जैसे-जैसे जून का आखिरी सप्ताह खत्म हो रहा है और जुलाई की शुरुआत हो रही है, वैसे-वैसे ग्रहों की चाल में भी एक नया मोड़ आने वाला है। इस बदलाव का सीधा असर हमारे रिश्तों, खासकर प्रेम संबंधों पर पड़ सकता है।
कुछ राशियों के लिए यह सप्ताह भावनात्मक स्थिरता लेकर आ सकता है, तो कुछ के लिए उलझनों और असमंजस से भरा हो सकता है। कहीं पुराने रिश्तों में ठहराव दिख सकता है, तो कहीं नई शुरुआत की हल्की आहट सुनाई दे सकती है।
इस सप्ताह, कन्या और कुंभ समेत कुछ राशियों की लव लाइफ में ठहराव या दूरी का अनुभव हो सकता है, जबकि कुछ जातकों के लिए यह समय अपने रिश्तों को और मजबूत करने का अवसर साबित हो सकता है।
अगर आप भी जानना चाहते हैं कि आपके प्रेम जीवन पर ग्रहों की इस चाल का क्या असर होगा, तो यह साप्ताहिक प्रेम राशिफल आपके लिए मददगार साबित हो सकता है। आइए जानते हैं जाने-माने एस्ट्रोलॉजर सौरभ त्रिपाठी से कि 30 जून से 06 जुलाई तक सभी राशियों की लव लाइफ कैसी रहने वाली है।
मेष राशि
इस सप्ताह आपका प्रेम जीवन सौम्य और खास रहेगा। सावन का मौसम आपकी लव लाइफ में भी मिठास घोलेगा। आप अपने साथी को सरप्राइज देकर या किसी पूजा-पाठ के आयोजन में साथ समय बिताकर बेहद खास महसूस करा सकते हैं। अविवाहित जातकों को कोई शादी का प्रस्ताव मिल सकता है, खासकर किसी परिवारिक परिचित के माध्यम से। यह सप्ताह भावनाओं को व्यक्त करने का अच्छा समय है। आपके व्यवहार में सच्चाई और रोमांस का मेल देखने को मिलेगा, जिससे रिश्ता और मजबूत होगा।मेष राशि का साप्ताहिक लव राशिफल
उपाय: मंगलवार को शिवलिंग पर सिंदूर मिश्रित जल चढ़ाएं और "ॐ हं हनुमते नमः" मंत्र 108 बार जपें।
वृषभ राशि
इस हफ्ते रिश्तों में स्थिरता, सुरक्षा और अपनापन रहेगा। आपका मृदुल व्यवहार पार्टनर को और करीब लाएगा। आपसी विश्वास और समझ रिश्ते को और मजबूत बनाएंगे। जो लोग सिंगल हैं, उन्हें किसी सहकर्मी या पुराने मित्र से भावनात्मक जुड़ाव का अनुभव हो सकता है। विवाह के इच्छुक जातकों के लिए यह समय अनुकूल है। वैवाहिक जीवन में सामंजस्य और सुकून बना रहेगा। पार्टनर से गहरी बातें और भविष्य की योजनाएं भी साझा हो सकती हैं। वृषभ राशि का साप्ताहिक लव राशिफल
उपाय: शुक्रवार को श्री राधा-कृष्ण के मंदिर में गुलाब अर्पित करें और “ॐ क्लीं कृष्णाय गोविंदाय नमः” मंत्र का जाप करें।
मिथुन राशि
इस सप्ताह प्रेम संबंधों में थोड़ी उलझन या भ्रम की स्थिति रह सकती है। दिल और दिमाग के बीच द्वंद बना रह सकता है, जिससे बातचीत में गलतफहमियां पैदा हो सकती हैं। यदि पहले से कोई रिश्ता है तो पारदर्शिता बनाए रखें और अपनी बातों को स्पष्टता से रखें। सिंगल जातकों के लिए भावनात्मक रूप से आकर्षण हो सकता है लेकिन जल्दबाज़ी में कोई निर्णय ना लें। मिथुन राशि का साप्ताहिक लव राशिफल
उपाय: बुधवार को गौ माता को हरा चारा खिलाएं और “ॐ ऐं बुधाय नमः” का जप करें।
कर्क राशि
आपके रिश्ते में भावनात्मक गहराई देखने को मिलेगी। साथी आपकी भावनाओं को बिना कहे भी समझ सकेगा। साथ में किसी धार्मिक कार्य में हिस्सा लेने या पारिवारिक समारोह में जाने से आपका जुड़ाव और बढ़ेगा। यह सप्ताह विवाहित जातकों के लिए खुशखबरी लेकर आ सकता है। संतान से जुड़ी कोई सुखद सूचना या प्रगति मिल सकती है। कर्क राशि का साप्ताहिक लव राशिफल
उपाय: सोमवार को जल में चंदन और केवड़ा डालकर शिवलिंग पर चढ़ाएं और “ॐ चंद्राय नमः” का जप करें।
सिंह राशि
प्रेम जीवन में उत्साह, ऊर्जा और आकर्षण का संचार रहेगा। पार्टनर के साथ बिताया गया समय आपकी छवि को निखारेगा। अगर आप विवाह की दिशा में सोच रहे हैं, तो यह सप्ताह उस प्रयास को आगे बढ़ाने का अच्छा समय है। सिंगल जातक अपनी पर्सनैलिटी और आत्मविश्वास से दूसरों को प्रभावित करेंगे। किसी खास मुलाकात से रिश्ता आगे बढ़ सकता है। सिंह राशि का साप्ताहिक लव राशिफल
उपाय: रविवार को सूर्य को गुड़ मिश्रित जल अर्पित करें और “ॐ सूर्याय नमः” का जप करें।
कन्या राशि
इस सप्ताह आपके प्रेम जीवन में ठहराव और गंभीरता आ सकती है। कोई पुरानी बात या वैचारिक मतभेद असहजता ला सकता है। लेकिन यह स्थिति अस्थायी है, संवाद और संयम से रिश्ते को सुधार सकते हैं। भावनाओं पर नियंत्रण और प्रतिक्रिया में देरी आपके पक्ष में होगी। कन्या राशि का साप्ताहिक लव राशिफल
उपाय: बुधवार को गणेश जी को दूर्वा चढ़ाएं और “ॐ गं गणपतये नमः” का जाप करें।
तुला राशि
आपके और पार्टनर के बीच भावनात्मक संतुलन गहराएगा। यह समय रिश्ते को आध्यात्मिक ऊंचाई तक ले जा सकता है। एक साथ मेडिटेशन, मंदिर दर्शन या ध्यान जैसी गतिविधिया जुड़ाव को और मजबूत करेंगी। विवाहित जातकों को संतान से जुड़ी कोई शुभ सूचना या गर्व का क्षण मिल सकता है। तुला राशि का साप्ताहिक लव राशिफल
उपाय: शुक्रवार को इत्र और सफेद चंदन राधा रानी को अर्पित करें और “ॐ श्रीं वेंकटेशाय नमः” मंत्र का जप करें।
वृश्चिक राशि
रिश्ते में नयापन महसूस होगा। किसी रोमांटिक गेटवे की योजना या लंबे समय बाद की गई बातचीत रिश्ते को फिर से जीवंत बना सकती है। पुराने मतभेद खत्म होंगे और सिंगल जातकों के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से कोई भावनात्मक रिश्ता पनप सकता है। वृश्चिक राशि का साप्ताहिक लव राशिफल
उपाय: मंगलवार को लाल पुष्प शिवलिंग पर चढ़ाएं और “ॐ अंजनीसुताय नमः” का जाप करें।
धनु राशि
प्रेम जीवन में रोमांच और स्थिरता दोनों रहेंगे। किसी धार्मिक स्थल की यात्रा या साथ में कोई पूजा-पाठ आपको भावनात्मक रूप से जोड़ सकता है। आपसी विश्वास और सहयोग रिश्ते को एक नए स्तर पर ले जाएगा। अविवाहित लोग भी किसी गहरे और समझदार व्यक्ति से जुड़ सकते हैं। धनु राशि का साप्ताहिक लव राशिफल
उपाय: गुरुवार को केले के पेड़ की पूजा करें और “ॐ नमो भगवते वासुदेवाय” मंत्र बोलें।
मकर राशि
इस सप्ताह रिश्तों में सकारात्मक बदलाव आएगा। पुरानी नाराज़गी दूर होगी और एक नई शुरुआत का संकेत मिलेगा। विवाहित जातकों को भविष्य की योजनाओं पर गंभीरता से विचार करने का अवसर मिलेगा। जो अकेले हैं, उनके लिए भी कोई पुराना मित्र भावनात्मक रूप से करीब आ सकता है। मकर राशि का साप्ताहिक लव राशिफल
उपाय: शनिवार को काली उड़द का दान करें और “ॐ शं शनैश्चराय नमः” मंत्र का जाप करें।
कुंभ राशि
सप्ताह की शुरुआत थोड़ी उलझन से हो सकती है। संदेह या भ्रम की स्थिति संबंधों में तनाव ला सकती है, लेकिन सप्ताह के अंत तक संवाद से स्थिति सुधरेगी। सिंगल जातकों के लिए यह समय प्रस्ताव रखने के लिए सही है, खासकर यदि आप किसी को लंबे समय से पसंद करते हैं। कुंभ राशि का साप्तिहाक लव राशिफल
उपाय: शनिवार को पीपल को जल चढ़ाएं और “ॐ नमः शिवाय” का 108 बार जाप करें।
मीन राशि
इस सप्ताह प्रेम जीवन में मानसिक और आध्यात्मिक जुड़ाव प्रमुख रहेगा। आपके रिश्ते को परिवार की स्वीकृति या सामाजिक मान्यता मिल सकती है। यह समय विवाह या सगाई जैसे महत्वपूर्ण फैसलों के लिए भी उपयुक्त हो सकता है। साथी के साथ भावनात्मक बातचीत रिश्ते को और गहरा करेगी। मीन राशि का साप्ताहिक लव राशिफल
उपाय: गुरुवार को विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें और पीले फूल भगवान विष्णु को अर्पित करें।
हमें उम्मीद है कि आपको अपनी राशि के बारे में यह जानकारी जानकर थोड़ा सुकून मिला होगा। अपने रिश्तों को बेहतर बनाने के लिए पंडित जी के उपाय जरूर करके देखें।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा, तो इसे लाइक करें और फेसबुक पर शेयर करना न भूलें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुडे़ रहें हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों