वास्‍तु टिप्‍स: नकारात्मक ऊर्जा दूर करने के लिए नींबू के 10 रामबाण उपाय

नींबू से नकारात्मक ऊर्जा दूर करने के 10 रामबाण वास्‍तु उपाय जानें। पंडित मनीष शर्मा से जानिए कैसे नींबू आपके घर और आस-पास का वातावरण शुद्ध और सकारात्मक बना सकता है।
lemon astrology tips

कई बार हमें पता भी नहीं चलता है और सब कुछ ठीक होने के बावजूद अचानक ही हमारे साथ कुछ गलत होने लगता है। ऐसा नकारात्‍मक ऊर्जा के कारण होता है और इस ऊर्जा को हम कभी भी साधारण आंखों से देख नहीं सकते हैं केवल महसूस कर सकते हैं। ऐसे में इससे मुक्ति पाना बहुत ही कठिन होता है, मगर ज्‍योतिष शास्‍त्र में इसके कुछ आसान उपाय बताए गए हैं। इस बारे में हमारी बात पंडित मनीष शर्मा से हुई है। वह कहते हैं, "नींबू बहुत ही शक्तिशाली फल होता है। इसकी गंध ही नकारात्‍मक ऊर्जा को नष्‍ट करने के लिए काफी है। वास्‍तु में इसके बहुत सारे उपाय हैं, जो आपको अलग-अलग फायदा पहुंचा सकते हैं।" नींबू के कुछ रामबाण उपाय हमें पंडित जी बता रहे हैं।

1-पानी के गिलास में नींबू डालकर रखने से क्‍या होता है?

एक गिलास में पानी भरें और उसमें नींबू डाल दें। इसे घर के मुख्‍य द्वार में रख दें। यदि आपके घर में कोई नकारात्‍मक ऊर्जा होगी तो नींबू पानी में डूब जाएगा। अगर नींबू पानी में तैरेगा तो समझ लें घर से सारी नकारात्‍मकता दूर हो जाएगी।

2-हनुमान जी के चरणों में नींबू अर्पित करने से क्‍या होता है?

अगर करियर में सफलता चाहिए और बहुत मेहनत करने के बाद भी आपको वो परिणाम नहीं मिल रहे, जिसकी आपको चाहत है, तो शनिवार के दिन नींबू को काटकर उसमे 7 लौंग गाड़कर हनुमान जी के चरणों में अर्पित करें। इससे निश्चित ही आपको सफलता मिल जाएगी।

3-तकिया के नीचें नींबू रखकर सोने से क्‍या होता है?

अगर आपको रात में सोते वक्‍त बुरे सपने आते हैं, तो तकिया के नीचे नींबू रखकर कर सो जाएं। ऐसा करने से आपको बुरे सपने आना बंद हो जाएंगे।

spiritual use of lemon

4- बाथरूम में नींबू का छिलका रखने से क्‍या होता है?

घर के बाथरूम में नींबू के छिलकों को एक कांच की कटोरी में भरकर रखें। बाथरूम में सबसे ज्‍यादा नकारात्‍मक ऊर्जा का वास होता है, जिससे पूरे घर में वो फैलने लगती है। नींबू की डॉमीनेटिंग सुगंध से नकारात्‍मक ऊर्जा कम हो जाती है।

5- घर में नींबू का पेड़ लगाने से क्‍या होता है?

घर की पूर्व दिशा में आप नींबू का पेड़ लगा सकती हैं। पूर्व दिशा का स्‍वामी सूर्य होता है और इस दिशा में अगर आप नींबू का पेड़ लगाती हैं, तो पिता और गुरु से आपके संबंध अच्‍छे रहेंगे।

6- शिवलिंग पर नींबू चढ़ाने से क्या होता है?

शिवलिंग पर नींबू चढ़ाने से आपके विरोधी शांत हो जाते हैं। आपका यदि किसी से कोई विवाद चल रहा होता है, तो वह भी खत्‍म हो जाता है।

7- नींबू के पानी से नहाने से क्‍या होता है?

नींबू ग्रह का संबंध शुक्र ग्रह से होता है। शुक्र ग्रह महिलाओं के लिए विशेष होता है । रोज नींबू के पानी से नहाने से आपकी सुंदरता बढ़ती है।

8- नींबू को काले कपड़े में बांधकर रखने से क्‍या होता है?

यदि आप बहुत समय से आर्थिक समस्‍याओं से जूझ रही हैं, तो आपको एक नींबू को काले कपड़े में बांधकर अपनी तिजोरी के अंदर रख देना चाहिए। ऐसा करने से जो भी नकारात्‍मक ऊर्जा है वह नष्‍ट हो जाती है और आपको धन लाभ भी होता है।

9- जमीन में नींबू गाड़ने से क्‍या होता है?

अगर आप शनि देव को प्रसन्‍न करना चाहती हैं, तो शनिवार के दिन घर की पश्चिम दिशा में नींबू गाड़ दें। ऐसा करने से शनि का प्रकोप आपके ऊपर से कम हो जाएगा।

lemon vastu remedies

10-एक कटोरे में 9 नींबू रखने से क्‍या होता है ?

आपको कोई परेशान कर रहा है या आपके मार्ग में बाधा बन रहा है, तो आपको अपने घर में या कार्यस्‍थल पर एक कटोरे में 9 नींबू रखने चाहिए। यह सौभाग्‍य लाता है और सफलता के रास्‍ते में आने वाली सभी बाधाओं को दूर करता है।

नोट- ऊपर बताएं गए नींबू के सभ उपाय केवल ज्‍योतिष विद्या के आधार पर ही आपको लाभ पहुंचा सकते हैं इनका वैज्ञानिक आधार पर कोई भी लाभ नहीं है।

खुद पर विश्‍वास रखें और पंडित जी द्वारा बताए गए इन उपायों को अपनाएं। इससे आपको लाभ मिलेगा और लाभ की दिशा भी नजर आएगी। इस लेख को लाइक और शेयर करें। इसी तरह और भी लेख पढ़ने के लिए हरजिंदगी से जुड़े रहें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP