सावन की ठंडी फुहारें और हरियाली जब प्रेम की भावना से मिलती हैं, तो रिश्तों में एक नया रंग भर जाता है। ऐसा ही कुछ इस सप्ताह भी देखने को मिलेगा, जब ब्रह्मांडीय ऊर्जा प्रेम संबंधों पर अपना खास असर डालेगी। पंडित सौरभ त्रिपाठी जी की भविष्यवाणियों के अनुसार 7 से 13 जुलाई 2025 के बीच का सप्ताह कुछ राशियों के लिए बेहद खास रहने वाला है। कुछ राशियों के पुराने गिले-शिकवे खत्म होंगे, नए रिश्तों की शुरुआत होगी और कुछ के लिए शादी के योग भी बन सकते हैं।
इस समय सावन की शिव भक्ति का प्रभाव भी लव लाइफ में देखने को मिलेगा। जो लोग अपने रिश्तों में गहराई चाहते हैं या किसी से दिल की बात कहना चाहते हैं, उनके लिए यह सप्ताह अनुकूल साबित हो सकता है। वहीं, जो अपने साथी से दूर हैं या जिनके बीच हाल ही में मतभेद हुए हैं, उनके लिए पुनर्मिलन का योग भी बन रहा है।
तो चलिए जानते हैं सभी 12 राशियों के प्रेम जीवन का पूरा हाल और पाएं हर राशि के लिए खास प्रेममंत्र और उपाय, जिससे आपका रिश्ता और भी मजबूत बन सके।
मेष राशि
इस सप्ताह आपके प्रेम संबंधों में गर्मजोशी और अपनापन महसूस होगा। पार्टनर आपकी भावनाओं को समझेगा और साथ खड़ा रहेगा। विवाहित जीवन में परस्पर सहयोग और रोमांस का समन्वय बना रहेगा। सिंगल जातकों को किसी पुराने मित्र से भावनात्मक जुड़ाव हो सकता है। मेष राशि का साप्ताहिक लव राशिफल
उपाय: मंगलवार को शिवलिंग पर लाल पुष्प और गुड़ चढ़ाएं, “ॐ अं अंगारकाय नमः” का जप करें।
वृषभ राशि
पार्टनर से किसी बात को लेकर मतभेद हो सकते हैं लेकिन जल्दी सुलझने के आसार हैं। प्रेम जीवन में थोड़ा धैर्य और समझदारी रखें। एक छोटी सी सरप्राइज या गिफ्ट से प्यार फिर से खिल उठेगा।वृषभ राशि का साप्ताहिक लव राशिफल
उपाय: शुक्रवार को राधा-कृष्ण को दूध-मिश्री अर्पित करें और “ॐ क्लीं कृष्णाय नमः” मंत्र 108 बार जपें।
मिथुन राशि
इस सप्ताह आप अपने पार्टनर से गहराई से जुड़ाव महसूस करेंगे। एक-दूसरे के साथ बिताया गया समय रिश्ते को मजबूती देगा। सिंगल जातकों के लिए ऑफिस या सोशल ग्रुप में नया कनेक्शन बन सकता है। मिथुन राशि का साप्ताहिक लव राशिफल
उपाय: बुधवार को पक्षियों को हरा दाना डालें और “ॐ ऐं बुधाय नमः” मंत्र बोलें।
कर्क राशि
भावनाएं इस सप्ताह प्रबल रहेंगी, जिससे प्रेम में नयापन और रोमांस आएगा। आप अपने साथी के साथ आध्यात्मिक या भक्ति भाव से जुड़े कार्यक्रम में भाग ले सकते हैं। सावन की शिव पूजा दोनों को करीब ला सकती है। कर्क राशि का साप्ताहिक लव राशिफल
उपाय: सोमवार को दूध और गंगा जल शिवलिंग पर अर्पित करें और “ॐ चंद्राय नमः” का जप करें।
सिंह राशि
इस सप्ताह आप अपने रिश्ते को नए स्तर पर ले जाने के बारे में सोच सकते हैं। शादी के योग बन सकते हैं। पार्टनर की ओर से समर्थन और सराहना मिलने की पूरी संभावना है। सिंह राशि का साप्ताहिक लव राशिफल
उपाय: रविवार को सूर्य को अर्घ्य दें और “ॐ घृणि सूर्याय नमः” 11 बार जप करें।
कन्या राशि
रिश्ते में थोड़ी संवेदनशीलता दिखानी होगी। छोटी-छोटी बातों पर नाराज न हों। सप्ताह के अंत तक स्थितियां सुधरेंगी और संवाद द्वारा प्रेम फिर से गहराएगा। सिंगल जातक किसी बुद्धिमान और विचारशील व्यक्ति से आकर्षित हो सकते हैं।कन्या राशि का साप्ताहिक लव राशिफल
उपाय: बुधवार को गणेश जी को दूर्वा चढ़ाकर “ॐ गं गणपतये नमः” का जाप करें।
तुला राशि
सप्ताह रोमांटिक रहेगा। आपसी विश्वास और भावनाओं की अभिव्यक्ति से रिश्ता और भी गहरा होगा। विवाह योग्य जातकों के लिए रिश्ते की चर्चा में प्रगति होगी। साथ में की गई शिव भक्ति प्रेम को मजबूती देगी। तुलाराशि का साप्ताहिक लव राशिफल
वृश्चिक राशि
इस सप्ताह आप प्रेम जीवन में कुछ नए अनुभवों से गुजरेंगे। पार्टनर के साथ किसी तीर्थ यात्रा या आध्यात्मिक कार्यक्रम का योग बन सकता है। पुराने झगड़े भुलाकर नया अध्याय शुरू करने का यह उत्तम समय है। वृश्चिक राशि का साप्ताहिक लव राशिफल
उपाय: मंगलवार को शिवलिंग पर गुड़ और सिंदूर चढ़ाकर “ॐ नमः शिवाय” का जाप करें।
धनु राशि
पार्टनर के साथ आध्यात्मिक स्तर पर जुड़ाव होगा। यह सप्ताह एक-दूसरे को समय देने और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा करने के लिए अनुकूल है। सिंगल लोगों को सामाजिक नेटवर्क से लाभ हो सकता है।धनु राशि का साप्ताहिक लव राशिफल
उपाय: गुरुवार को केले के पेड़ की पूजा करें और “ॐ बृहस्पतये नमः” मंत्र जपें।
मकर राशि
प्रेम संबंधों में ठहराव और स्थिरता आएगी। यह समय रिश्ते में गंभीरता और समझदारी बढ़ाने का है। विवाहित जातकों के लिए जीवनसाथी से मानसिक सहयोग मिलेगा। सिंगल जातकों को प्रेम प्रस्ताव मिलने की संभावना है।मकर राशि का साप्ताहिक लव राशिफल
उपाय: शनिवार को शनि मंदिर में काली उड़द और सरसों का तेल अर्पित करें और “ॐ शं शनैश्चराय नमः” का जाप करें।
कुंभ राशि
रिश्तों में नयापन आएगा और साथी के साथ बिताया गया समय आपको और करीब लाएगा। कोई धार्मिक कार्य या पूजा दोनों को जोड़ सकती है। पुराने मतभेद खत्म होंगे।कुंभ राशि का साप्ताहिक लव राशिफल
उपाय: शनिवार को पीपल के पेड़ की परिक्रमा करें और “ॐ नमः शिवाय” मंत्र का 108 बार जप करें।
मीन राशि
यह सप्ताह प्रेम में गहराई, करुणा और समर्पण का है। आपकी भक्ति और भावनाएं पार्टनर को आपके और करीब लाएंगी। कुछ जातक इस समय विवाह का प्रस्ताव रख सकते हैं।मीन राशि का साप्ताहिक लव राशिफल
उपाय: गुरुवार को विष्णु सहस्रनाम का पाठ करें और पीले फूल भगवान विष्णु को अर्पित करें।
अगर आपके मन में कोई सवाल हों, तो उन्हें हम तक जरूर भिजवाएं। हम आपको उनके जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे। हमें उम्मीद है यह स्टोरी आपको अच्छी लगी होगी। इसे लाइक करें और फेसबुक पर शेयर करना न भूलें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों