प्रेम राशिफल क्‍या है ?

  • प्रेम जीवन में थोड़ी भावनात्मक उलझनें आ सकती हैं, लेकिन अगर आप खुले दिल से बात करेंगे तो सब कुछ ठीक हो जाएगा।
  • यदि आप सिंगल हैं, तो कार्यस्थल या दोस्तों के ग्रुप से कोई व्यक्ति आपके प्रति आकर्षण जता सकता है।
  • इस सप्ताह धैर्य से काम लेने की जरूरत है।

उपाय: बुधवार को पक्षियों को हरे मूंग खिलाएं और “ॐ ऐं बुधाय नमः” मंत्र का जप करें।

कर्क (Cancer)का साप्‍ताहिक प्रेम राशिफल क्‍या है ?

  • यह सप्ताह कर्क राशि के जातकों के लिए प्रेम से भरपूर रहेगा।
  • पार्टनर और आपके के बीच भावनाएं और समझदारी और बढ़ेगी।
  • किसी धार्मिक स्थान पर साथ जाना और पूजा-पाठ में भाग लेना आपके रिश्ते को और भी गहराई देगा।
  • यह सप्‍ताह आपके लिए बहुत सकारात्मक है।

उपाय: सोमवार को दूध और शहद मिलाकर शिवलिंग पर चढ़ाएं और “ॐ सोमाय नमः” मंत्र जपें।

सिंह (Leo)का साप्‍ताहिक प्रेम राशिफल क्‍या है ?

  • इस सप्‍ताह आपका प्रेम जीवन रोमांटिक बना रहेगा।
  • आप अपने पार्टनर को कोई प्यारा सा सरप्राइज दे सकते हैं, जिससे वो बहुत खुश होंगे।
  • शादी की सोच रहे लोग इस सप्‍ताह अपने परिवार से बात कर सकते हैं।
  • यह सप्ताह आपके रिश्ते में एक नया मोड़ ला सकता है।

उपाय: रविवार को तांबे के लोटे से सूर्य को जल अर्पित करें और “ॐ सूर्याय नमः” मंत्र 11 बार जाप करें।

कन्या (Virgo)का साप्‍ताहिक प्रेम राशिफल क्‍या है ?

  • इस हफ्ते आपको अपने रिश्ते में थोड़ा गंभीर और संवेदनशील रहना होगा।
  • पार्टनर की बातें ध्यान से सुनें और उन्हें समझने की कोशिश करें।
  • थोड़ी मेहनत के बाद आपके रिश्ते में मधुरता आ सकती है।
  • सिंगल लोग अपने भीतर झांकें और खुद को बेहतर बनाने की कोशिश करें।

उपाय: बुधवार को गणेश जी को दूर्वा और गुड़ अर्पित करें और “ॐ गं गणपतये नमः” मंत्र का जाप करें।

तुला (Libra)का साप्‍ताहिक प्रेम राशिफल क्‍या है ?

  • आपका स्वभाव और बात करने की शैली आपके पार्टनर को बहुत प्रभावित करेगी।
  • यदि आप किसी को पसंद करते हैं, तो इस सप्ताह उन्हें अपने दिल की बात कहने का सही समय है।
  • विवाहित लोग अपने जीवनसाथी के साथ रोमांटिक समय बिता पाएंगे।

उपाय: शुक्रवार को गुलाबी फूल राधा-कृष्ण को चढ़ाएं और “ॐ श्रीं शुक्राय नमः” मंत्र जपें।

वृश्चिक (Scorpio)का साप्‍ताहिक प्रेम राशिफल क्‍या है ?

  • आप और आपका साथी इस सप्ताह एक-दूसरे के प्रति समर्पित महसूस करेंगे।
  • अगर हाल में कुछ गलतफहमियां या दूरियां थीं, तो अब वो दूर हो जाएंगी।
  • रिश्‍ते में एक नई शुरुआत और पॉजिटिव बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

उपाय: मंगलवार को हनुमान जी को गुड़ और चना चढ़ाएं और “ॐ अंजनीसुताय नमः” मंत्र का जप करें।

धनु (Sagittarius)का साप्‍ताहिक प्रेम राशिफल क्‍या है ?

  • इस माह पार्टनर और आपके मध्‍य जुड़ाव ज्‍यादा गहरा होगा ।
  • किसी धार्मिक यात्रा या पूजा में भाग लेने से आपका रिश्ता मजबूत होगा।
  • एक-दूसरे के प्रति सम्मान और समझ में वृद्धि होगी। विवाह प्रस्ताव रखने के लिए यह सप्ताह अनुकूल है।

उपाय: गुरुवार को केले के पेड़ की पूजा करें और “ॐ बृहस्पतये नमः” मंत्र का 108 बार जाप करें।

love horoscope for married couples july 2025

मकर (Capricorn)का साप्‍ताहिक प्रेम राशिफल क्‍या है ?

  • इस हफ्ते आप अपने रिश्ते को आप ज्‍यादा गंभीरता से लेंगे।
  • पार्टन और दोनों ही अपने भविष्‍य को लेकर सोचेंगे। हो सकता है कि आप अपने आगे के भविष्‍य के बारे में सोचें।
  • आपके रिश्‍ते में स्थिरता आएगी। आपके साथी से आपको प्रेरणा भी मिलेगी। आपके प्रेम में विश्वास और गहराई बढ़ेगी।

उपाय: शनिवार को शनि मंदिर में काले तिल और तेल चढ़ाएं और “ॐ शं शनैश्चराय नमः” मंत्र का जप करें।

कुंभ (Aquarius)का साप्‍ताहिक प्रेम राशिफल क्‍या है ?

  • इस सप्ताह आप और आपके साथी के बीच की झिझक खत्म होगी।
  • आप खुलकर अपने दिल की बात कह पाएंगे और भावनाओं को समझने का मौका मिलेगा।
  • अगर आप सिंगल हैं, तो आपको अचानक कोई प्रस्ताव मिल सकता है।

उपाय: शनिवार को पीपल के पेड़ को जल अर्पित करें और “ॐ नमः शिवाय” मंत्र का 108 बार जाप करें।

मीन (Pisces)का साप्‍ताहिक प्रेम राशिफल क्‍या है ?

  • यह सप्ताह आपके लिए प्रेम के लिहाज से अच्‍छा रहेगा।
  • आप अपने पार्टनर के साथ समय बिताएंगे और एक-दूसरे को समझने की कोशिश करेंगे।
  • यदि आप शादी की योजना बना रहे हैं तो इस सप्ताह शुभ संकेत मिल सकते हैं।
  • अपने पार्टनर के बारे में अगर अभी तक अपने पेरेंट्स को नहीं बताया है, तो यह सप्‍ताह बहुत अच्‍छा।
  • अपने पार्टनर को पेरेंट्स मिलवा भी सकते हैं।

उपाय: गुरुवार को विष्णु सहस्रनाम का पाठ करें और भगवान विष्णु को पीले फूल अर्पित करें।

यह राशिफल बस आपको भविषय की हल्‍की सी झलक दिखाता है। आपको फल कैसा प्राप्‍त होगा यह आपके कर्मों पर निर्भर करता है। इसलिए पहले अपने कर्मों में सुधार करें। राशिफल से जुड़े और भी लेख पढ़ने के लिए हमारे पेज 'ज्‍योतिष शास्‍त्र' पर क्लिक करें। हरजिंदगी से जुड़ती रहें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP