Vijaya Ekadashi Upay 2025: विजया एकादशी के दिन करें ये उपाय, हर कार्य में मिल सकती है सफलता

विजया एकादशी के दिन जहां एक ओर भगवान श्री हरि नारायण की पूजा कर व्रत रखना उनकी कृपा का भागी बनाता है तो वहीं, दूसरी ओर इस दिन कुछ सरल ज्योतिष उपाय करने से कई लाभ प्राप्त किये जा सकते हैं।
vijaya ekadashi 2025 upay

फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी विजया एकादशी कहलाती है। इस दिन भगवान विष्णु की आराधना करने से जीवन के हर कार्य और हर परिस्थिति में विजय प्राप्त होती है। ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि विजया एकादशी के दिन जहां एक ओर भगवान श्री हरि नारायण की पूजा कर व्रत रखना उनकी कृपा का भागी बनाता है तो वहीं, दूसरी ओर इस दिन कुछ सरल ज्योतिष उपाय करने से कई लाभ प्राप्त किये जा सकते हैं।

विजया एकादशी के उपाय

अगर आप अपनी ज़िंदगी से नकारात्मकता दूर करके खुशियां लाना चाहते हैं, तो आज विजया एकादशी के दिन गाय के दूध में थोड़ा सा केसर डालकर भगवान विष्णु को भोग अर्पित करें।

vijaya ekadashi 2025 pr kare ye jyotish upay

अगर आप अपने करियर में सफलता चाहते हैं, तो विजया एकादशी के दिन घी का दीपक बनाकर तुलसी के पौधे के नीचे रखें और शाम को उसे जलाएं। आप यह हर दिन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:Vijaya Ekadashi 2025: विजया एकादशी के दिन क्या दान करने से बचना चाहिए?

अगर आप चाहते हैं कि आपके घर को कभी किसी की बुरी नजर न लगे, तो विजया एकादशी के दिन गोबर के बने उपले या कंडे पर 11 कपूर जलाकर पूरे घर में उसकी धुंआ दिखाएं। इससे नकारात्मक ऊर्जा भी दूर होगी।

अगर आप शत्रुओं से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो विजया एकादशी के दिन सफेद सूत का धागा लें और पीपल के पेड़ के 11 बार चारों ओर परिक्रमा करते हुए, वह धागा पेड़ पर लपेट दें। इससे आपका शत्रु आप पर हावी नहीं होगा।

vijaya ekadashi 2025 pr kare ye upay

अगर आप कर्ज से परेशान हैं, तो विजया एकादशी के दिन पीपल के पेड़ के नीचे तेल का दीपक जलाकर 'ऊँ नमो नारायणाय नमः' मंत्र 11 बार जाप करें। इससे आपको कर्ज के बोझ से छुटकारा मिल जाएगा।

अगर आप अपने दांपत्य जीवन में खुशहाली और समरसता चाहते हैं, तो विजया एकादशी के दिन दूध और चावल की खीर बनाकर उसमें तुलसी की पत्तियां डालें। फिर, भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी को भोग अर्पित करें।

यह भी पढ़ें:Vijaya Ekadashi 2025 Daan: विजया एकादशी के दिन जरूर करें इन 3 चीजों का दान, सौभाग्य में हो सकती है वृद्धि

अगर आप अपनी किसी इच्छा की पूर्ति चाहते हैं, तो विजया एकादशी के दिन सफेद धागे में पीले फूलों की माला पिरोकर भगवान विष्णु को अर्पित करें। ऐसा करने से आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाएंगी।

vijaya ekadashi 2025 ke jyotish upay

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP